शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

ज्योतिषी जीवन नष्ट कर सकते हैं आपका सावधान

www.acharyarajesh.inज्योतिष कितना सही कितना गलत क्या है शुभ क्या है शुभ क्या है नसीब तकदीर किस्मत जानने के लिए यह पोस्ट अंत तक पढ़े

मित्रों। मैं स्पष्ट कर दूं कि अपने नौसिखिए काल में मैं भी ऐसा ही रहा हूं। इसलिए लेख के दौरान जो व्‍यंग्‍य बाण आएंगे उन्‍हें मेरे ऊपर ही चला हुआ समझा जाए। वर्तमान में ज्योतिष विद्या विवादों के घेरे में है और इसका कारण मेरे जैसे ज्योतिषशास्त्री हैं, जो लोगों का मनगढ़ंत भविष्य बता रहे हैं या लोगों को ग्रह-नक्षत्र से डरा रहे हैं। डरपोक लोगों के बारे में क्या कहें, वे तो किसी भी चीज से डर जाएंगे।
 ज्योतिष के त्रिस्कंध हैं यानी इसके 3 प्रमुख स्तंभ हैं- गणित (होरा), संहिता और फलित। कुछ लोग सिद्धांत, संहिता और होरा बताते हैं। एक जमाना था जबकि सारा रेखागणित, बीजगणित, खगोल विज्ञान सब ज्योतिष की ही शाखाएं था, लेकिन अब यह विज्ञान फलित ज्योतिषियों के कारण अज्ञान में बदल गया है।
बहुत से लोगों के मन में आजकल ज्योतिष विद्या को लेकर संदेह और अविश्वास की भावना है जिसका कारण वर्तमान में प्रचलित ज्योतिष और इसको लेकर किया जा रहा व्यापार से है। टीवी चैनलों में ज्योतिष शास्त्री ज्योतिष के संबंध में न मालूम क्या-क्या बातें करके समाज में भय और भ्रम उत्पन्न कर रहे हैं।ज्योतिष को वेदों का नेत्र कहा गया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि कौन-सा ज्योतिष?       वेदों में जिस ज्योतिष विज्ञान की चर्चा की गई वह ज्योतिष या आजकल जो प्रचलित है वह ज्योतिष? ऋग्वेद में ज्योतिष से संबंधित 30 श्लोक हैं, यजुर्वेद में 44 तथा अथर्ववेद में 162 श्लोक हैं। वेदों के उक्त श्लोकों पर आधारित आज का ज्योतिष पूर्णत: बदलकर भटक गया है। भविष्य बताने वाली विद्या को फलित ज्योतिष कहा जाता है जिसका वेदों से कोई संबंध नहीं है। ज्योतिष को 6 वेदांगों में शामिल किया गया है। ये 6 वेदांग हैं- 1. शिक्षा, 2. कल्प, 3. व्याकरण, 4. निरुक्त, 5. छंद और 6. ज्योतिष।वेदों में ज्योतिष तो है, परंतु वह फलित ज्योतिष कदापि नहीं है। फलित ज्योतिष में यह माना जाता है कि या तो जीवों को कर्म करने की स्वतंत्रता है ही नहीं, अगर है भी तो वह ग्रह-नक्षत्रों के प्रभावों से कम है अर्थात आपका भाग्य-निर्माता शनि ग्रह या मंगल ग्रह है। यह धारणा धर्म विरुद्ध है। रावण ने जिस शनि को जेल में डाल रखा था, वह कोई ग्रह नहीं था। जिस राहु ने हनुमानजी का रास्ता रोका था, वह भी कोई ग्रह नहीं था। वे सभी इस धरती पर निवास करने वाले देव और दानव थे।
 
हिन्दू धर्म कर्मप्रधान धर्म है, भाग्य प्रधान नहीं। वेद, उपनिषद और गीता कर्म की शिक्षा देते हैं। सूर्य को इस जगत की आत्मा कहा गया है। एक समय था जबकि ध्यान और मोक्ष की प्राप्ति के लिए ज्योतिष का भी सहारा लिया जाता था लेकिन अब नहीं। प्राचीनकाल में ज्योतिष विद्या का उपयोग उचित जगह पर करने के लिए घर, आश्रम, मंदिर, मठ या गुरुकुल बनाने के लिए ज्योतिष विद्या की सहायता ली जाती थी।र्तमान में प्रचलित ज्योतिष विद्या एक ऐसी विद्या है, जो आपको धर्म और ईश्वर से दूर करके ग्रहों को पूजने की शिक्षा देती है, जो कि गलत है। यह विद्या आपको शनि, राहु, केतु और मंगल से डराने वाली विद्या है और यही कारण है कि वर्तमान में शनि के मंदिर बहुत बन गए हैं। लोग कालसर्प दोष, ग्रह दोष और पितृ दोष से परेशान होकर घाट-घाट के चक्कर काट रहे हैंनिश्‍चित ही देवता और ग्रह दोनों अलग-अलग हैं। जो देवता जिस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है या जिस देवता का चरित्र जिस ग्रह के समान है या यह कहें कि ग्रहों की प्रकृति को दर्शाने के लिए उसकी प्रकृति अनुसार ग्रहों के नाम उक्त देवताओं पर रखें गए, जो उस प्रकृति के हैं।हमारा सूर्य भी एक नक्षत्र है। ये नक्षत्र कोई चेतन प्राणी नहीं हैं, जो किसी व्यक्ति विशेष पर प्रसन्न या क्रोधित होते हैं। हमारी धरती पर सूर्य का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है, उसके बाद चन्द्रमा का प्रभाव माना गया है। उसी तरह क्रमश: मंगल, गुरु, बुद्ध और शनि का भी प्रभाव पड़ता है। ग्रहों का प्रभाव संपूर्ण धरती पर पड़ता है, किसी एक मानव पर नहीं। धरती के जिस भी क्षेत्र विशेष में जिस भी ग्रह विशेष का प्रभाव पड़ता है, उस क्षेत्र विशेष में-सा भी ग्रह न तो खराब होता है और न अच्छा। ग्रहों का धरती पर प्रभाव पड़ता है लेकिन उस प्रभाव को कुछ लोग हजम कर जाते हैं और कुछ नहीं। प्रकृति की प्रत्येक वस्तु का प्रभाव अन्य सभी जड़ वस्तुओं पर पड़ता है। मित्रों एक सामान्‍य इंसान और ज्‍योतिषी में कई मूलभूत अंतर होते हैं। हालांकि मैं खुद अभी विद्यार्थी हूं सो पक्‍का नहीं कह सकता कि जितने अंतर मुझे पता है उतने ही अंतर होते हैं या उससे अधिक, लेकिन जो जानता हूं वह बता देता हूं।
इसमें पहला तो है विषय का पुख्‍ता ज्ञान – एक नैसर्गिक ज्‍योतिषी जब ग्रहों, राशियों, भावों, इनके संबंधों और इनके जातक की जिंदगी के प्रभाव के बारे में पढ़ता है तो वह स्‍पष्‍ट रूप से इन्‍हें अलग-अलग समझ पाता है कि इनके जातक की जीवन और आपस में क्‍या संबंध हैं और परिणाम कैसे आ रहे हैं।
शुरूआती दौर में कुंडलियों का विश्‍लेषण उपलब्‍ध किताबी या श्रव्‍य ज्ञान को और धार देता है। बाद में हर ज्‍योतिषी अपने स्‍तर पर पुख्‍ता नियम बना लेता है। बाद में यही नियम फलादेश करने में उसकी सहायता करते हैं।
जो लोग पैदाइशी या ईश्‍वरीय कृपा के साथ ज्‍योतिषी नहीं होते हैं उन्‍हें ग्रहों, राशियों और भावों का चक्‍कर उलझन में डाल देता है। मैंने ऐसे सैकड़ों उदाहरण देखे हैं।
दूसरा है ईश्‍वर प्रदत्त अंतर्ज्ञान – यह किसी भी ज्‍योतिषी के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण बिन्‍दू है। एक ज्‍योतिषी केवल अपने चेतन मस्तिष्‍क की गणनाओं से फलादेश नहीं कर सकता। इसके दो कारण है।
पहला गणनाओं का विशाल होना और दूसरा देश-काल और परिस्थितियों के लगातार बदलते रहने से इंटरप्रटेशन में बदलाव आना। इसके चलते ज्‍योतिषी केवल फौरी गणनाओं के भरोसे ही फलादेश नहीं कर पाता है। यहां अंतर्ज्ञान ज्‍योतिषी की मदद करता है। कई लोग अनुमान, कल्‍पना और अंतर्ज्ञान में भेद नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में वे ऊट-पटांग फलादेश करते जाते हैं। बाद में पता चलता है कि कोई भी फलादेश सटीक नहीं पड़ रहा है। ऐसे कुछ नौसिखिए ज्‍योतिषी ज्‍योतिष की पुस्‍तकों तो कुछ अपने गुरुओं को गालियां निकालकर बरी हो जाते हैं।
तीसरा है अनुभव – जैसा कि मैं ऊपर स्‍पष्‍ट कर चुका हूं कि ज्‍योतिष में इंटरप्रटेशन का बहुत महत्‍व है। ऐसे में काउंसलिंग के दौरान ज्‍योतिषी का अनुभव बहुत मायने रखता है। मेरा मानना है कि आधुनिक ज्‍योतिषियों को वर्तमान में उपलब्‍ध अधिकांश प्रचलित ज्ञान के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
अब संचार माध्‍यमों से यह सहज सुलभ भी है और भारत जैसे स्‍वतंत्र राष्‍ट्र में हर तरह की पुस्‍तक हर जगह उपलब्‍ध है। ऐसे में अपने ज्ञान के दायरे को बढ़ाते जाने से ज्‍योतिषी की धार भी मजबूत होती जाएगी। इसके बावजूद भी जीवन जीने से आ रहा अनुभव भी मायने रखता है।
जिस ज्‍योतिषी की शादी नहीं हुई है वह किसी जातक के विवाह संबंध में आधारित प्रश्‍नों के किताबों में लिखे जवाब तो दे देगा, लेकिन उसका इंटरप्रटेशन इतना कमजोर होगा कि जातक तक सही संदेश पहुंचना संदेह के दायरे में ही रहेगा।
चौथा है खुद ज्‍योतिषी के योग – इस बारे में केएस कृष्‍णामूर्ति ने लिखा है कि ज्‍योतिषी दो तरह के होते हैं। एक गणित में होशियार तो दूसरे फलादेश में होशियार। भले ही गणित में होशियार ज्‍योतिषी को अधिक ज्ञान हो, लेकिन प्रसिद्धि फलादेश करने वाले ज्‍योतिषी को ही मिलेगी।
ऐसे में किसी ज्‍योतिषी की कुंडली में यह भी देखने की जरूरत है कि उसके भाग्‍य में प्रसिद्ध होना लिखा है कि नहीं। अगर प्रसिद्धि नहीं लिखी है तो लाख बेहतर फलादेश करने के बाद भी दुनिया उसे जानेगी नहीं।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

Angarak Yog: राहु के साथ मंगल वृषभ राशि में बना रहे हैं खतरनाक

www.acharyarajesh.in
मित्रों ज्योतिष में जहां हर ग्रह का अपना खास स्थान और  स्थिति हैं। वहीं इनमें देवसेनापति मंगल की एक विशेष स्थिति मानी गई है। मंगल पराक्रमकारी ग्रह होने के चलते कई मायनों में विशेष और सबसे शक्तिशाली भी माना गया है। ऐसे में शुक्र के अपने मित्र शनि के स्वामित्व वाली कुंभ राशि में प्रवेश के ठीक अगले दिन यानिआज  22 फरवरी 2021 को देवसेनापति मंगल शुक्र के स्वामित्व वाली राशि वृषभ में गोचर किया हैं।इस ककराशि में पहले से ही राहु (Rahu) मौजूद है और जब मंगल और राहु मिलेंगे तो अंगारक योग (Angarak Yog) बनाएंगे. इस योग को अच्छा नहीं माना जाता है.

कई जानकारों के अनुसार मंगल और राहु की युति कई मामलों में शुभ नहीं मानी भी जाती, ऐसे में मंगल का ये गोचर कुछ भयानक परिणाम भी ला सकता है। ऐसे में जहां कुछ लोगों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। वहीं कुछ को इसका लाभ भी होता हुआ दिख रहा है।

बन रहा है अंगारक योग

अंगारक योग का निर्माण तब होता है जब राहु और मंगल ग्रह एक साथ आ जाते हैं। 22 फरवरी से यही यानि अंगारक योग की स्थिति बनने जा रही है, वृषभ राशि में इस योग के निर्माण से देश दुनिया पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र में अंगारक योग को लड़ाई झगड़े, विवाद, आक्रमक, हिंसक स्थितियों का कारक माना गया है।महामारी फैलने का डर रहेगा

दरअसल ज्योतिष शास्त्र में गोचर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि सभी नवग्रह या नौ ग्रह हमारे आपके जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। चंद्रमा, सूर्य, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, और केतु कुछ ऐसे प्रमुख ग्रह हैं जिन्हें ज्योतिष की दुनिया में काफी गंभीरता से लिया जाता है। ऐसे में यह बात तो साफ है कि इन ग्रहों के गोचर या राशि परिवर्तन से हमारे जीवन पर असर अवश्य ही पड़ता है।

ज्ञात हो कि हमारे जीवन में ग्रहों की यह चाल कुछ बड़े तो कभी कुछ छोटे बदलाव लेकर आने वाली साबित होती है। इसके अलावा यह सभी ग्रह हमारे जीवन के विभिन्न पहलुओं को नियंत्रित करने की भी क्षमता रखते हैं। लेकिन यह भी गोर करने वाली वात है आपकी जन्म कुंडली में ग्रहों नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार ही गोचर फल करता है । मित्रों सब से पहले इस युति को घ्यान से समझ ले मंगल शक्ति का दाता है,और राहु असीमितिता का कारक है,मंगल की गिनती की जा सकती है लेकिन राहु की गिनती नही की जा सकती है।राहु अनन्त आकाश की ऊंचाई में ले जाने वाला है और मंगल केवल तकनीक के लिये माना जाता है,हिम्मत को देता है,कन्ट्रोल पावर के लिये जाना जाता है।


्गर मंगल को राहु के साथ इन्सानी शरीर में माना जाये तो खून के अन्दर इन्फ़ेक्सन की बीमारी से जोडा जा सकता है,ब्लड प्रेसर से जोडा जा सकता है,परिवार में लेकर चला जाये तो पिता के परिवार से माना जा सकता है,और पैतृक परिवार में पूर्वजों के जमाने की किसी चली आ रही दुश्मनी से माना जा सकता है। समाज में लेकर चला जाये तो गुस्से में गाली गलौज के माना जा सकता है,लोगों के अन्दर भरे हुये फ़ितूर के लिये माना जा सकता है। अगर बुध साथ है तो अनन्त आकाश के अन्दर चढती हुयी तकनीक के लिये माना जा सकता है। गणना के लिये उत्तम माना जा सकता है। गुरु के द्वारा कार्य रूप में देखा जाने वाला मंगल राहु के साथ होने पर सैटेलाइट के क्षेत्र में कोई नया विकास भी सामने करता है,मंगल के द्वारा राहु के साथ होने पर और बुध के साथ देने पर कानून के क्षेत्र में भ्रष्टाचार फ़ैलाने वाले साफ़ हो जाते है,उनके ऊपर भी कानून का शिकंजा कसा जाने लगता है,बडी कार्यवाहियों के द्वारा उनकी सम्पत्ति और मान सम्मान का सफ़ाया किया जाना सामने आने लगता है,जो लोग डाक्टरी दवाइयों के क्षेत्र में है उनके लिये कोई नई दवाई ईजाद की जानी मानी जाती है,जो ब्लडप्रेसर के मामले में अपनी ही जान पहिचान रखती हो। धर्म स्थानों पर बुध के साथ आजाने से मंगल के द्वारा कोई रचनात्मक कार्यवाही की जाती है,इसके अन्दर आग लगना विस्फ़ोट होना और तमाशाइयों की जान की आफ़त आना भी माना जाता है। वैसे राहु के साथ मंगल का होना अनुसूचित जातियों के साथ होने वाले व्यवहार से मारकाट और बडी हडताल के रूप में भी माना जाता है। सिख सम्प्रदाय के साथ कोई कानूनी विकार पैदा होने के बाद अक्समात ही कोई बडी घटना जन्म ले लेती है। दक्षिण दिशा में कोई बडी विमान दुर्घटना मिलती है,जो आग लगने और बाहरी निवासियों को भी आहत करती है,आदि बाते मंगल के साथ राहु के जाने से मिलती है। मित्रों जहां मैं फिर से आपसे कहना चाहूंगा कि उन ज्योतिषियों से बचें जो एक ग्रह गोचर में जब चेंज हो जाता है तो वह आपको राशिफल बताना शुरू कर देते हैं यह बिल्कुल की ज्योतिष नियम के खिलाफ है आपकी कुंडली के हिसाब से और गोचर के मिलान से ही भविष्य बताया जा सकता है हां देश दुनिया के हालात के बारे में जरूर बताया जा सकता है आज मेरे मित्रों इसी तरह अपना प्यार बनाए रखे आचार्य राजेश www.acharyarajesh.in 7597728725

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

जन्म कुंडली में धन आने का योग

www.acharyarajesh.in
आज के समय में पैसा ही सबकुछ माना जाने लगा है। अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए पैसा होना बहुत जरूरी है। लेकिन कई लोग जीवनभर मेहनत करने के बाद भी पर्याप्त धन एकत्रित नहीं कर पाते हैं। आज के विश्व में धनवान की ही पूजा होती है। जिस मनुष्य के पास धन नहीं होता, वह कितना ही विद्वान हो, कितना ही चतुर हो, उसे महत्ता नहीं मिलती। इस प्रकार ऐसे बहुत से व्यक्ति मिलते हैं, जो सर्वगुण सम्पन्न हैं, परन्तु धन के बिना समाज में उनका कोई सम्मान नहीं है। मित्रों हरेक आदमी को धन की आवश्यकता गौढ रूप से जरूरी है। जैसे शरीर की पालना,परिवार का पोषण अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की आवश्यक्ता,शिक्षा व्यवसाय और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में धन की आवश्यकता होती है। अक्सर लोग अपने जीवन में धन की प्राप्ति के लिये कई उपाय करते है अपने अपने ज्ञान के अनुसार कार्य करते है,कोई धन से धन कमाता है कोई अपने को प्रदर्शित करके धन कमाता है,कोई अपनी अपनी भावना को प्रदर्शित करने के बाद धन को कमाता है,कोई अपनी शिक्षा को प्रदर्शित करने के बाद धन कमाता है कोई कर्जा दुश्मनी और बीमारी वाले कारणों से धन को कमाता है,कोई साझेदारी और विवाह आदि से धन कमाता है,कोई रिस्क लेकर अपमानित होकर जालसाजी करने के बाद धन कमाता है,कोई धर्म और भाग्य से अपने पैतृक कारणों से धन कमाने की चेष्टा करता है,कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने के बाद धन कमाता है,कोई मित्रों के सहयोग से कमन्यूकेशन वाले साधनों से और लाभ करवाने के द्वारा धन को कमाता है कोई अपने अनुसार यात्रा वाले साधन बनाकर बडी बडी संस्थायें बनाकर चैरिटीबल ट्रस्ट बनाकर धन कमाने की कोशिश करता है। जीवन में धन कमाने के लिये करोडों प्रकार के साधन धन कमाने के लिये प्रयोग में लाये जाते है। धन कमाने और धन के गंवाने के दो अलग अलग रूप जातक की कुंडली से देखे जाते है। कब धन आयेगा और कब धन जायेगा,धन आयेगा किस मद से और जायेगा किस कारण से दोनो की समानता को देखना भी जरूरी होता है। जो धन इकट्ठा हो जाता है वह धन भी भौतिक रूप में देखा जाता है,जो धन लगातार चलता रहता है वह भी धन चलायमान धन के रूप में देखा जाता है,जो अधिक धन कमाकर और धन को धन कमाने के साधनों में लगाकर और अधिक धन कमाने के लिये अपनी बुद्धि को प्रयोग में लाता है वही बडा धनी और समझदार कहलाता है। इसके बाद वे धन कमाने वाले लोग भी धन कमाने वाले माने जाते है जो कमाते तो है लाखों करोडों लेकिन उनके पास भोजन भी खाने को नही मिलता है,कई लोग धन को जीवन भर नही कमाते लेकिन बडे मौज से सारा जीवन ऐशो आराम से निकालते है। कई लोग कमाते भी खूब है और उनके पास अंत में धन बिलकुल नही होता है,कोई जीवन की शुरुआत में धन को कमा लेता है कोई जीवन की बीच की आयु में धन को कमाता है और कोई जीवन के अन्तिम समय में कमाना शुरु करता है। धन को ही लक्ष्मी के रूप में जाना जाता है और लोग इसे लक्ष्मी की कृपा के रूप से मानते है।
धन कमाने के लिये जातक की कुंडली में तीन कारण देखने जरूरी होते है,पहला कारण गुरु के रूप में देखा जाता है जो जातक की बुद्धि और ज्ञान के बारे में बताता है कि जातक का स्वभाव जीवन में किस प्रकार से अपने को संसार में प्रदर्शित करने लिये सामने आयेगा,वह लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेगा,और व्यवहार के अन्दर वह कैसे लोगों से अपना सम्बन्ध स्थापित करेगा,उसे कैसे वातावरण में रहना होगा,उसके साथ कैसे साधन होंगे और किन साधनों को अपने जीवन में मुख्य रूप से मानेगा। गुरु के बाद कुंडली में धन के लिये साधनों के रूप में शुक्र को देखना जरूरी होता है,जातक को धन कमाने के लिये प्रयोग किये साधनों में कौन सा साधन अधिक उत्तम रहेगा,वह जिस धन को साधनों को चलाने के लिये प्रयोग में लायेगा वे उस धन से चल पायेंगे या नही,धन जो साधनों के रूप में प्रयोग में लाया जायेगा उसकी कीमत जातक के जीवन में कैसा व्यवहार करेगी,जातक जो धन कमाने के लिये धन का प्रयोग करेगा वह आगे के साधनों में उसी धन से धन कमाने के लिये कितना बचत करेगा,या धन को कमाने के चक्कर में इतने साधन बना लेगा कि उसके पास का धन बिलकुल नही बचेगा और वह कर्जा लेकर धन को साधनों में लायेगा,वह कैसे लोगों से धन कमाने के लिये अपनी सहायता को देगा या सहायता को लेने की कोशिश करेगा। तीसरा कारण धन कमाने के लिये साधनों के रूप में देखा जाता है,साधन हमेशा केतु के रूप में देखे जाते है और साधन के कारक केतु के सामने राहु के बिना साधनों की पूर्णता भी नही मिलती है,केतु जितना बली होगा उतना ही बली राहु होगा,केतु जितना खाने की कोशिश करेगा राहु उतना ही शक्ति के रूप में केतु को खिलायेगा,केतु की भूख मिटाने के लिये राहु धन को भी खाकर साधन रूपी केतु को चलाने के लिये अपने प्रयास को सामने करेगा,वह अपने प्रयास से प्रदर्शन करने की कला के रूप में शरीर को भी खाने की कोशिश करेगा,वह माता मन मकान और जानकार लोगों को भी अपनी भूख का आहार बनाकर केतु रूपी साधन को अपना बल देगा,वह शिक्षा की शक्ति को खाकर भी अपने बल को दे सकता है,वह कर्जा करवाकर बीमारी पालकर दुश्मनी पालकर भी केतु को बलवान करेगा,जीवन साथी और साझेदार को भी खाकर अपने बल को केतु को देने की कोशिश करेगा,वह जातक को अपमान में डालकर जातक को मौत देकर या मौत जैसे कारण पैदा करने के बाद अथवा भयंकर रिस्क देकर भी केतु को बलवान करने की कोशिश करेगा,धर्म भाग्य का बल लेकर या धर्म भाग्य से कमाकर भी केतु को बलवान करने की कोशिश करेगा,इस तरीके से इन तीन कारणों को कुंडली में देखकर जातक के धन कमाने के साधनों को देखा जाता है।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

जन्म कुंडली में संतान सुख

www.acharyarajesh.in
Q
जन्म कुंडली में संतान सुख
किस मनुष्य की कैसी सन्तान होती इस्का पता भी लगाया जा सकता है। जन्म कुण्डली में चलित नवमांश कारकांश के द्वारा जन्म योग है या नही इसका पता लगाना तो असंभव नही है तो कठिन अवश्य है।

सन्तान सुख का विचार करने के लिये त्रिकोण यानी पहले पांचवे और नवे भाव तथा दूसरे ग्यारहवे भाव से सन्तान सम्बन्धी विचार करना चाहिये।
पहले भाव यानी शरीर के भाव से जो शरीर के बारे में नये जन्म का विचार देता है से सन्तान के प्रति जानने के महत्वपूर्ण भाव के रूप में जाना जाता है। इसके अन्दर सबसे पहले पति और पत्नी जातक के शरीर के बारे में परीक्षा करनी चाहिये। स्त्री के शरीर से में प्रजनन क्षमता है कि नही और पुरुष के अन्दर प्रजनन के लिये कारक वीर्य की बलवता है कि नही इस बारे में पहले विचार किया जाना उत्तम रहता है। इसके बाद दूसरे भाव से यह भी जानना आवश्यक है कि शरीर से उत्पन्न कुटुंब की बढोत्तरी है कि नही,कहीं ऐसा तो नही कि मारक ग्रह दूसरे स्थान में हो और संतान के पैदा होते ही वह ग्रह संतान को समाप्त कर दे। अगर मारक ग्रह है तो उसका इलाज भी करना जरूरी है। इसके बाद पंचम भास सन्तान सुख का विचार किया जाता है,पंचम स्थान से पांचवे स्थान यानी नवें स्थान और आखिर में ग्यारहवां स्थान यानी लाभ स्थान पांचवे स्थान से सामने बैठे हुये ग्रह भी देखने जरूरी होते है और अपना असर पूरा संतान के मामले में देते है।
 इन पांचों स्थान पर गुरु की द्रिष्टि युति और अन्य प्रकार की गुरु वाली बाते याद रखनी चाहिये,इसके बाद सप्तमांश नवमांश कारकांश यह कुंडली में जन्म के इन पांचों स्थानों के स्वामी की क्या पोजीसन है उसका भी ध्यान होने के बाद सन्तान सम्बन्धी जातक को योग्य मार्गदर्शन करना चाहिये।
सूर्य मंगल गुरु पुत्र संतान के कारक होते है,चन्द्रमा स्त्री ग्रह है और बुध शुक्र शनि कुंडली में बलवान होने पर पुत्र या पुत्री का सुख प्रदान करते है,सूर्य की सिंह राशि बहुत कम सन्तान देने वाली है,और अगर सूर्य ग्यारहवें भाव में बैठ कर पंचम को देखता है तो एक पुत्र से अधिक का योग नही बन पाता है,कभी कभी इस सूर्य के कारण वंश वृद्धि में बाधा भी मिलती है। लेकिन सूर्य कम से कम एक पुत्र तो देगा ही। यदि चन्द्रमा की राशि कर्क किसी प्रकार से योगकारक बन रही है और माता के कारक चन्द्रमा का प्रभाव जीवन में अधिक है या राहु के द्वारा चन्द्रमा और शुक्र को देखा जा रहा है तो भावना के अनुसार चन्द्रमा का भय यानी राहु और चन्द्रमा मिलकर सास का रूप देते है और पत्नी भय से केवल सास के अलावा और किसी के बारे में सोच भी नही पाती है तो कन्या सन्तान का होना आवश्यक हो जाता है और तीन कन्या तक की मान्यता मानी जाती है। एक कहावत "चन्द्र कन्या प्रजावान" के अनुसार भी माना जाता है कि कन्या राशि का चन्द्रमा अधिक प्रजा को उत्पन्न करने वाला होता है। इसके बाद भी पंचम में अगर कर्क या मीन राशि है तो भी कन्या सन्तान की अधिकता होती है। अगर पंचम में कर्क राशि को ग्यारहवे भाव से शनि देखता हो तो वास्तव में सात पुत्री का भी योग बनता है। और पुत्र भी एक ही होता है। शनि पुत्र सुखकम ही नही देता देखा गया  है यह बात अपने अनुभव से कह रहा हूं
 अगर पंचम स्थान पर शनि और मंगल की द्रिष्टि होती है या पंचम स्थान का मालिक व्यय स्थान से सम्बन्ध रखता है अथवा पंचम और धन स्थान पर पाप ग्रहों की युति होती है तो पुत्र का सुख नही मिल पाता है पुत्र होता भी है तो वह या तो बाहर चला जाता है या घर पर भी रहते हुये अजनबी जैसा व्यवहार करता है।मनपसन्द सन्तान के लिये स्त्री के ऋतुकाल से सोलह रात तक ऋतुकाल रहता है,उसमें ही गर्भ धारण हो सकता है,उसमें पहली चार रातें ऋतुदान के वास्ते मना की गयी है,क्योंकि दम्पति के आरोग्य को पहली चार राते रोग पैदा करने वाली होती है,यह समय अनेक रोगों और बाधाओं को बढाने वाला होता है,और विद्वान स्त्री पुरुष इन रातों का परित्याग करते है। इसके बाद की बारह रातें ऋतुदान के लिये मानी गयी है,चौथी रात के ऋतुदान से पुत्र की प्राप्ति होती है लेकिन उसकी उम्र कम होती है,पंचम रात से पुत्री उत्पन्न होती है लेकिन उसकी भी या तो उम्र कम होती है या रोगी होकर पूरी जिन्दगी निकालती है,छठी रात को पुत्र की पैदाइस मानी जाती है और लम्भी उम्र तथा वंश के आगे वृद्धि के लिये माना जाता है,सातवीं रात से पुत्री पैदा होती है आठवीं रात से पुत्र पैदा होता है नवी रात से पुत्री दसवीं रात से श्रेष्ठ पुत्र पैदा होता है,ग्यारहवी रात से सुन्दर पुत्री की पैदाइस होती है,बारहवीं रात से श्रेष्ठ पुत्र की पैदाइस होती है,तेरहवीं रात से  पुत्री पैदा होती है,चौदहवीं रात से पुत्र और पन्द्रहवी रात से लक्ष्मीवान पुत्री प्राप्त होती है,सोलहवीं रात से सर्वगुण सम्पन्न पुत्र की उत्पत्ति होती है,इसके बाद के संयोग से पुत्र संतान की प्राप्ति नही होती है,अगर होती भी है तो या तो गर्भ स्त्राव हो जाता है अथवा मृत अवस्था में पैदा होती है।

लाल का किताब के अनुसार मंगल शनि

मंगल शनि मिल गया तो - राहू उच्च हो जाता है -              यह व्यक्ति डाक्टर, नेता, आर्मी अफसर, इंजीनियर, हथियार व औजार की मदद से काम करने वा...