गुरुवार, 30 अगस्त 2018

क्या मैं राजनीति में जा सकती हूं?

एक जातिका का प्रश्न है कि वह क्या राजनीति में जा सकती है ? सभी को पता है कि राजनीति का कारक ग्रह सूर्य है,कुंडली में सूर्य को देखना बहुत जरूरी है।

 जातिका की कुण्डली तुला लगन और तुला ही राशि की है। लगनेश शुक्र का स्थान राहु के साथ कर्क राशि में लगन से दसवें भाव में है। कर्क राशि का स्वभाव जलीय कारणों के लिये जाना जाता है,कर्क राशि का राहु अगर शुक्र के साथ है तो वह जनता के लिये मनोरंजन का कारक जरूर बनता है,साथ ही जातिका के अन्दर एक भाव जो अधिक बलवती होता है कि वह लगातार मीडिया के सामने आकर सबके सामने प्रदर्शित हो,उसे ऊंचे स्थानों में रहने का हवाई यात्रायें करने का खुशबू और कन्डीसन्ड स्थानों में रहने की विशेष उत्कंठा मिलती है। शुक्र से बारहवें भाव में सप्तमेश और द्वितीयेश मंगल के साथ लाभेश सूर्य है,साथ में भाग्येश और व्ययेश बुध भी सूर्य और मंगल के साथ है। सूर्य का भाग्येश के साथ होना जातिका को राजनीति के लिये प्रेरित तो करता है,और राजकीय लोगों से मेल मिलाप भी रखता है,लेकिन शुक्र के साथ राहु होने से और कर्क का राहु होने से जातिका के दिमाग में सभी स्थानों में चमक दमक देखने की आदत है,शुक्र जब राहु के साथ हो और धन भाव का स्वामी और पति के स्थान का स्वामी मंगल बारहवें भाव में हो तो जातिका के लिये केवल खर्चा करने के लिये ही माना जा सकता है। सूर्य से शुक्र राहु का दूसरा होना जो भी राजनीति लोग होंगे उसे मनोरंजन के साधन के रूप में ग्रहण करेंगे,उसके बल पर अपने स्वार्थ की पूर्ति करेंगे और बदले में उसे कोई भ्रम में देने वाली बात को दे देंगे। जातिका के लिये सूर्य तभी अपनी गति को प्रकट करना माना जाता है जब उसके दिमाग से अपने को दिखाने वाली भावना को छोडा जा सके। बुध और मंगल की युति से सोफ़्ट और हार्ड की लडाई हो जाती है,बातों के अन्दर तीखापन आ जाता है,बातो को घुमाकर कहना बात की पुष्टि तकनीकी कारणों से प्रयोग करने की आदत होना,कमन्यूकेशन के साधनो को सोफ़्टवेयर आदि की जानकारी होना,आदि माना जा सकता है। जातिका का गुरु शनि दोनो ही बारहवें भाव में है,जातिका का स्वभाव भी धर्मी है,वह राजनीति में जाने के लिये अपनी धर्मी नीति को बेअसर नही कर सकती है। जातिका के नाना के लिये भी माना जा सकता है कि उन्होने सरकारी तकनीकी क्षेत्र को सही समझा था,लेकिन जातिका के पिता से राजनीति के कारण ही या उसी प्रकार के कारणॊं से हमेशा षडाष्टक योग बना रहा आदि बातें जानी जा सकती है। वर्तमान में गुरु का गोचर जन्म के गुरु के साथ चल रहा है,बुध लाभ भाव में है,और बुध की राजनीति से जातिका को राजनीति में पद प्राप्त करने का समय चल रहा है। जातिका को राजनीति में जाना हितकर भी होगा।

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

वारहवा भाव दा्दश भाव

कुंडली के बारहवें घर को व्यय स्थान अथवा व्यय भाव कहा जाता है तथा कुंडली का यह घर मुख्य रुप से जातक के द्वारा अपने जीवन काल में खर्च किए जाने वाले धन के बारे में बताता है तथा साथ ही  द्वारा खर्च किए जाने वाला धन आम तौर पर किस प्रकार के कार्यों में लगेगा। कुंडली के बारहवें घर के बलवान होने की स्थिति में आम तौर पर कमाई और व्यय में उचित तालमेल है तथा कुंडली धाहोतारक अपनी कमाई के अनुसार ही धन को खर्च करने वाला होता है, जिसके कारण उसे अपने जीवन में धन को नियंत्रित करने में अधिक कठिनाई नहीं होती जबकि कुंडली के बारहवें घर के बलहीन होने की स्थिति में जातक का खर्च आम तौर पर उसकी कमाई से अधिक होता है तथा इस कारण उसे अपने जीवन में बहुत बार धन की तंगी का सामना करना पड़ता है।द्वादश भाव कुंडली का अंतिम भाव होने से मनुष्य जीवन का भी अंतिम भाग है| प्रथम भाव(लग्न) से गणना करने पर द्वादश या 12 भाव सबसे आख़िरी भाव है अतः एक प्रकार से यह जीवनचक्र का अंत दर्शाता है| जो कुछ भी प्रारंभ हुआ है, उसे एक न एक दिन समाप्त होना है, क्योंकि लग्न जीवनारंभ का सूचक है इसलिए द्वादश वारहवाभाव जीवन की समाप्ति को प्रदर्शित करता है| लग्न मनुष्य की जीवन शक्ति है, उसकी उर्जा है तथा द्वादश भाव उस उर्जा का व्यय कारक है| इसलिए इस भाव को व्यय स्थान कहा जाता है| फारसी में इस भाव को ख़र्च खाने कहते हैं| मनुष्य द्वारा प्राप्त जीवन, धन, यश, प्रसिद्धि आदि की हानि या नाश द्वादश भाव कर देता है इसलिए इस भाव को हानि या नाश स्थान भी कहते हैं| यह भाव त्रिक(6,8,12) भावों में से एक है| इस भाव का स्वामी प्रायः अशुभ माना जाता है परंतु यदि कोई ग्रह सिर्फ द्वादश भाव का स्वामी हो तथा अन्य किसी भी भाव का स्वामी न हो तो वह भावेश तटस्थ(Neutral) रहता हैकुंडली का बारहवां भाव जीवन के सपने बुनता है वह सपने दिन के भी हो सकते है और रात के भी हो सकते है.चलते फ़िरते भी हो सकते है और बैठे ठाले हो भी हो सकते है यात्रा मे भी हो सकते है और धार्मिक स्थानो की यात्रा करने पर भी हो सकते है.लम्बी यात्रा मे भी हो सकते है और आखिरी नींद लेने मे भी हो सकते है। हकीकत मे देखा जाये तो जीवन को बनाने बिगाडने के लिये स्वपनो की बहुत बडी भूमिका होती है। द्वादश भाव मनुष्य के बाएँ नेत्र से संबंधित है| क्योंकि हमारी आँखें प्रकाश के माध्यम से ही देख पाती हैं इसलिए यदि द्वादश(हानि) भाव में सूर्य या चन्द्रमा जैसे प्रकाशकारक(Luminaries) ग्रह स्थित हों और पाप ग्रहों से पीड़ित हों तो व्यक्ति के नेत्रों में कष्ट होता है| जल द्वारा मृत्यु- किसी भी कुंडली में चतुर्थ, अष्टम तथा द्वादश भाव जल तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं| इसलिए द्वादश भाव एक जलीय भाव है| द्वादादेश तथा चतुर्थेश का प्रभाव जब भी अष्टम भाव(मृत्यु का स्वरुप) तथा अष्टमेश पर हो तो व्यक्ति की मृत्यु जल में डूबने से होती है| विपरीत राजयोग- किसी भी जन्मकुंडली में छठा, आठवाँ तथा बारहवाँ भाव अशुभ माने जाते हैं| द्वादश भाव हानि का है इसलिए जब भी द्वादश भाव का स्वामी छठे या आठवें भाव(अशुभ भावों में स्थित होकर अशुभता की हानि अर्थात शुभफल) में स्थिति होकर पाप ग्रहों के प्रभाव में हो तो विपरीत राजयोग का सृजन करता है| जिसके फलस्वरूप व्यक्ति को असीम धन-संपति व भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है| जीवनसाथी का दूसरे विपरीत लिंग से प्रेम संबंध- जन्मकुंडली में छठा तथा ग्यारहवां भाव शत्रु व अन्यत्व(Enemy & Others) के प्रतीक होते हैं| द्वादश भाव सप्तम स्थान(जीवनसाथी) से छठा(शत्रु) होता है इसलिए यह वैवाहिक जीवन में किसी दूसरे व्यक्ति के प्रवेश(Entry) अर्थात घुसपैठ को दर्शाता है| द्वादश भाव शैय्या सुख(Bed Pleasures) का भी है| यदि व्यक्ति की कुंडली में छठे व ग्यारहवें भाव के स्वामी(शत्रु व अन्यत्व) तथा राहु(बाहरी तत्व) का संबंध द्वादश भाव(शय्या सुख व भोग) व उसके स्वामी हो जाए तो मनुष्य का जीवनसाथी बाहरी व्यक्ति (परस्त्री या परपुरुष) से प्रेम संबंध रखता है अर्थात बेवफ़ा होता है| मोक्ष- द्वादश भाव का कुंडली का अंतिम भाव होने से इसका संबंध मोक्ष से है| यदि लग्नेश का नवम भाव(धर्म स्थान) व नवमेश से शुभ संबंध हो और द्वादश भाव तथा द्वादादेश पर भी शुभ ग्रहों का प्रभाव पड़ रहा हो तो मृत्यु के उपरांत मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है| यदि द्वादश भाव में केतु स्थित हो और उस पर शुभ ग्रहों का प्रभाव पड़ रहा हो तो यह भी मोक्ष का सूचक है| पाँव(पैर)- द्वादश भाव को कालपुरुष का पैर माना गया है| यदि, द्वादश भाव, द्वादादेश, मीन राशि तथा गुरु पर पाप व क्रूर ग्रहों का प्रभाव हो तो मनुष्य को पैरों से संबंधित कष्ट जैसे पोलियो, लंगड़ापन आदि रोग होते हैं| व्यय- द्वादश भाव जन्मकुंडली का अंतिम भाव होने से इसका संबंध हानि, ख़र्च या व्यय से है| मनुष्य के व्यय की प्रकृति किस प्रकार की होगी इसकी सूचना हमे द्वादश भाव से ही मिलती है| यदि द्वादश भाव तथा द्वादशेश पर शुभ ग्रहों का प्रभाव हो तो मनुष्य का व्यय सत्कर्मों में(दान, धर्म, पुण्य) होता है इसके विपरीत यदि इन घटकों पर पाप ग्रहों का प्रभाव हो तो मनुष्य अपने धन को गलत तरीके से ख़र्च करता है| निद्रा व अनिद्रा- द्वादश भाव का संबंध शयन सुख से है अतः इसका निद्रा(Sleep) से भी घनिष्ठ संबंध है| उत्तम स्वास्थ्य हेतु उचित निद्रा लेना अति आवश्यक माना गया है| यदि द्वादश भाव व द्वादादेश पर शुभ ग्रहों का प्रभाव हो तो व्यक्ति गहरी व अच्छी नींद का आनंद लेता है इसके विपरीत यदि यह घटक पाप ग्रहों से पीड़ित हों तो मनुष्य को अनिद्रा(नींद न आना) की समस्या होती है| यह भाव निद्रा का होने के कारण स्वप्न(Dreams) से भी संबंधित है| विदेश यात्रा या विदेश वास- द्वादश भाव निवास स्थान से दूर विदेशी भूमि को दर्शाता है| वैसे भी यह भाव चतुर्थ स्थान(घर या निवास) से नवम(लंबी यात्रा) है इसलिए घर से दूरी का प्रतीक है| अतः यह भाव मनुष्य के विदेश में निवास करने का है

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

एकादश भाव खाना नं 11

जीवन के आधारभूत तत्वों में से आय और व्यय महत्वपूर्ण होता है. हम सभी यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि हमारी आमदनी कैसी होगी तथा संचय की स्थिति क्या होगी. इन सभी बातों की जानकारी क्रमश: ग्यारहवें और बारहवें घर से मिलती है. ग्यारहवां भाव आय का घर माना जाता है तो बारहवां व्यय काएकादश भाव को आय का घर कहा जाता है .

 यह घर दशम भाव में किये गये कर्मों का फल होता है. यह भाव बलवान होने पर व्यक्ति को अपने किये कर्यों का पूरा लाभ मिलता है. व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. व्यक्ति के मन में आशा का संचार होता रहता है. जीवन की सामान्य आवश्यकताओं को पूरा करना आसान होता है.आज का युग अर्थ युग कहा जाता है. इसलिए जीवन में धन की अहमियत बढ़ गयी है., इसलिए आय भाव यानी ग्यारहवें घर का महत्व भी ज्यादा हो गया है. सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि उनकी आय कैसी होगी. इस विषय की जानकारी ग्यारहवें भाव से ही मिलती है. हमारे शरीर में ग्यारहवें भाव का स्थान कान तथा पैर की पिण्डलियों को माना जाता है.छोटे-भाई बहनों की उच्च शिक्षा (high education) व विदेश यात्रा के लिये देखा जाता है. मां की लम्बी अवधि की बीमारी के विषय में इस स्थान से विचार किया जाता है क्योंकि एकादश भाव माता के स्थान यानी चतुर्थ भाव से आठवां घर होता है . माता के साथ होने वाली किसी प्रकार की दुर्घटना के विषय में भी इस घर से विचार किया जाता है. पिता की कम दूरी की यात्रा का संबन्ध भी इस भाव से होता है. वाहन को बदलने का विचार हो तो उस स्थिति में भी एकादश भाव का आंकलन किया जाता है. संतान की सफलता के विषय में जानने के लिए इस भाव को देख सकते हैं.बारहवें स्थान से बारहवां होने के कारण व्ययों में कमी के लिए भी देखा जाता है. बारहवें स्थान को अस्पताल का घर कहते है. मृत्युशैय्या के लिये बारहवें घर को देखा जाता है. परन्तु एकादश भाव से रोग से मुक्ति का विचार किया जाता है. कोई वस्तु खो गई हो अथवा कोई व्यक्ति घर छोड़कर चला गया हो तो इस विषय में सम्बन्धित बातों को जानने के लिए ग्यारहवें घर को देखा जाता है. बारहवां स्थान दु:ख का स्थान होता. इस भाव से मिलने वाले सभी विषयों में ग्यारहवां घर कमी लाता है.घर के बरामदे या टेरिस में स्थान दिया गया है. आय भाव के बाधित होने पर घर के बरामदे में रखी वस्तुओं में दिशा दोष आने की संभावना रहती है.एकादश भाव दशम स्थान(कर्म) से द्वितीय है| अतः कर्मों से प्राप्त होने वाले लाभ या आय एकादश भाव से देखे जाते हैं| मनुष्य को प्राप्त होने वाली प्राप्तियों के संबंध में एकादश भाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाव है| ये निज प्रयास या निजकर्मों द्वारा अर्जित व्यक्ति की उपलब्धियों की सूचना देता है फारसी में इस भाव को याप्ति खाने कहते हैं| यह भाव एक उपचय स्थान भी है| इस भाव की दिशा आग्नेय(South-East) है|द्वितीय भाव के साथ-साथ एकादश स्थान का भी मनुष्य की आर्थिक स्थिति से घनिष्ठ संबंध है। जब भी किसी जन्मकुंडली में द्वितीय भाव के साथ-साथ एकादश भाव मजबूत स्थिति में होता है तो व्यक्ति धनवान, यशस्वी तथा अनेक प्रकार की भौतिक सुख- सुविधाओं को भोगने वाला होता है।पाप अकेला असर अकेला, तीन पांच नौ ग्यारह; शनि बली का साथ मिले तो, असर बढ़े गुणा ग्यारह।’’ कुण्डली के खाना नम्बर 11 को लाल किताब में गुरू अस्थान (जाये इन्साफ) इंसाफ की जगह या इन्सानी किस्मत की बुनियाद कहा गया है। इन्सान का जाती हाल (आमदन-कमाई-जन्म वक्त) या टेवे वाले का कुल दुनिया से ताल्लुक और सब की इकट्ठी (मुश्तर्का) किस्मत का मैदान हर शख्स अपने साथ लिए हुये है।

बुधवार, 22 अगस्त 2018

जातक ओर देवज्ञ

, एक ज्‍योतिषी के रूप में जब मैं तुम्‍हारे सामने आता हूं तब दैहिक दृष्टिकोण से यह हमारी पहली ही मुलाकात होती है। तुम्‍हें ऐसा लगता होगा कि तुम मुझसे पहली बार मिल रहे हो। मुझे भी कमोबेश पहली मुलाकात में ऐसा ही लगता है। 

हकीकत इससे कुछ जुदा होती है हमारे मिलने से कई क्षणों, मिनटों, घंटों, दिनों, हफ्तों, महीनों या कभी कभार सालों पहले तुमसे मिलने की तैयारी शुरू हो चुकी होती है। तुम्‍हारे साथ बिताए पल कुछ इस तरह होते हैं कि तुम मेरे चेहरे और कुण्‍डली के निर्जीव से खानों पर नजर गड़ाए देखते रहते हो और मैं समय के विस्‍तार में खो जाता हूं। जहां सितारों के संकेत पूरी शिद्दत से तुम्‍हारी कहानी कह रहे होते हैं। समय के फलक पर उन क्षणों में मैं तुम्‍हारे साथ विचरण करता हूं। हां, मैं यह दावा करता हूं कि भूत, वर्तमान और भविष्‍य के बीच समय ने जो पर्दा डाल रखा है, मैं उसके पार देखने जुर्रत करता हूं। मेरे गुरुओं ने मुझे सिखाया कि संकेतों को समझो और खुद को इतना पारदर्शी बनाओ कि जो जातक अपनी समस्‍याएं लेकर आए वह चाहे तो भी तुमसे अपने अतीत को छिपा न सके, ताकि तुम जातक की वर्तमान सुदशा या दुर्दशा का सही आकलन कर सको। हां, मैंने अभ्‍यास किया है, समय के पार झांकने का। मुझे खुद नहीं पता कि संकेत कहां से और कितनी मात्रा में आते हैं, लेकिन जब आते हैं तो इतने स्‍पष्‍ट होते हैं कि मैं खुद आश्‍चर्यचकित रह जाता हूं। मैं उन्‍हें देखकर बोलता हूं और जातक को लगता है जैसे मैं कहीं नेपथ्‍य में लिखे उसके भूतकाल को पढ़कर सुना रहा हूं। संकेतों का विश्‍लेषण और जातक के जीवन की घटनाओं का तारतम्‍य इतना रोचक होता है कि मैं खुद भी मुग्‍ध हो जाता हूं और तुम्‍हें तो मैं आश्‍चर्यचकित होता हुआ देखता हूं।

ज्योतिष के उपाय पर कुछ जानकारी

 मित्रो उपाय के बारे में कुछ जानकारी। NOTE :---कृपया पूरा लेख पढ़ें तभी पता चलेगा की उपाय क्यों और कैसे करने चाहिए मित्रों वोहोत से लोग जो कुडली दिखने आते है वो कहते है

 की किसी के कहने पर हम ने यह उपाय किया और हमारा नुकसान हो गया या टीवी पर कोई प्रोग्राम देख क्र हमने यह उपाय किया और हमारा नुकसान हो गया किसी ने कहा की मेरे मकान का कुछ हिंसा गिर गया और पंडित जी टीवी में बता रहे थे की अगर मकान गिर जाए तो शनि खराब होता है और उन्होंने जो उपाय बताया था हम ने किया और हमारे घर चोरी हो गई या कोई कहता है की हमारा बच्चा बीमार हो गया और तो और कई वार हमसे भी लोग सीधा फोन क्र के कहते है की हमारी गाड़ी खराब हो गई है क्या हम शनि को तेल चढ़ा सकते है या हम नीलम पहन ले आज कल कुछ लोग तो टीवी देख क्र ही खुद ज्योतिषी बन बैठे है दोस्तों टीवी पर जो पंडित जी प्रोग्राम देते है वो गलत नहीं है उन पंडित जी के उपाय भी गलत नहीं है वहां पर गलती आप लोग करते हो आप ने प्रोग्राम देखा और कुछ भी उसके साथ आपका मैच हो गया तो आप फौरन बताए गए उपाय क्र देते हो दोस्तों एक बात आप को बता रहा हूँ की कभी भी कोई दिक्कत परेशानी हो तो बगैर कुंडली दिखाए कभी कोई भी उपाय न करें क्यों की अगर आपकी गाडी खराब हो जाये तो आप कहोगे की मेरा शनि खराब हो गया मैं शनि की चीजे दान क्र दू तो यह गलत होगा अगर आपका शनि योगकारी है और अपने शनि का दान क्र दिया तो उल्टा नुकसान ही होगा इसी तरह किसी की शादी न हो तो लोग कहते है की जा भाई तेरा शुक्र खराब है जा शुक्र का उपाय क्र ले अगर शादी नहीं हो रही तो क्या कोई और वजह नहीं हो सकती हो सकता है कुंडली में कोई दोष हो उसका उपाय होगा न की शुक्र का आज कल लोग अपना काम खुद खराब करते है टीवी और अखवार की वजह से जो उसमे बताया उसी के हिसाब से उपाय क्र लिया नुकसान हुआ तो दोष टीवी या अखवार वालों का निकालेंगे भाई सबसे पहले अपनी कुंडली किसी अच्छे जानकारी वाले ज्योतिषी से दिखाएँ और उन्हें पूछे की मैं कोण कोण सी चीज दान क्र सकता हूँ कोण से रत्न पहन सकता हूँ ऐसी कोई चीज जो की आपके लिए दान करना मना हो वो भी जरूर पूछे तो देखिये की आपकी जिंदगी कैसे चलती है आज कल खास क्र शनि देव के वारे में लोग बहुत ही नेगेटिव सोचते है पता लगा की शनि का ढैया या साढ़ेसाती शुरू हुई तो शुरू क्र देंगे रोज़ रोज़ उपाय कभी तेल कभी तिल कभी काले उड़द कभी छाता काला कपडा लोहा तवा अंगीठी चिमटा पता नहीं क्या क्या चीज़े दान क्र देते है और नुकसान पे नुकसान होता जाता है और जब ज्योतिषी से कुंडली चेक करवाते है तब जाकर पता चलता है की हमारा तो शनि उच्च का था या हमारा शनि योगकारी था हमे तो दान करना ही नहीं था तब जाकर होश ठिकाने आते है की साढ़ेसाती तो आपको कुछ देने आई थी अपने उल्टा अपना नुकसान करवा लिया बहुत से लोग हमे भी गलत कह देते है क्योंकि जब हम किसी योग या दोष की जानकारी फेसबुक के माध्यम से पहुचाते है तो उस योग या दोष के कुछ साधारण से उपाए भी दिए होते है कई लोग अपनी कुंडली देखते है और देखा की यह दोष तो मेरी कुंडली में है मैं यह उपाय कर देता हूँ बहुत से लोगों को उस उपाय से फायदा होता है पर कुछेक लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ता है फायदे वाले लोग तो बहुत कम बताते है पर जिनका कोई नुकसान होता है वह तुरंत फोन घुमा देता है पंडित जी को और लग जाता है शिकवे शिकायतें करने। उससे हमे गुस्सा नहीं आता हम उस जातक से उसकी डिटेल मांगते है और उस की कुंडली अच्छी तरह देखते है तो कारण मिल जाता है और हमारी शोध होती है कारण यह होता है की जो दोष उसकी कुंडली में है उसका उपाय तो वो करता नहीं है जैसे राहु आज कल सिंह राशि में है और जातक का लगन मेष कर्क सिंह बृश्चिक धनु या मीन हुआ और उस आदमी ने गलती से राहु का उपाय तो किया नहीं उल्टा पीली चीजों का दान कर दिया तो सोचो की उसका क्या होगा दोस्तों कोई भी लेख हम लिखते है किसी भी दोष या योग का तो सबसे पहले उस दोष का निवारण अवश्य करवाएं उसके बाद अपने ज्योतिषी की सलाह पर ही कोई दान या रत्न पहने बहुत से दोस्तों का सवाल होता है की हमारी कुंडली में तो इतने अच्छे अच्छे योग है फिर भी हमें तरक्की नहीं मिलती तो दोस्तों मैं आपको आज एक बात कह रहा हूँ की योग जितने मर्ज़ी अच्छे हो पर सभी कुंडलियों में वह अच्छे फल नहीं देते क्यों की एक तो हम यह नहीं देखते की वो योग किस घर में है या ओर योग पर किसी दुश्मन ग्रेह की दृस्टि तो नहीं है या किसी भयंकर दोष की दृष्टि तो नहीं है या वो योग पाप कर्त्री या कालसर्पदोष में तो नहीं है अगर सब कुछ ठीक होते हुए भी उसका फल नहीं मिल रहा तो अपनी जिंदगी की तरफ झांको की तुमने कौन कौन से पाप किये है या जो कर्म तुम कर रहे हो क्या वो ठीक है तो आपको आपकी सफलता के वरे में बहुत जल्द पता चल जायेगा दूसरा रही बात दोष या योग के उपाय की तो सही में वो उपाय वही करवा सकता है जिसने आपको उस दोष के बारे में बताया है। कुछ लोग जो अपनी कुंडली दिखने आते है अगर उनको किसी दोष क्र बारे में बताओ तो वो कहता है की हां पंडित जी मुझे पता है मैंने इसका उपाय 5 साल पहले करवा दिया था अब बस आप मुझे कोई उपाय बता दो जिससे काम हो जाये मुझे कोई रत्न बता दो। अरे भाई यही कुछ पूछना है तो उसी के पास जाओ जिससे उपाय करवाया हमे क्या पता की उसने क्या करवाया क्या नहीं इसको एक उदाहरण से समझाता हूँ।---------मान लो किसी को कोई भयानक रोग हो गया (यह जो कुंडली में दोष होते है वह भी भयानक रोग की तरह ही होते है )और वह हॉस्पिटल या डॉकटर के पास जाता है तो डॉकटर उसको टेस्ट लिख कर देता है वो आदमी टेस्ट करवाके दोबारा डॉकटर को मिलता है और टेस्ट दिखाता है डॉक्टर उसको दवाई लिख देता है और अपनी फ़ीस ले लेता है डॉक्टर उसे यह टेस्ट हर साल करवाने को कहता है और साथ में कुछ दवाई के बारे में बताता है की इसको चार पांच साल तक लेना है कुछ दिन दवाई लेने के बाद आदमी ठीक हो जाता है। और डॉक्टर की बताई बात को भुला देता है की हर साल टेस्टों पर कोण पैसा खर्च करें . 2 -3 साल जिंदगी अच्छी निकली और फिर से वो ही दिक्कत शुरू हो गई तो व्यक्ति फिर से उसी डॉक्टर के पास जाता है डॉक्टर फिर से उसे टेस्ट करवाने को कहता है और अपनी फ़ीस ले लेता है। व्यक्ति घर आकर सोचता है और वीवी बच्चों से सलाह करता है की इसी डॉक्टर से 3 साल पहले इलाज करवाया और टेस्ट करवाए आज फिर पहले से भी ज्यादा टेस्ट लिख दिए क्यों न किसी दुसरे सस्ते डॉक्टर की सलाह ली जाये इसकी तो फ़ीस भी बहुत है टेस्टों का खर्च भी बहुत है । वो व्यक्ति किसी दुसरे झोला छाप डॉक्टर के पास चला जाता है और बीमारी बताता है डॉक्टर ने खूब अच्छी तरह कभी आगे से कभी पीछे से कभी गला कभी नब्ज़ कभी लेटाकर कभी बैठाकर उसको चैक किया और उसको 10-12 रूपये की जेनेरिक दवाई दी और उससे 150 रुपये ले लिए। व्यक्ति बहुत खुश हुआ और घर आ कर सभी को बताया की इसने तो टोटल डेढ़ सौ रूपये लिए और आधा घंटा लगाया चेक करने को पहले वाले की तो फीस ही 300 थी दो मिनट चैक किया और 500 के टेस्ट लिख दिए और दवाई स्टोर से मिली 350 की। व्यक्ति एक दिन दवाई खाता है और सुबह तक ज्यादा बीमार हो जाता है सुबह उठते ही बच्चे आनन फानन में उसे किसी और अच्छे डॉक्टर के पास ले जाते है और होता क्या है की वहां पर भी सबसे पहले टेस्ट करवाने को ही बोल गया क्यों की जो टेस्ट तीन साल पहले हुए थे उसके हिसाब से दवाई खाई और वह ठीक हो गया और तीन साल बाद जब दोबारा बीमार हुआ तो डॉक्टर ने फिर से टेस्ट करवाने ही है और उसी के हिसाब से दवाई देनी है अगर वह वयक्ति हर साल बाद टेस्ट करवाता रहता तो आज वो ज्यादा बीमार न होता एक बार ठीक होने पर वह लापरवाह हो गया था इसी वजह से आज उसे ज्यादा दिक्कत आई है। दोस्तों ऐसे ही उपाय काम करते है जब हमारी कुंडली में कोई भयंकर दोष होता है तो उसका समय समय पर उपाय करना होता है कई दोष ऐसे होते है जिनका उपाय हम रूटीन में करवाते है जैसे की जातक को बता दिया जाता है की कौन कौन से रंग के कपड़े नहीं पहनने यह उस तरह है जैसे डॉक्टर रोगी को परहेज़ बताता है। वैसे ही कुछ दोष ऐसे होते है जिनका उपाय हर महीने करना पड़ता है और कुछ दोष ऐसे भी होते है जिनका उपाय हर साल करना पड़ता है जितनी देर उस ग्रेह की समय सीमा निकल नहीं जाती जिसके साथ वह दोष है। NOTE :--------पर किसी अच्छे ज्योतिषी से मिल कर कुंडली दिखा कर। घर बैठे बैठे टीवी ,अखवार या फेसबुक या किसी और माध्यम से जो जानकारी मिलती है वो जानकारी लेनी अच्छी बात है क्यों की अगर आपको किसी दोष की जानकारी होगी तभी तो आप ज्योतिषी से उस दोष पर चर्चा कर सकते हो। पर उसके हिसाब से उपाय किसी से पूछ कर ही करो तो फायदा मिलेगा दोस्तों डॉक्टर समय समय पर टेस्ट करवाते है और ज्योतिषी उपाय करवाते है अगर आपको पूरी जिंदगी अच्छी सफलता चाहिए तो समय रहते दोषों का उपाय बहुत जरूरी है। लाल किताब में तो साफ साफ लिखा है की अपने जन्म दिन से 10 -15 दिन पहले कुंडली अवश्य दिखाएँ क्योंकि जन्म दिन से पहले कुंडली दिखाने पर पूरे साल के जो भी बुरे ग्रेह है उनका उपाय हो जाता है। इसी तरह ही सभी उपाय काम करते है चाहे वो लाल किताब है या वैदिक है समय समय पर उपाय बहुत जरूरी है धन्यवाद

शनि का रत्न नीलम

अगर आपकी कुंडली में शनि किसी मुख्य भाव का कारक है , तो उस भाव को मजबूत करने के लिए नीलम का प्रयोग किया जाता है , नीलम रत्न को पहनने से मन में , तीव्रता आती है

 , व्यवहार बदलाव करता है जिससे वह अपने आस पास को अच्छे से समझ सकता है , शनि रिसर्च का कारक होता है , तो जब आपका मन शांत और तीव्र होता है तो आप अच्छे से शोध करने में सक्षम हो जाते है । * नीलम में aluminium oxide और chromium पाया जाता है , तो रासायनिक तौर पर आपके दिमाग को मदद करता है कुछ खोज कर निकालने में अगर आपका दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है , जो भी आप निर्णय लेते है वह गलत पे गलत है , तो नीलम रत्न मन को शांत करता है । नीलम रत्न आपकी कुशलता बढ़ाता है , जिससे आप किसी भी कार्य को गम्भीरता से करने में सक्षम होते है । जब आपको लगे कि नौकरी में दुसरे लोग आपके ऊपर कुछ ज्यादा ही हावी होते जा रहे है , आपका पड़े में मन नहीं लग रहा , जिसे कहते है कि दिमाग का saturation point आ चूका है कि अब न तो कुछ सोचने कि क्षमता है और न ही समझने कि , तो नीलम रत्न आपके लिए है । * नीलम रत्न दूर-दृष्टि देने वाला है , अगर किसी व्यक्ति को नीलम उसकी कुंडली के अनुसार अनुकूल होता है तो वह व्यक्ति बोहोत मेधावी बन सकता है । * अगर नीलम रत्न को शनीवार को ही पहने अगर निलम आनुकुल है तो सपने अच्छे आऐगे अगर आपको सूट नही है तो सपने ङरावने किस्म के आऐगे हा कोई भी रतन दो या चार दिन मे ना तो विपरीत ना रातो रात पैसा दिला सकता है यानी तो मंदा ना चंगा कर सकता है कुछ दिन पहनने से ही पता चलेगा मैने ऐक मित्र को रतन घारन करवाया दो दिन वाद उसका eऐक्सीङेन्ट हो गया उसके साथ दो ओर लोग थे जिन को काफी चोटे लगी कई रोज तक उनका ईलाज चलता रहा पर मेरे मित्र को खरोच तक नही आई गाङी की हालत देख कर लगता था कि शायद ही कोई वचा हो वो मेरे पास आया उसने मुझे घन्यावाद दिया कि आज नीलम की वजह से मे वचा हु उसकी जगह कोई ओर होता तो यहउल्टा भी सोच सकता था कि रतन की वजह से हादसा हो गया मैरा कहना है पुरे विश्वास के साथ रतन को घारन करे ओर ऐक दो दिन के अन्दर कोई निर्णय ना ले कई वार हम वहम का शिकार हो जाते है ऐसा ना करे कई वार वजय कोई ओर होती है हम समझते है कि रतन पहना ईस लिऐ हुआ है हो सकता है नुकसान ज्यादा होना हो रतन कि वजह सै कम हो गया हो जातको गोचर के गृह भी हमे प्रभावित करते है जैसे ईस समय शनी मंगल की युती ओर राहु गुरु की युती कई लोगो की लुटिया ङवो सकती है यह समय थोङाखराव चल सकता है आचार्य राजेश

परा विद्या के द्वारा क्या होता है

परालौकिक शक्तिभूत-प्रेत, पिशाच, आत्माएं जरा सोचिए एक ऐसी ताकत जो आपको ना तो नुकसान पहुंचा रही है न ही आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर रही है 

लेकिन फिर भी उसका दिखाई ना देना आपके लिए कितना भयामय है भूत-प्रेत, पिशाच, आत्माएं इन सब से जुड़ी बातें जितनी ज्यादा रोमांचित करती हैं उतनी ही सिहरन और भय का माहौल भी बनाती हैं. रात के समय इन आत्माओं का अगर जिक्र भी छिड़ जाए तो भी चारों तरफ डर और भय का माहौल बन जाता है. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इस अंधेरी दुनिया और काले साये जैसी बातों पर भरोसा नहीं करते लेकिन एक सच यह भी है कि अच्छे के साथ-साथ बुरा भी होता है. अगर हम ईश्वर पर विश्वास करते हैं तो हमें पिशाचों पर भी विश्वास करना होगा, नहीं तो सत्य से मुंह फेरने वाली बात ही होगी. आपने ऐसे बहुत से लोगों कोवो दिखाई भी देते है ओर वहुँत से लोग ईनकी पकङ मे फंस जाते है अपनी इच्छाओं और अधूरी आंकाक्षाओं को पूरा करने के लिए कुछ लोग मरने के बाद भी वापिस आते हैं. इसके अलावा अगर अपने संबंधियों या परिचितों के साथ उनका कोई सौदा बकाया रह जाता है तो भी उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलती और वह उस लेन-देन को पूरा करने के लिए जीवित लोगों की दुनिया में कदम रखते हैं.अगर मरते हुऐ आदमी से कोई वायदा किया हो ओर आप उसे पुरा नही करते तो आत्मा जन्मो तक पिछा नही छोङती बिना शरीर के मृत आत्माएं अपनी इच्छाओं को पूरा नहीं कर सकतीं इसीलिए उन्हें एक शरीर की आवश्यकता पड़ती है. वह किसी व्यक्ति के शरीर में वास कर अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करती हैं. यह उनकी इच्छा की गहराई और उसके पूरे होने की समय सीमा पर निर्भर करता है कि वह किसी व्यक्ति के शरीर में कितनी देर तक ठहरते हैं. यह अवधि कुछ घंटों या सालों की भी हो सकती है. कई बार तो जन्मों-जन्मों तक वह आत्मा उस शरीर का पीछा नहीं छोड़ती. ऐसा माना जाता है कि जानवर किसी आत्मा या पिशाच की उपस्थिति को सबसे पहले भांप सकता है. अगर रात के समय कोई कुत्ता बिना किसी कारण के भौंकने लगे या अचानक शांत होकर बैठ जाए तो इसका मतलब है उसने किसी पारलौकिक शक्ति का अहसास किया है.सुक्ष्मरुम मे भी आत्माऐ घुमती है झगड़े या विवाद के पश्चात किसी भूमि या इमारत का अधिग्रहण किया जाता है और इस झगड़े के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो वह जगह हॉंटेड बन जाती है. निश्चित तौर पर वहां बुरी आत्माएं अपना डेरा जमा लेती हैं. जीवित लोगों को बहुत चीजें प्यारी होती हैं. किसी को अपना मोबाइल प्यारा होता है तो कोई अपने कैमरे के बिना नहीं रह सकता. लेकिन अगर आप यह सोचते हैं कि मरने के बाद यह प्यार समाप्त हो जाता है तो आप गलत हैं. क्योंकि मरने के बाद भी चीजों के साथ यह लगाव बरकरार रहता है और जिन चीजों को मृत व्यक्ति अपने जीवन में बहुत प्यार करता था मरने के बाद भी उसे अपना ही समझता है. इसीलिए अगर कोई दूसरा व्यक्ति उस वस्तु को हाथ लगाए तो यह उन्हें बर्दाश्त नहीं होता.. भूत-प्रेत का नाम सुनते ही अचानक ही एक भयानक आकृति हमारे दिमाग में उभरने लगती है और मन में डर समाने लगता है। हमारे दैनिक जीवन में कहीं न कहीं हम भूत-प्रेत का नाम अवश्य सुनते हैं। कुछ लोग भूतों को देखने का दावा भी करते हैं जबकि कुछ इसे कोरी अफवाह मानते हैं। भूत-प्रेत से जुड़ी कई मान्यताएं व अफवाएं भी हमारे समाज में प्रचलित हैं। विभिन्न धर्म ग्रंथों में भी भूत-प्रेतों के बारे में बताया गया है। सवाल यह उठता है कि अगर वाकई में भूत-प्रेत होते हैं तो दिखाई क्यों नहीं देते या फिर कुछ ही लोगों को क्यों दिखाई देते हैं। धर्म ग्रंथों के अनुसार जीवित मनुष्य का शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना होता है-पृथ्वी, जल, वायु, आकाश व अग्नि। मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा पृथ्वी तत्व की होती है और यह तत्व ठोस होता है इसलिए मानव शरीर आसानी से दिखाई देता है। जबकि भूत-प्रेतों का शरीर में वायु तत्व की अधिकता होती है। वायु तत्व को देखना मनुष्य के लिए संभव नहीं है क्योंकि वह गैस रूप में होता है इसलिए इसे केवल आभास किया जा सकता है देखा नहीं जा सकता। यह तभी संभव है जब किसी व्यक्ति के राक्षण गण हो या फिर उसकी कुंडली में किसी प्रकार का दोष हो। मानसिक रूप से कमजोर लोगों को भी भूत-प्रेत दिखाई देते हैं जबकि अन्य लोग इन्हें नहीं देख पाते। धर्म शास्त्रों के अनुसार भूत का अर्थ है बीता हुआ समय। दूसरे अर्थों में मृत्यु के बाद और नए जन्म होने के पहले के बीच में अमिट वासनाओं के कारण मन के स्तर पर फंसे हुए जीवात्मा को ही भूत कहते हैं। जीवात्मा अपने पंच तत्वों से बने हुए शरीर को छोडऩे के बाद अंतिम संस्कार से लेकर पिंड दान आदि क्रियाएं पूर्ण होने तक जिस अवस्था में रहती है, वह प्रेत योनी कहलाती है। गरूण पुराण के अनुसार व्यक्ति की मृत्यु के बाद पुत्र आदि जो पिंड और अंत समय में दान देते हैं, इससे भी पापी प्राणी की तृप्ति नहीं होती क्योंकि पापी पुरुषों को दान, श्रद्धांजलि द्वारा तृप्ति नहीं मिलती। इस कारण भूख-प्यास से युक्त होकर प्राणी यमलोक को जाते हैं इसके बाद जो पुत्र आदि पिंडदान नहीं देते हैं तो वे मर के प्रेत रूप होते हैं और निर्जन वन में दु:खी होकर भटकते रहते हैं। प्रत्येक नकारात्मक व्यक्ति की तरह भी भूत भी अंधेरे और सुनसान स्थानों पर निवास करते हैं। खाली पड़े मकान, खंडहर, वृक्ष व कुए, बावड़ी आदि में भी भूत निवास कर सकते हैं। हमें कई बार ऐसा सुनने में आता है कि किसी व्यक्ति के ऊपर भूत-प्रेत का असर है। ऐसा सभी लोगों के साथ नहीं होता क्योंकि जिन लोगों पर भूत-प्रेत का प्रभाव होता है उनकी कुंडली में कुछ विशेष योग बनते हैं जिनके कारण उनके साथ यह समस्या होती है। साथ ही यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा नीच का हो या दोषपूर्ण स्थिति में हो तो ऐसे व्यक्ति पर भी भूत-प्रेत का असर सबसे ज्यादा होता है। प्रेत बाधा से ग्रस्त व्यक्ति की आंखें स्थिर, अधमुंदी और लाल रहती है। शरीर का तापमान सामान्य से अधिक होता है। हाथ-पैर के नाखून काले पडऩे के साथ ही ऐसे व्यक्ति की भूख, नींद या तो बहुत कम हो जाती है या बहुत अधिक। स्वभाव में क्रोध, जिद और उग्रता आ जाती है। शरीर से बदबूदार पसीना आता है। हमारे आस-पास कई ऐसी अदृश्य शक्तियां उपस्थित रहती है जिन्हें हम देख नहीं पाते। यह शक्तियां नकारात्मक भी होती है और सकारात्मक भी। सिर्फ कुछ लोग ही इन्हें देख या महसूस कर पाते हैं। राक्षस गण वाले लोगों को भी इन शक्तियों का अहसास तुरंत हो जाता है। ऐसे लोग भूत-प्रेत व आत्मा आदि शक्तियों को तुरंत ही भांप जाते हैं। राक्षस गण, यह शब्द जीवन में कई बार सुनने में आता है लेकिन कुछ ही लोग इसका मतलब जानते हैं। यह शब्द सुनते ही मन और मस्तिष्क में एक अजीब सा भय भी उत्पन्न होने लगता है और हमारा मन राक्षस गण वाले लोगों के बारे में कई कल्पनाएं भी करने लगता है। जबकि सच्चाई काफी अलग है। ज्योतिष शास्त्र के आधार पर प्रत्येक मनुष्य को तीन गणों में बांटा गया है। मनुष्य गण, देव गण व राक्षस गण। कौन सा व्यक्ति किस गण का है यह कुंडली के माध्यम से जाना जा सकता है। मनुष्य गण तथा देव गण वाले लोग सामान्य होते हैं। जबकि राक्षस गण वाले जो लोग होते हैं उनमें एक नैसर्गिक गुण होता है कि यदि उनके आस-पास कोई नकरात्मक शक्ति है तो उन्हें तुरंत इसका अहसास हो जाता है। कई बार इन लोगों को यह शक्तियां दिखाई भी देती हैं लेकिन इसी गण के प्रभाव से इनमें इतनी क्षमता भी आ जाती है कि वे इनसे जल्दी ही भयभीत नहीं होते। राक्षस गण वाले लोग साहसी भी होते हैं तथा विपरीत परिस्थिति में भी घबराते नहीं हैं।हा साघना सिद्दी करने वाले लोग भी ईनको देख सकते या ईन से वात कर सकते है मैने देखा है मन्दिर या कोई घर्म स्थानों मे आत्मा होती है। आओर वुरी आत्मा कावास यहा शराव जुआ या वुरे काम उनको वहा रहने मे तृप्ति मिलती है ।आज ईतना ही आचार्य राजेश

वक्री गुरु

मित्रो कल की पोस्ट से आगे वात करते श्चिक का सप्तम केतु और अष्टम का गुरु वक्री आपको बता दूँ कि वक्री गुरु उस जीव के सामाजिक व्यवहारिक धार्मिक आदि सभी क्रिया कलापों को बदल कर दिखाने वाला होता है,पिता अगर अपने धर्म को लेकर चलने वाला होता है तो पुत्र जिसका वक्री गुरु होता है वह अपनी भावना मे धर्म को केवल अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिये ही प्रयोग मे लेता है,पिता अगर किसी मन्दिर मे जाकर प्रार्थना करता है कि हे ! प्रभु आपकी शरण मे हूँ,

आप ही रक्षा करना,तो पुत्र की कामना होगी कि हे प्रभु ! मेरे अमुक काम को पूरा कर दो,काम पूरा होते ही आपके मन्दिर मे वापस आऊंगा। यह सब केवल उन्ही कारणो के कारण होता है जिनके अन्दर सम्बन्ध और भौतिकता का बोलबाला होना होता है। एक साल मे तीन महिने के समय के लिये लगभग गुरु वक्री होता है और समाज मे एक चौथाई लोग इस वक्री गुरु के समय मे पैदा होकर समाज रिवाज नीति रीति से बिलग होकर चलने के लिये मजबूर होते है और इसी कारण से समाज के अन्दर विकृति भी पैदा होती है,विभिन्न प्रकार के बदलाव भी देखने को मिलते है। अगर राहु लगन मे बैठ जाये और केतु सप्तम मे वृश्चिक राशि का होकर पुरुष की कुंडली मे हो तथा गुरु वक्री होकर स्वगृही चन्द्रमा के साथ अष्टम मे बैठ जाये तो समझ लेना चाहिये कि कुल का समाप्ति का समय आ गया है। वक्री गुरु अक्सर अपने प्रभाव के कारण जो भी कारण बनायेगा वह समाज नियम कानून आदि की तरफ़ जाने वाला नही होगा,जातक अपने बचपन मे इतना तेज हो जायेगा कि उसे कठिन से कठिन से कारण बहुत जल्दी याद हो जायेंगे जो बालक साल भर मे शिक्षा को पूरा करने मे अपनी बुद्धि को प्रयोग मे लायेगा वक्री गुरु वाला जातक उसी शिक्षा को तीन महिने मे पूरी करने के बाद आगे के क्लास मे जाने की युति बना लेगा। वह जिस जगह पर समाज मे धर्म आठमे पैदा हुआ है वह बाहर के कारणो मे अपने को बहुत ही आगे ले जाने वाला बन जायेगा और विदेशी भाषा संस्कृति तथा केवल शारीरिक सुख धन का सुख और अपने को दिखाने का सुख ही प्राप्त करने मे लगा रहेगा उसे अपने वंश चलाने या अपने कुल को बढाने मे कोई मतलब नही होगा। अगर पत्नी किसी कारण से मर्यादा वाली मिल जाती है तो जातक के सप्तम मे वृश्चिक के केतु के कारण काम सुख से पूर्ण नही हो पायेगी और उसे हिस्टीरिया जैसे रोग पैदा हो जायेंगे.धीरे धीरे जातक अपने पत्नी वाले माहौल से सामाजिक या कानूनी तौर पर दूर होने की कोशिश करेगा और जैसे ही दूर हुआ वह अपने समाज से बहुत दूर चला जायेगा।मित्रो ज्योतिष मेरा profession है ओर वहुँत से मित्र दक्षिणा मांगने पर नाराज हो जाते है मित्रो हम कुंङली पर पुरी मेहनत करते है फिर ही फल कथन करते है ओर आपकी जो समस्या होती है उसका उपाय आपको वताते है अगर आप मुझे कुंङली दिखाना चाहते है तो मिले या online पर भी यह सुविधा ले सकते है maakaali jyotish hanumaangarh or dabwali 07597718725 09414481324 आचार्य राजेशअगर लेख अच्छा लगे तो like करे नही लगे तो कमी जरुर वताऐ

ज्योतिषीय योग और ऊपरी बाधा

मा काली ज्योतिष की पोस्ट मित्रो पिछले कुछ लेख के द्वारा मैने तंत्र से लेकर किये कराऐ पर चर्चा की वहुँत से मित्रो ने फोन पर घन्यावाद किया आज ईसी पर ज्योतिष मे यह योग जो उपरी वाघा दे सकते है आप अपने अनुभव से भी जाचे यह जरुरी नही की हर किसी की यह समस्या हो हा यह योग चलते यह हो सकती है

 ऐसा माने शाकिनी दोष के लिये हमेशा कुंडली में अष्टम भाव या वृश्चिक राशि के ग्रहों को देखा जाता है अगर इस भाव या इस राशि में कोइ गृह है और उस गृह को राहू की नजर लगी हुयी है तो शाकिनी दोष पिशाच दोष प्रेत बाधा या ऊपरी हवा का दोष कहा जाता है.एक जातक जिसकी कुंडली में वृश्चिक राशि है और चन्द्रमा के साथ शनि विराजमान है,राहू पंचम में अपने स्थान को बनाकर बैठा है मीन राशिका राहू है और केतु ग्यारहवे भाव में है.अलावा ग्रहों में मंगल धनु राशि का दूसरे भाव में है,गुरु वक्री होकर चौथे भाव में है,सूर्य और बुध दसवे भाव में है,शुक्र तुला राशि का होकर बारहवे भाव में है.वर्त्तमान में केतु की दशा चल रही है और केतु में राहू का अंतर चल रहा है,राहू का गोचर शनि और चन्द्रमा के साथ चल रहा है. शाकिनी दोष के लिए यह भी माना जाता है की जातक की पिछली जिन्दगी में कोइ ऐसा काम हो गया था जिसके द्वारा वह इस जीवन में अपने शरीर के दोष के कारण तरक्की नहीं कर पाता है जब तक माता पिता की सहायता रहती है जातक चलता रहता है और जैसे ही माता पिता की सहायता समाप्त होती है जातक का कूच करने का समय आजाता है. इस दोष को देने के लिए जीवन के प्रति पारिवारिक सदस्य अक्सर जिम्मेदार होते है,वह सदस्य भले ही परिवार में अच्छी मान्यता रखते होते है लेकिन उनकी सोच जातक के प्रति गलत ही हो जाती है,इस कारण से कुद्रष्टि का मामला भी माना जाता है.जातक को इस दोष के कारण भोजन पानी शरीर को पनपाने के उपाय सभी व्यर्थ हो जाते है.जो भी दवाईया दी जाती है या जो भी चैक अप आदि करवाए जाते है सभी किसी न किसी प्रकार से दोष पूर्ण हो जाते है और जो भी बीमारी या कारण है वह किसी भी प्रकार से समाझ में नहीं आता है.अक्सर राहू मीन राशि का होकर जब कर्क और वृश्चिक राशि पर अपना असर डालता है और इन भावो में विराजमान ग्रह वह भले ही शनि सूर्य मंगल आदि क्यों न हो वह अपनी दृष्टि से इन्हें बरबाद कर देता है और इनके गलत प्रभाव जीवन में मिलाने लगते है.मीन राशि का राहू आसमानी हवा यानी ऊपरी हवा का कारण माना जाता है,शनि वृश्चिक राशि में शमशानी जमीन के लिए और चन्द्रमा जब शनि के साथ हो तो शमशानी रूप में समझी जाने वाली आत्मा के रूप में माना जाता है.इस आत्मा के प्रभाव से जातक का शरीर कोप होने के समय ठंडा हो जाता है और कभी कभी ऐसा लगता है जातक का कूच करने का समय आ गया है या कोइ भी कार्य करने के लिए जातक अपनी रूचि को पैदा करता है वैसे ही यह राहू शनि चन्द्र का प्रभाव जातक को अचानक सर्दी वाली बीमारी या नाक का बहना अथवा मॉल त्याग के समय अधिक ताकत लगाने के कारण गुर्दों की खराबी जैसी बीमारिया पैदा कर देता है,किया गया भोजन पेट में जमा रह जाता है और उस जमे भोजन की बजह से शरीर में कई तरह के इन्फेक्सन पैदा होने लगते है,यह इन्फेक्सन खून के साथ मिलकर शरीर के तंत्रिका तंत्र पर अपना प्रभाव देते है.इन प्रभावों के कारण शरीर में कभी कभी बहुत अधिक गर्मी मिलती है कभी कभी शरीर बिलकुल ठंडा हो जाता है.अक्सर शरीर के जननांगो में कोइ चमड़ी वाला रोग या खाज खुजली वाली बीमारी भी होनी पायी जाती है. सूर्य का चन्द्रमा से दसवे भाव में होना और शनि के साथ रहने से जातक के पिता के लिए माना जाता है की उसका निवास किसी शमशानी स्थान में है जहां या तो पहले कोइ कब्र आदि बनी होती है या मुर्दे जलाने का स्थान होता है.इसके अलावा भी देखा जाता है की पिता के द्वारा रहने वाले स्थान के आसपास किसी ऐसे अस्पताल का होना या जहां कसाई वृत्ति से जुड़े कार्यों का होना,जैसे चमड़े का कारोबार होना या पशुओं को काटने के बाद उनका मांस आदि बेचा जाना भी माना जाता है.अधिकतर मामले में पिता का मानसिक क्षेत्र या तो इसी प्रकार के कार्यों से लाभ लेने का होता हो या जातक के पिता के द्वारा बाहरी लोगो को इसी प्रकार के सामानों का बेचना या कारोबार करना हो,जिससे अधिक से अधिक धन का कमाया जाना भी माना जाता है, मित्रो आप मे से कोई अपनी कुंङली दिखाना या विवेचना करवानी है तो हमारी दक्षिणा देनी होगी 09414481324 07597718725 माकाली ज्योतिष hanumaangarh or dabwali आचार्य राजेश

गुरु जीव का कारक

मित्रो मेरी यही कोशिश रहती है आपको ज्योतिष के वारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो यही मेरा प्रयास रहता है आपमे से वहुँत मित्र मुझे फोन पर कहते है 

कि आपकी पोस्ट से हमे वहुँत सिखने को मिल रहा है तो वहुँत खुशी होती है कहा जाता है कि आत्मा जब अपने साकार रूप को प्रकट करती है और उस आत्मा के रूप को प्रकट करने का क्षेत्र शुद्ध और सात्विक होता है तो वह आत्मा अपने अन्दर उन्ही गुणो के शरीर को धारण करके आती है जैसा उस स्थान की धरती का प्रभाव होता है। यह प्रभाव भी उसी प्रकार से माना जाता है जैसे एक बीज को बोने के लिये अलग अलग जमीन का प्रयोग किया जाता है और जमीन के प्रभाव के अनुसार ही बीज की उत्पत्ति होती हैकुंडली मे गुरु जीव का अधिकारी होता है सूर्य आत्मा का अधिकारी माना जाता है मंगल आत्मीय शक्ति को बढाने वाला होता है बुध आत्मीय प्रभाव को प्रसारित करने का कारक होता है शुक्र जीव को सजाने और आत्मा के भावो को प्रकट करने मे अपनी सुन्दरता को प्रकट करता है तो चन्द्रमा आत्मीय मन को सृजित करने का भाव पैदा करता है.शनि भौतिक रूप को प्रकट करता है और जीव के कर्म को करने के लिये अपनी योग्यता को प्रकट करता है। यूरेनस दिमाग के संचार को प्रकट करने और भौतिक संचार को बनाने बिगाडने का काम करता है प्लूटो मिट्टी को मशीन मे परिवर्तित करने का कार्य करता है नेपच्यून आत्मा के विकास का अधिकारी माना जाता है.समय के अनुसार जीव का रूप परिवर्तन होता रहता है जैसे आदिम युग मे जीव का रूप कुछ और होता था पाषाण युग मे कुछ था मध्य युग मे कुछ और था और वर्तमान मे कुछ और है तथा आने वाले भविष्य मे जीव का रूप कुछ हो जायेगा। जीव वही रहता है रूप परिवर्तन मे सहायक प्लूटो को मुख्य माना गया है,जो आधुनिकता से लेकर अति अधुनिकता को विकसित करने के लिये लगातार अपने प्रभाव को बढाता जा रहा है और हम क्या से क्या होते जा रहे है,लेकिन जीव के विकास की कहानी के साथ आत्मा का रूप नही बदल पाता है जीव कितना ही आधुनिक हो जाये आत्मा वही रहती है। जो भी कर्म किये जाते है उनका प्रभाव आत्मा पर उसी प्रकार से पडता रहता है जैसे एक चिट्टी विभिन्न डाकघरो मे जाकर डाकघर की उपस्थिति को दर्शाने के लिये अपने ऊपर उन डाकघरो की मुहर अपने चेहरे पर लगाकर प्रस्तुत करती है। कुंडली सिंह लगन की है और सूर्य विद्या से प्राप्त बुद्धि के भाव मे विराजमान है,सूर्य का साथ देने के लिये बुध जो लगन का चेहरा और भौतिक प्राप्ति तथा कार्य के प्रभाव का नाम प्रस्तुत करने की भावना को भी देता है। सूर्य का प्रभाव धरती तक लाने के लिये सूर्य किरण ही जिम्मेदार होती है। बिना सूर्य किरण के सूर्य का प्रभाव धरती पर आ ही नही सकता है,बुध को किरण का रूप मानने पर यही पता चलता है कि बुध सूर्य की गरमी रोशनी जीवन की प्रस्तुति को धरती तक लाने के लिये संचार का काम करता है इसलिये बुध को संचार का ग्रह कहा गया है। पंचम भाव विद्या के भाव से दूसरा भाव होने से विद्या से प्राप्त बुद्धि को प्रयोग करने का भाव भी कहा गया है और जब इस भाव मे गुरु की धनु राशि का समागम होता है तो ऊंची शिक्षा वाली बुद्धि को प्राथमिक शिक्षा जैसा माना जाता है। कानून की कारक यह राशि विदेशो से भी सम्बन्ध रखती है धर्म और भाग्य से भी यह राशि जुडी होती है साथ ही यात्रा और धार्मिकता को फ़ैलाने या उस धार्मिकता से लोकहित के कार्य करने के लिये भी अपनी युति को प्रस्तुत करती है। इस राशि के प्रभाव को अगर पंचम मे लाया जाता है तो ऊंची जानकारी को खेल खेल मे प्रस्तुत करने की कला भी मानी जाते है,सूर्य भी हकीकत मे कालपुरुष की कुंडली के अनुसार इसी भाव का मालिक है,राज्य और राजनीति से भी सम्बन्ध रखता है। लेकिन उद्देश्य कुछ भी हो मतलब शिक्षा से ही होता है। पुराने जमाने की जो कहानी कही जाती है कि गुरुओं मे इतनी दम होती थी कि वे मिट्टी को चलाने फ़िराने लगते थे,वे कहानिया अविश्वसनीय लगती है,हम कभी कभी कह देते है कि यह सब कपोल कल्पित है,लेकिन आज जिधर भी नजर घुमाई जाती है उधर ही मरी हुयी मिट्टी दौड रही है जिस इंसान को देखो मरी मिट्टी से ही खेल रहा है काम कर रहा है उसी मिट्टी को प्रयोग मे लाकर कमा रहा खा रहा है उसी मिट्टी पर बैठ कर भागा जा रहा है उसी मिट्टी से एक दूसरे से संचार कर रहा है,लेकिन उस जमाने की बातें कपोल कल्पित लगती है ! पुराने गुरु पीले कपडे पहिन कर विद्या को प्रदान किया करते थे लेकिन आधुनिक गुरु कम कपडे पहिन कर कम काम करके अधिक बुद्धि का प्रयोग करके जो कारक पैदा कर रहे है उन्हे गुरु की उपाधि से दूर करने के बाद वैज्ञानिक की उपाधि दे रहे है,वास्तविकता भी है कि जब गुरु सुपर गुरु हो जाता है और मरी मिट्टी मे इतनी जान डाल देता है कि उसका जीवन बिना मरी मिट्टी के बेकार सा हो जाता है तो वह दिमाग को हर पल हर क्षण हर

कुंडली का चौथा भाव में शुक्र

चौथे घर का सम्बन्ध हमारी उम्र के दूसरे हिस्से से यानी पच्चीस साल की आयु से लेकर पचास साल की आयु तक,इसी हिस्से में हमारे गृहस्थ जीवन और जवानी के समय में हम कहां तक लाभ प्राप्त कर सकते है उसके बारे में भी इस घर से पूरी तरह जाना जा सकता है,यह घर हमारी किस्मत भाग्य से भी संबन्ध रखता है,लेकिन किस्मत के उस हिस्से से जो पूर्वजन्म से हम अपने साथ लाये हैं,यानी किस्मत किस हद तक हमारा साथ देगी इसक संबन्ध भी चौथे घर से है।कुन्ङली के चोथे भाव मे जव शुक्र होता है तो लालकिताव मे हिदायत है कि पती अपनी पत्तनी से दोवारा शादी करे आखीर ऐसा क्यो क्या कारन है यह क्यों कहा जाता है. जब भी कोई ऐसी जन्मपत्री देखने को मिलती है जिसमे जातक

 की कुंडली मे शुक्र खाना नो 4 में हो तो लाल किताब वाले बिना किसी तार्किक विश्लेषण के और बिना कुछ सोचे तुरंत कहते है की पत्नी से दुबारा शादी कर लो. लाल किताब 1952 पेज नंबर 444 पर लिखा है ” औरते एक ही वक्त में दो जिंदा होंगी,एक बूढी माँ की तरह बढ़ी उम्र की दूसरी ऐश आराम की मालिक हरफन मौला ज़माना की बेगम होगी,मगर औलाद की फिर भी किल्लत ही होगी,बल्कि लावल्दी तक जायज़ होगी.यहाँ पर शर्त यह की खाना नंबर 2 – 7 खाली हो और शुक्र किसी दुसरे गृह का साथी गृह न बन रहा हो”. अब इसका क्या उपाय किया जाये कि दो औरते न हो या दुबारा शादी न हो तो इसके लिए भी लाल किताब के पेज नंबर 443/1952 पर लिखा है कि पहली ही औरत से पहला मर्द दो दफा शादी की रसम अदा कर ले तो शुकर की दो औरत होने की शर्त न रहेगी और औलाद ज़ल्दी होगी. तर्क का विषय यह है की ऐसा क्यों लिखा है दो औरते हो सकती है या दुबारा शादी हो सकती है,इसके लिए सबसे पहले खाना नंबर 4 को देखते है की यह खाना असल में है किसका. खाना नंबर 4 असल में चंद्र का है,इस घर पर हर तरह से चन्द्र का ही हक है,और चन्द्र असल में माता है,और अब यहाँ पर शुक्र आ गया है,जिस जातक की भी कुंडली में शुक्र खाना नंबर 4 में है वो देखे की उनकी पत्नी उन् पर माँ की तरह ही अधिकार जमाती है.असल में उस ने शादी तो पत्नी के लिए की है लेकिन आ गयी घर में माँ.उसकी पत्नी उसका हर समय धयान रखती है,जो की बुरी बात नहीं,लेकिन ध्यान व रख रखाव का तरीका जो है वो है एक माँ की तरह,जैसे ही यह व्यक्ति घर से निकलता है,खाने का डिब्बा त्यार मिलता है,खाना अभी खाया नहीं की दफ्तर में फ़ोन आ गया की खाना खा लिया क्या ?जैसे एक माँ को अपने बेटे की चिंता रहती है वैसे ही इसकी पत्नी को अपने पति की चिंता है.अब जन्म देने वाली माँ और पत्नी जिसने माँ की जगह ले ली आपस में वर्चस्व कि लड़ाई लड़ रही है कि इस पर मेरा अधिकार अधिक है न कि माँ का और माँ अपने बेटे पर अधिकार चाह रही है क्योकि वह मेरी संतान है |यही कारण घर में क्लेश उत्पन्न करदेता है सास बहु का अपनत्व खत्म और झगडा शुरू जैसे दो सौतन हों | अब ज़रा दूसरी तरह से इस पर दृष्टि डालते है कि अगर ऐसे जातक की माँ न हो तो क्या हो अब पत्नी को घर की चिंता है,रिश्तेदारों की चिंता है.पति के लिए पत्नी के पास वक़्त ही नहीं है ,अब यहाँ पर पति और पत्नी का झगडा शुरू हो गया है,जब पत्नी अपने पति को प्यार के लिए समय ही नहीं देगी तो ऐसे समय में पति का भटक जाना कोई बड़ी बात नहीं,पत्नी को पता चल जाये तो क्लेश ,बात फिर एक दुसरे से अलग हो जाने तक पहुँच जाती है. मतलब साफ़ है की शुकर 4 वाला घर में अपनी पत्नी को ब्याह कर नहीं लता बल्कि अपनी माँ को अपने घर लाता है,विवाह का मुख्य उदेश्य संतान कि प्राप्ति है जब माँ लेकर आया है तो संतान किसे पैदा होगी| और संतान कोई अपनी माँ से तो नही पैदा करेगा करेगा तो पत्नी से ही |पत्नी तो प्यार दे नहीं रही,बल्कि वो तो पति का धयान एक बच्चे की तरह रख रही है.पति प्यार के लिए बाहर भटक रहा है. अब कुछ लालकिताब का बेडागर्क करने वाले ज्योतिषी जो उपाय सूझाते है वो है कि ऐसा व्यक्ति अपनी पत्नी से दुबारा शादी कर ले,लेकिन शादी कैसे करनी है? अक्सर देखा जाता कि ऐसी शादी को मजाक के तौर पर लिया जाता है,लेकिन अगर हम लाल किताब को ध्यान से पढ़े तो यह समझ आता है की शादी को पूरी विधि से किया जाये तभी इसका सही फल मिल सकता है वर्ना नहीं. क्योंकि साफ साफ लिखा है कि शादी की पूरी रसम अदा करनी है न कि अपनी शादी की परम्परा का कोई मजाक बनाना है.इसके साथ एक सावधानी और है कि जैसे ही दुबारा शादी की जाये,तुरंत ही अपनी पत्नी का नाम बदल दें.तभी दूसरी शादी का फल मिलेगा,वर्ना नहीं. अब आपकी पत्नी के दो नाम हो गए,एक तो वो जो आपकी माँ की तरह है,दूसरा नाम आपकी पत्नी का है,जो आपको पत्नी का प्यार दे.जिस से आपके घर में औलाद आ सके. अब फिर चलते है लाल किताब 1952 पेज नंबर 443 जैसा कि पहले लिखा गया है कि दूसरी शादी करने से औलाद की किल्लत दूर होगी.अगर इतना करने से आपका घर परिवार बच है तो में नहीं समझता की इस में कोई नुकसान है,इन्सान किस लिए इतनी मेहनत करता है,क्यों इतनी भागदौड़ लगी हुई है,अगर इस से या इतना करने घर परिवार बच जाये तो फिर और क्या चाहिए,लाल किताब आपको सही रास्ता दिखाती है

पंच महापुरुष योग

मित्रो पञ्च महापुरूष योग की चर्चा करते हैयह किस प्रकार अलग-अलग लग्नों में घटित होते है :- १. हँस योग -यदि गुरू उच्च राशि कर्क अथवा स्वराशि धनु अथवा मीन राशि में केंद्र में होतो यह योग बनता है , यह योग स्थिर लग्नों अर्थात वृषभ , सिंह, वृश्चिक, या कुम्भ लग्नों की कुंडलियों में नहीं बनता है। निम्नानुसार लग्नों में स्थित भावों में गुरू होने से हँस नामक पञ्च महापुरूष नामक योग बनता है। १. मेष लग्न -चतुर्थ भाव में कर्क राशि में। २. मिथुन लग्न -धनु राशि या मीन राशि में स्थित गुरू से। ३. कर्क लगन में -कर्क राशि में लग्न में स्थित होने से। ४. कन्या लग्न- चतुर्थ भाव में धनु राशि अथवा सप्तम भाव में मीन राशि में हो तो. ५. तुला लग्न में - दशम भाव में कर्क राशि में। ६. धनु लग्न- लग्न में अथवा चतीर्थ भाव में गुरू हो तो। ७. मकर लग्न- सप्तम भाव में कर्क राशि का गुरू हो तो। ८. मीन लग्न- दशम में धनु का अथवा लग्न में मीन राशि का गुरू होतो यह योग होता है हँस योग का - फल जिस जातक की कुंडली में यह योग होता है वह जातक स्वस्थ, सुन्दर. प्रशंसित , न्यायप्रिय , आकर्षक, सफलता पाने वाला होता है। मृत्यु के बाद भी यह लोकप्रिय रहता है।आचार्य राजेश

वक्री ग्रह के फल

मित्रो वक्री ग्रह हो को लेकर पहले भी काफी पोस्ट fb पर post कर चुका हु वक्री ग्रह सदा हानी या वुरा नहीं करते वह कभी-कभी बहुत शुभ फल भी जातक को देते है खास स्थान में वक्री ग्रह जातक को उच्च शिखर पर पहुंचाने में अत्यंत सहायक होते हैं ऐसी स्थिति में जातक को धन, यश व अच्छी सेहत की प्राप्ति होती है किसी के जन्म में यदि कोई ग्रह वक्री होता है और जीवन में वह वक्री ग्रह जब गोचर में आता है, तो बहुत शुभ फल देता है। खास बात यह है कि सूर्य और चंद्रमा कभी वक्री नहीं होते मंगल : यह ग्रह यदि वक्री है तो व्यक्ति शीघ्र क्रोधी तथा उत्तेजित होने वाला हो सकता है जब मंगल का वक्रत्व समाप्त होता है, तभी उसके सभी कार्य पूर्ण होना माना जा सकता है वक्री मंगल वाले व्यक्ति प्राय: डॉक्टर, वैज्ञानिक या रहस्यमयी विधाओं के ज्ञाता देखे गऐ है वाकी योग भी कुंङली मे हो तो वैसे वक्री मंगल वाले मजदूर कार्यस्थल पर काम के बजाय हड़ताल पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे जातक अधिकतर कामचोर होते हैंपुरा फल कथन पुरी कुंङली पर ही देखा जाता है यह सिर्फ जनरल जानकारी है हर ग्रह के लिऐ ऐसा ही माने क्योकि कोई भी ऐक ऐकल ग्रह से फल संभव नही बुध : जिनकी जन्मकुंडली में बुध वक्री होता है, वह कमजोर स्वाभाव वाले अथवा मुसीबत में घबरा जाने वाले व्यक्ति होते हैं। जब गोचर में बुध वक्री हो जाता है तो व्यक्ति तीक्ष्ण बुद्धि वाले होते हैं। समाज की विभिन्न समस्याओं को आश्चर्यजनक ढंग से सुलझाने में वे सक्षम होते हैं वुघ जव भी गोचर मे वक्री हो तव वो अपना लेपटोप या कम्प्यूटर मे ङाटा को संभाल कर रखे या backup वना कर रखे बृहस्पति : वक्री बृहस्पति भी शुभ फल देता है। इसके जातकों के पास अद्भुत क्षमता होती है और वे विलक्षण कार्यशैली वाले होते हैं। भले ही उनका कोई काम अधूरा रह जाए, पर आखिरकार वह अपने अधूरे कार्यों को पूरा जरूर करते हैं। उदाहरण के लिए, यदि भवन निर्माण का कार्य रुका हुआ हो अथवा फैक्टरी बंद पड़ी हो, तो दोबारा गोचर में वक्री आने पर रुका हुआ काम पुन: शुरू हो जाता है और पूरा भी होता है शुक्र : जन्म के समय शुक्र के वक्री होने पर जातक धार्मिक स्वभाव का होता है। धर्म पर विश्वास रखने के कारण ऐसे जातकों को लोकप्रियता मिलती है। गोचर में शुक्र जब वक्री होता है, तो उस दौरान वह व्यक्ति सत्यवादी, पर क्रूर हो जाता है। यदि वक्री शुक्र वाले जातक को प्यार, स्नेह या सम्मान नहीं मिलता, तो वह विद्रोही हो जाता है। वक्री शुक्र वाले जातक यदि कलाकार, संगीतज्ञ, कवि या ज्योतिषी हैं, तो उनकी शक्ति बढ़ जाती है और अपने व्यवसायों में वे शिखर पर पहुंच जाते हैं। साथ ही वे काफी नाम भी कमाते हैं। शनि : जन्म में शनि जब वक्री होता है और युवा होने पर जब वह वक्री गोचर में आता है, तो व्यक्ति शक्की स्वभाव का हो जाता है और साथ ही स्वार्थी भी हो जाता है। ऐसे व्यक्ति दिखते कुछ और हैं, पर वास्तव में कुछ और होते हैं। ऐसे व्यक्ति ऊपर से साहसी, कठोर, सिद्धांतवादी और अनुशासनप्रिय होने का ढोंग करते हैं। हकीकत यह होती है कि वे अंदर से डरपोक, खोखले और लचीले स्वभाव के होते हैं। वैसे तो वक्री ग्रहों को अच्छा नहीं माना जाता, पर कुछ खास परिस्थितियों में इनका प्रभाव जातकों के लिए शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्र में वक्री ग्रहों को भी शुभ की संज्ञा दी गई है, जिनसे जातकों का जीवन सुखमय हो सकता है।मै फिर यही कहुगा कोई फल पुरी कुंङली देख कर ही संभव हो सकता है वक्री ग्रह अगर कुंङली मे शुभ है या अशुभ है तो उसके फलो मे अघिकता होगी आचार्य राजेश

राहु की दे सकता है अच्छा फल

मित्रो यह जरूरी नहीं की राहू बुरा फल ही दे वेशक राहु पापी ग्रह के रूप में जाना जाता है। इसकी अपनी कोई राशि नहीं होती है, इसलिए कुंडली में यह जिस राशि और ग्रह के साथ में होता है उसके अनुसार फल देता है। राहु पाप ग्रह होने के कारण हमेशा बुरा फल दे यह जरूरी नही है। कुंडली में धन प्राप्त हाने के योग भी राहु के द्वारा बन सकते हैं ऐक कहावत है जिसको मारे राहु उसको कौन तारे जिसको तारे राहु उसको कौन मारे अष्टलक्ष्मी योग- जब किसी कुंडली में राहु छठे भाव में होता है और 1, 4, 7, 10वें भाव में गुरू होता है तब यह अष्टलक्ष्मी योग बनता है। पापी ग्रह राहु, गुरु के समान अच्छा फल देता है। यह योग जिसकी कुण्डली में होता है वह व्यक्ति धार्मिक, आस्तिक एवं शान्त स्वभाव वाला होता है और यश व सम्मान के साथ-साथ धनवान हो जाता है। लग्न कारक योग- अगर किसी का लग्र मेष, वृष या कर्क लग्न है तभी यह योग बनता है। कुण्डली में राहु दुसरे, 9वें या दसवें भाव में नहीं है तो उनकी कुंडली में ये योग होता है। कुंडली की इस स्थिति से राहु का अशुभ प्रभाव नही होता क्योंकि उपर बताए गए लग्र वालों के लिए राहु शुभ फल देने वाला होता है। ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। राहुकोप मुक्त योग- राहु पहले भाव में हो या तीसरे, छठे या ग्यारहवें भाव में होता है और उस पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो यह योग बनता है। ऐसे में व्यक्ति पर राहु के अशुभ प्रभाव नही पड़ते। ऐसे व्यक्तियों के सभी काम आसानी से होते हैं और उनके जीवन में कभी पैसों की कमी नही होती। राहु की महादशा लगने पर मानते हैं कि जैसे सब कुछ खत्म हो गया। लेकिन ऐसा नहीं है। राहु और उसकी महादशा हर समय नुकसानदायक नहीं होती। राहु रंक को भी राजा बनाने की क्षमता रखता है। राहु की महादशा में विदेश जाने से बहुत लाभ होता है। विदेश का मतलब है वर्तमान निवास से दूर जाकर कार्य करने से सफलता मिलती है। अगर कुंडली में राहु , चौथे, दसवें, ग्यारहवें या नवें स्थान में अपने मित्र ग्रहों की राशि यानी शनि और शुक्र की राशि (मकर, कुंभ, वृषभ या तुला) में स्थित होता है तो बहुत सफलता दिलाता है।वहीं राहु यदि मिथुन राशि में हो तो कई ज्योतिष विद्वानों द्वारा उच्च का माना जाता है। राहु एक छाया ग्रह है। यह किसी भी राशि का स्वामी नही है। लेकिन यह जिसके अनुकुल हो जाता है उसे जीवन मे बहुत मान सम्मान प्रतिष्ठा और पद प्राप्त होता है। राजनितिज्ञों के लिए तो राहु का अनूकुल होना अत्यधिक फायदेमंद होता है। आज कल राहु केतु या शनी को लेकर कुछ तथा कथित ज्योतिषी जातको ङरा रहे है तथा जाप या पुजा के नाम से पैसा ठगते है मैरा आप से अ निवेदन है कि आप अपने शहर के अच्छे ज्योतिषी को ही अपनी कुंङली दिखाऐ ओ अक्सर जातक मुफ्त कुंङली दिखाने के चक्कर मे रहते है ऐसा ना करे आप ज्योतिषी को उसकी उचित दक्षिणा दे अगर आप मुझ से अपनी कुंङली दिखाना याकिसी समस्या का उपाय जानना चाहते है तो सम्पर्क करे 09414481324 07597718725 मांकाली ज्योतिष आचार्य राजेश

काली मुर्ती रहस्य।

मां काली मुर्ती रहस्य। कभी आपने देखा है काली की मूर्ति को, वह मां है और विकराल, मां है 

और हाथ में खप्‍पर लिए है। आदमी की खोपड़ी का। मां है, उसकी आंखों में सारे मातृत्‍व का सागर। और नीचे, वह किसी की छाती पर खड़ी है। पैरों के नीचे कोई दबा हे। क्‍योंकि जो सृजनात्मक है, वहीं विध्‍वंसात्‍मक होगा। क्रिएटिविटि का दूसरा हिस्‍सा डिस्ट्रैक्शन है। इसलिऐ मां को खड़ा किया है, नीचे लाश की छाती पर खड़ी है। हाथ में खोपड़ी है आदमी की मुर्दा। खप्‍पर है, लहू टपकता है। गले में माला है खोपडियो की। और मां की आंखे है और मां का ह्रदय है, जिनसे दूध बहे। और वहां खोपड़ियो की माला टंगी है। असल में जहां से सृष्‍टि पैदा होती है। वहीं प्रलय होता है। सर्किल पूरा वहीं होता है। इसलिए मां जन्‍म दे सकती है। लेकिन मां अगर विकराल हो जाती है। शक्‍ति उसमें बहुत है। क्‍योंकि शक्‍ति तो वहीं है, चाहे वह क्रिएशन बने और चाहे डिस्ट्रैक्शन बने। शक्‍ति तो वहीं है, चाहे सृजन हो या विनाश हो। जिन लोगों ने मां की धारणा के साथ सृष्‍टि और विनाश, दोनों को एक साथ सोचा था, उनकी दूरगामी कल्‍पना है। लेकिन बड़ी गहन और सत्‍य के बड़े निकट। असल मे स्‍वर्ग और पृथ्‍वी का मूल स्‍त्रोत वहीं है। वहीं से सब पैदा होती है। लेकिन ध्‍यान रहे, जो मूल स्‍त्रोत होता है,वही चीजें लीन हो जाती हे। वह अंतिम स्‍त्रोत भी होता है।

स्त्री-पुरुष जीवन रथ के दो पहिए

््स्त्री-पुरुष जीवन रथ केदो पहिए हैं।सृष्टि सृजन में दोनों का समान योगदान होता है। नारी जननी, माँ, बेटी, पत्नी, बहन, नानी, दादी बन समाज, परिवार को पोषित करती है। नारी को कई दैवीय रूपों में पूजा जाता है। ऐश्वर्य के लिए लक्ष्मी, शक्ति के लिए दुर्गा, ज्ञान के लिए सरस्वती। संस्कृत का श्लोक है – "यत्र नार्यस्तु पूजयन्ते, रमन्ते तत्र देवताः" अर्थात जहाँ नारी की पूजा होती है, वहाँ देवता निवास करते हैं। वैदिक काल में गार्गी जैसी विदूषी स्त्री ने यज्ञवलक्य को शास्त्रार्थ में हरा दिया था। कहने का तात्पर्य यह है कि उस ज़माने में स्त्रियों को पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त थे। स्वतंत्रता-स्वच्छंदता थीमध्यकालीन युग में नारियों की दशा बरबस, बेचारी-सी हो गई। उसे पाँव की जूती मानने लगे और नारी परिवार-समाज की संकुचित सीमाओं में बँध कर रह गई। पुरुष प्रधान समाज में नारी के नारीत्व का हरण होने लगा।। अनादि काल से महिलायें तिरस्कार झेलती आयीं है। पति के रूप में प्राप्त पुरुष स्त्री को कामना के रूप में स्वीकार करने के बजाय अवमानना के रूप में प्रयोग करता है,जब कि प्रकृति ने स्त्री को निराकार और पुरुष को साकार रूप में इस संसार में उपस्थित किया है। निराकार और साकार का रूप समझे बिना स्त्री पुरुष कभी भी अपने को सामजस्यता में नही रख पायेंगे,पहले आपको बता देना चाहता हूँ कि साकार और निरकार का अर्थ क्या है ? इस संसार में धनात्मक कारक साकार है,और ऋणात्मक कारक निराकार है,पुरुष का अर्थ एक तरह से है – मर्दाना। प्रकृति का अर्थ है स्त्री। तो सृष्टि जिस तरह से है, उसे समझाने के लिए सृष्टि के सृजन के बीज को पुरुष कहा गया है। यह नर है, लेकिन उसकी जीवन-निर्माण में कोई सक्रिय भूमिका नहीं है। यह बिलकुल मनुष्य के जन्म जैसी है। पुरुष सिर्फ बीज डालता है, लेकिन बाकी सारा सृजन नारी द्वारा होता है। इसलिए, देवी मां या पार्वती या काली को प्रकृति कहा गया है। वह संपूर्ण सृजन करती हैं, लेकिन इस सृजन का बीज है शिव या पुरुष। इसे शिव-शक्ति या पुरुष-प्रकृति, या यिन-यैंग या और भी कई तरह से समझा जा सकता हैस सृष्टि के आधार और रचयिता यानी स्त्री-पुरुष शिव और शक्ति के ही स्वरूप हैं। इनके मिलन और सृजन से यह संसार संचालित और संतुलित है। दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं। नारी प्रकृति है और नर पुरुष। प्रकृति के बिना पुरुष बेकार है और पुरुष के बिना प्रकृति। दोनों का अन्योन्याश्रय संबंध है।।दोनो का अनुपात समान रूप से प्रयोग में लाने पर जीवन बिना किसी अवरोध के चला करता है,और इनके अन्दर जरा सा भी अनुपात बिगाड लिया जाये तो जीवन कष्टकारक हो जाता है। एक स्त्री एक पुरुष का अनुपाती रूप धनात्मक शक्ति को ऋणात्मक शक्ति में विलीन करने के लिये काफ़ी है,एक पुरुष अगर कई ऋणात्मक शक्तियों की पूर्ति करने के लिये उद्धत होता है तो वह जानबूझ कर अपनी जीवन की गति को असमान्य करता है,या तो वह जीवन को कम करता है अथवा वह जीवन भर अभावों में जीता है। उसी प्रकार से अगर एक स्त्री अगर कई सकारात्मक कारकों को अपने जीवन में प्रयोग करती है तो वह अपने जीवन को जल्दी समाप्त करने की चाहत करती है साथ ही जीवन को बरबाद करने के अलावा और कुछ नही करना चाहती है। इस बात को समझने के लिये आपको कहीं नही जाना है केवल अपने आसपास के माहौल को देखना है,आप किसी विधवा स्त्री या विधुर को देखिये,उसके जीवन को देखिये,उसकी आयु को देखिये,एक महिला का पति अगर चालीस साल की उम्र में गुजर गया है तो वह महिला अपनी वास्तविक उम्र से बीस साल और अधिक जिन्दा रहती है,अगर एक पुरुष चालीस साल में विधुर हो गया है तो वह अपनी वास्तविक उम्र से बीस साल और अधिक जिन्दा रहता है,इस अधिक उम्र को प्राप्त करने का कारण क्या है। इसे कोई भी बालिग आराम से समझ सकता है। अगर पुरुष अधिक स्त्रियों की कामना करता है और अधिक से अधिक कई स्त्रियों के साथ समागम करता है तो उसकी उम्र हर पहलू में कम होती चली जाती है,वह चाहे कितना ही धनी हो,कितना ही खाने पीने वाला हो,उसके पास चाहे कितने ही शरीर को बलवान बनाने वाले तत्वों की अधिकता हो,वह अपनी उम्र को कम ही करेगा। उसी प्रकार से कोई स्त्री अगर एक से अधिक पुरुषों के साथ समागम करती है तो वह भी अपनी उम्र की एक एक सीढी कम करती चली जाती है। इस बात को समझने के बाद भी अगर कोई स्त्री या पुरुष अधिक स्त्री या पुरुष की कामना करता है तो वह, वास्तव में सोसाइट करने वाली बात ही करता है।स्त्री पुरुष को ईश्वर ने संसार में निर्माण के लिये भेजा है यह तो एक साधारण व्यक्ति भी जानता है,लेकिन भावनाओं की गति को पकड कर चलने के साथ ही अगर दोनो अपने अपने कार्यों को करते चले जाते है,और वे जीवन की गति को निर्बाध चलाने के लिये एक के बाद एक निर्बाध (Resistance) पैदा करते जाते है तो जीवन आराम से निकल जाता है। इस स्त्री और पुरुष की गति को अगर रोजाना के प्रयोग में ली जाने वाली बिजली से तुलना करें तो आराम से समझ में आ सकता है,फ़ेस और न्यूटल दो भाग में घरेलू बिजली प्रयोग में ली जाती है,फ़ेस को न्यूटल से सीधा जोडने पर फ़्यूज उड जाता है,और फ़ेस को किसी रजिस्टेंस के माध्यम से न्यूटल तक पहुंचाने से उस रजिस्टेंस से जीवन की भौतिकता में सुख भी प्राप्त किया जा सकता है,और फ़्यूज भी नही उडता है,बिजली की गति सामान्य भी रहती है। स्त्री को न्यूटल और पुरुष को फ़ेस समझे जाने पर दोनो की आपसी शक्ति को प्रकृति ने बच्चे रूपी रजिस्टेंस पैदा किये है,दोनो अपनी अपनी शक्ति को बच्चों के माध्यम से खर्च करें तो बच्चे तरक्की करते जायेंगे,और दोनो का जीवन भी सार्थक होता चला जायेगा। लेकिन दोनो के बीच बीच में होने वाले शार्ट सर्किट से भी बचना पडेगा। भगवान रूपी पावर हाउस,तार और खम्भों रूपी माता पिता,आन आफ़ करने वाले स्विच रूपी रोजाना के कार्य और व्यवसाय,इन्डीकेटर रूपी नाम और समाज में वेल्यू,एम सी बी रूपी भाग्य और भगवान के प्रति श्रद्धा भी ध्यान में रखनी जरूरी है।

मंत्र जाप ओर उसका प्रभाव

है मंत्रजाप का प्रभाव मनुष्य शरीर एक बायोकैमिकल मशीन की तरह से है,यह केवल जैविक तत्वों से ही चलता है,जो तत्व जमीन से उगे होते है,जिन तत्वों के अन्दर भी एक स्वयं की उत्पादित होने की क्षमता होती है,उन्ही तत्वों से शरीर चलता है। शरीर में ग्रहण करने की क्षमताओं में भोजन से शरीर के विकास,पानी से शरीर के लवणों क्षारों और सभी तत्वों की पूर्ति और निकास का काम,वायु से शरीर के तत्वों को आगे पीछे करने का काम,अग्नि से शरीर के अन्दर तत्वों को पकाने और बेकार के तत्वों को जलाने का काम,सभी तत्वों के आपसी संघर्षण करने से उत्पन्न विद्युत के द्वारा भाग्य और दुर्भाग्य को बुद्धिबल से प्रकट करने वाली बात को माना जाता है।सही तरह के भोजन, विचार, श्वास प्रक्रिया, मनोभाव और भावनाओं से आपके शरीर को ठीक करते हुए उसका कायाकल्प किया जा सकता है। इसी तरह उचित शब्दों को बोलना और सही तरह की ध्वनियां सुनना भी महत्वपूर्ण है। इससे आपका तंत्रिका तंत्र अपने आस-पास के जीवन के प्रति संवेदनशील हो पाएगा। क्या आपने ध्यान दिया है कि जब आप कुछ घंटों तक गाड़ियों या मशीनों की कर्कश आवाजें सुनते हैं, तो आपको अपने आसपास की साधारण चीजों को भी ठीक से समझने में मुश्किल होती है। जबकि किसी दिन अगर आप सिर्फ घर पर बैठे कुछ शास्त्रीय संगीत सुन रहे होते हैं, उस दिन आपका दिमाग तेज और सजग होता है और बहुत आसानी से चीजों को समझ लेता है। अगर आप सचेतन होकर, इन चीजों पर अधिक से अधिक ध्यान दें, या कम से कम इस बारे में सचेत रहें कि किस तरह की ध्वनि आपके सिस्टम को नुकसान पहुंचा रही है और किस तरह की ध्वनि से लाभ होता है, तो आप उन ध्‍वनियों को शुद्ध कर लेंगे, जिनका आप उच्चारण करते हैं। हो सकता है कि आप उस आदमी को न रोक पाएं, जो आपके बगल में चिल्ला रहा हो, लेकिन कम से कम आप जो बोलते हैं, उस ध्वनि को तो शुद्ध कर सकते हैं। क्योंकि आप जिन ध्वनियों का उच्चारण करते हैं, उनका असर आपके ऊपर सबसे अधिक होता है।ध्वनि एक चीज है, लेकिन एक और चीज है, ध्वनि के उच्चारण के पीछे की नीयत या लक्ष्य। बोलने की क्षमता मनुष्य को मिला एक विशेष उपहार है। बोले जाने वाले शब्दों की जटिलता के हिसाब से कोई और जीव इंसान की बराबरी नहीं कर सकता शरीर में आंखे प्रकाश के विभिन्न रूपों से शक्ति को ग्रहण करती है,नाक हवा में उपस्थित शक्तियों को ग्रहण करती है,कान धरातलीय कर्षण विकर्षण से उत्पन्न आवाजों से शक्ति को ग्रहण करते है,जीभ विभिन्न स्वरों को पैदा करने के बाद शरीर के अन्दर ग्राह्य तन्त्रिका तंत्र को मजबूत करती है और उन अणुओं को खोलने का काम करती है जो पहले खोले नही गये है अथवा खोले तो गये है लेकिन समयावधि के बाद बे स्वत: बन्द हो गये है,इसके साथ ही जीभ और ह्रदय के आपसी तालमेल से स्वाद,रस,वाणी,कर्मेन्द्रियों का साथ देना भी जीभ का काम है। मंत्र जाप का रूप उसी प्रकार से माना जा सकता है जिस प्रकार से कम्पयूटर के कीबोर्ड पर विभिन्न बटनो को दबाने से विभिन्न काम होते है। हीन भावना से दूर होने का मंत्र हीन भावना से ग्रसित व्यक्ति को अपने को एक घंटे के लिये एकान्त कमरे मे ले जाना चाहिये,वह समय कोई भी हो,दिन या रात सुबह या शाम जो भी उसके लिये उपयुक्त हो। दिमाग के अक्ष को साधने के लिये अक्षर "क्ष" का प्रयोग करने के लिये उसके सभी रूपों का उच्चारण जीभ और ह्रदय से एक साथ चलाना चाहिये। मतलब जाप करते वक्त जीभ की गति स्थिर होकर चले,लेकिन जोर से बोलना,आवाज निकालना आदि नही हो,इस प्रकार से मंत्र को जाप करते वक्त केवल यही ध्यान रखना चाहिये कि "मैं समर्थ हूँ,यह प्रकृति मेरे साथ है,मैं अपने को अमुक काम में अमुक व्यक्ति के साथ अमुक व्यक्ति के ठीक होने अमुक समय तक समर्थ होना चाहता हूँ".इस सोच के साथ जो मंत्र है वह इस प्रकार से है,-"क्षं क्षां क्षिं क्षीं क्षुं क्षूं क्षृं क्षें क्षैं क्षों क्षौं क्षं क्ष:" इस मंत्र का फ़ल तीन महिने में साक्षात सामने आने लगता है,लेकिन मंत्र जाप के समय अन्य चिन्तायें नही होनी चाहिये,पेशाब पानी अन्य शरीर की गतियों को पहले से ही पूर्ण करने के बाद ही इसका जाप करना चाहिये। जब सभी इच्छायें पूरी होने लगें तो भी इस मंत्र को नही त्यागना चाहिये,यह ही अक्ष या यक्ष का मंत्र बोला जाता है,जिससे शरीर का मुख्य बिन्दु जागृत हो जाता है और शरीर के वे अणु धीरे धीरे खुलने लगते है जो उन्नति के लिये प्राय: बन्द हो गये होते है या पहले से खोले ही नही गये होते है। वह विज्ञान है। विज्ञान को विज्ञान की तरह ही लेना चाहिए और बिलकुल उसी रूप में उसका इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ मंत्र ऐसे भी हैं, जिनमें आपकी भावनाओं की जरूरत होती है। जबकि कुछ मंत्र ऐसे भी हैं, जो भावनाओं के साथ मिलकर सब गड़बड़ कर देंगे। इसलिए इनका इस्तेमाल आपको बिल्कुल विज्ञान की तरह करना चाहिए। यह रयासन विज्ञान की तरह हैं। आपको इसे बिल्कुल उसी रूप में करना होगा, तभी ये काम करेंगे। लेकिन आज ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती और वह हर चीज को मिला देते हैं, इसलिए जो लोग इन्हें कर रहे हैं, आप उन पर इसका कोई महत्वपूर्ण असर या लाभ होता नहीं देखते। इसकी वजह सिर्फ इतनी है कि न तो उनमें इसके लिए जरूरी स्पंदन होता है और न ही इसके लिए जरूरी जानकारी, समझ और जागरूकता। जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि बिना जरुरी जागरूकता के अगर किसी चीज को बार-बार दोहराया जाए तो वह दोहराव आपमें सुस्ती व ढीलापन ही लाता है। आप बहुत सारे ऐसे लोगों को पाएंगे, जिन्हें लगता है कि वे प्रार्थना कर रहे हैं, लेकिन इस दोहराव की प्रक्रिया के चलते वे सुस्त हो चुके हैं। बिना जरूरी जागरूकता के बार-बार किया जाने वाला उच्चारण मन को सुस्त बना देता है।

शुक्र ग्रह

" src="https://www.youtube.com/embed/yyIQX_9eCZI"शुक्र ग्रह ग्रहों का असर जिस तरह प्रकृति पर दिखाई देता है ठीक उसी तरह मनुष्यों पर यह असर देखा जा सकता है।

शुक्र ग्रहशु कुंडली में ग्रह स्थिति बेहतर होने से बेहतर फल प्राप्त होते हैं। वहीं ग्रह स्थिति अशुभ होने की दशा में अशुभ फल भी प्राप्त होते हैं। बलवान ग्रह स्थिति स्वस्थ सुंदर आकर्षण की स्थितियों की जन्मदाता बनती हैं तो निर्बल ग्रह स्थिति शोक संताप विपत्ति की प्रतीक बनती हैं। लोगों के मध्य में आकर्षित होने की कला के मुख्य कारक शुक्र ग्रह हैं। कहा जाता है कि शुक्र जिसके जन्मांश लग्नेश केंद्र में त्रिकोणगत हों वह आकर्षक प्रेम सौंदर्य का प्रतीक बन जाता है। यह शुक्र जी क्या है और बनाने व बिगाड़ने में माहिर शुक्र देव का पृथ्वी लोक में कहां तक प्रभाव हैशुक्र मुख्यतः स्त्रीग्रह, कामेच्छा, वीर्य, प्रेम वासना, रूप सौंदर्य, आकर्षण, धन संपत्ति, व्यवसाय आदि सांसारिक सुखों के कारक है। गीत संगीत, ग्रहस्थ जीवन का सुख, आभूषण, नृत्य, श्वेत और रेशमी वस्त्र, सुगंधित और सौंदर्य सामग्री, चांदी, हीरा, शेयर, रति एवं संभोग सुख, इंद्रिय सुख, सिनेमा, मनोरंजन आदि से संबंधी विलासी कार्य, शैया सुख, काम कला, कामसुख, कामशक्ति, विवाह एवं प्रेमिका सुख, होटल मदिरा सेवन और भोग विलास के कारक ग्रह शुक्र जी माने जाते हैं।" src="https://www.youtube.com/embed/yyIQX_9eCZI"वैभव का कारक होने की वजह से शुक्र राजा की तरह बर्ताव करता है। जनरली इसका फेवरेट कलर पिंक, ब्लू आदि होते हैं जो अमूमन स्त्रियों के मनपसंद कलर माने जाते हैं। अगर हम वाहनादि की बात करें तो कुण्डली में शुक्र की मजबूती चौपाए वाहन का सुख उपलब्ध कराता है जबकि कमजोर शुक्र होने से जीवन में इनका अभाव बना रहता है।सांसारिक व भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए मनुष्य की कुण्डली का शुक्र मजबूत व शुभ प्रभाव युक्त होना ही चाहिए। इसके अलावा शुक्र की विविध भावों में मौजूदगी भी उसकी किस्मत को खास ढंग से प्रभावित करती है। सांसारिक सुखों से है। यह रास, रंग, भोग, ऐश्वर्य, आकर्षण तथा लगाव का कारक है। शुक्र दैत्यों के गुरु हैं और कार्य सिद्घि के लिए साम-दाम-दण्ड-भेद के प्रयोग से भी नहीं चूकते। सौन्दर्य में शुक्र की सहायता के बिना सफलता असंभव है। य, रंग-बिरंगे वस्त्र धारण करने का शौकीन होता है। आजकल फैशन से वशीभूत ऐसे वस्त्रों का प्रचलन स्त्री वर्ग में बढ़ रहा है जो शरीर को ढंकने में अपर्याप्त होते हैं। यह संभवत: शीत प्रधान शुक्र-चन्द्र के प्रभाव क्षेत्रों की देन है। महिला वर्ग का चर्म परिधान शुक्र-चन्द्र एवं मंगल की परतों से बना होता है अर्थात् कोमलता तेज, रक्तिमा एवं सौन्दर्य का सम्मिश्रण ही उसकी विशेष आकर्षण शक्ति होती है।शुक्र ग्रह से प्रभावित युवतियां ही प्रतियोगिता के अंतिम राउंड तक पहुंच पाती है। कुछ ग्रह ऐसे भी होते हैं जो कुछ दूर तक तो युवतियों का सहयोग करते हैं, लेकिन जैसे ही दूसरे प्रतिभागियों के ग्रह भारी पड़ते हैं, कमजोर ग्रह वाली युवतियां पिछड़ने लगती है। यह भी ज्ञात हुआ है कि प्रतियोगिताओं के निर्णायक भी शनि, मंगल, गुरु जैसे ग्रहों से प्रभावित होते हैं। सौन्दर्य शास्त्र का विधान पूरी तरह से ज्योतिषकर्म और चिकित्सकों के पेशे जैसा ही है। अगर किसी निर्णायक को सौन्दर्य ज्ञान नहीं हो तो वह निर्णय भी नहीं कर पाएगा। ऐसे में निर्णायक शुक्र से प्रभावित तो होते हैं लेकिन उन पर गुरु-चंद्रमा का भी प्रभाव होता है जो उन्हें विवेकवान बनाता है। जन्म कुण्डली में तृतीय एवं एकादश भाव स्त्री का वक्षस्थल माना जाता है। गुरु-शुक्र इन भावों में बैठे हों या ये दोनों ग्रह इन्हें देख रहे हों, साथ में बली भी हों तो यह भाव सुन्दर, पुष्ट एवं आकर्षक होता है और आंतरिक सौन्दर्य परिधान सुशोभित करते हैं। पंचम एवं नवम भाव कटि प्रदेश से नीचे का होता है जो स्त्री को शनि गुरु प्रधान कृषता तथा स्थूलता सुशोभित करती है। अभिनय एवं संगीत में दक्षता प्रदान करने वाला ग्रह शुक्र ही है। शुक्र सौन्दर्य, प्रेम, कलात्मक अभिरुचि, नृत्य, संगीतकला एवं बुद्घि प्रदान करता है। शुक्र यदि बली होकर नवम, दशम, एकादश भाव अथवा लग्न से संबंध करें तो जातक सौन्दर्य के क्षेत्र में धन-मान और यश प्राप्त करता है। लग्न जातक का रूप, रंग, स्वभाव एवं व्यक्तित्व को दर्शाता है। चोथाभाव चन्द्रमा का जनता का प्रतिनिधित्व करता है। पंचम भाव बुद्घि, रुचि एवं मित्र बनाने की क्षमता को दर्शाता है। तुला राशि का स्वग्रही शुक्र मंच कलाकार या जनता के सम्मुख अपनी कला का प्रदर्शन कर धन एवं यश योग देता है। मीन राशि के शुक्र कलात्मक प्रतिभा को पुष्ट करता है तृतीय भाव सृजनात्मक योग्यता का सूचक है। इसका बली होना एवं लग्न से संबंध सौन्दर्यता में निपुणता लाता है। कुशल अभिनय के लिए चंद्रमा एवं संवाद अदायगी के लिए बुध बली हो तथा शुभ स्थानों में चन्द्र-बुध का होना अभिनय, संगीत एवं नृत्य इत्यादि में सफलता दिलाता है। जन्म लग्न, चन्द्र लग्न एवं सूर्य लग्न से दशम भाव पर शुक्र का प्रभाव सफलता का योग बनाता है।बुध एवं शुक्र का बली होकर शुभ स्थानों विशेषकर लग्न, पंचम दशम या एकादश भाव से संबंध सौन्दर्य क्षेत्र में सफलता देता है। चन्द्र कुण्डली में लग्नेश-धनेश की युति लाभ-स्थान में धन वृद्घि का संकेत देती है। साथ ही शुक्र व बुध का दशम व दशमेश से संबंध जातक को भाग्य बल प्रदान कर सफलता एवं प्रसिद्घि देता है।चन्द्र, शुक्र एवं बुध का संबंध चतुर्थभाव, चतुर्थेश धन भाव व धनेश, पंचम भाव व पंचमेश, नवमभाव व नवमेश से होने पर सफलता के योग देगा पंच महापुरुष योगों के अन्तर्गत शश योग (उच्च का शनि केन्द्र में) एवं मालव्य योग (उच्च व स्वराशि का केन्द्र में) एवं लग्नेश का स्वराशि व उच्च राशि का होना। कुण्डली में सभी शुभ ग्रह लग्न में एवं सभी पाप ग्रह अष्टम भाव में होने पर यह योग यश का भागीदार बनाता है कुण्डली में द्वितीय, नवम और एकादश के स्वामी ग्रह अपने-अपने स्थान पर होने से यह योग बनता है जो जातक को प्रसिद्धि के द्वार कुण्डली में सप्तमेश दशम स्थान में और दशमेश के साथ भाग्येश हो तो श्रीनाथ योग बनता है। कुछ विद्वानों के अनुसार दशमेश उच्च का होने पर ही यह योग बन जाता है, जो जातक को आकर्षक, सुखी और सम्माननीय बनाता है। आंतरिक परिधान के कारक शुक्र, चंद्र और केतु हैं तथा बाह्य परिधान के कारक सूर्य, राहु, बुध, गुरु व शनि हैं। अलग-अलग चन्द्र राशियों एवं सूर्य राशियों के अनुसार अपने प्रभाव दिखाते हैं। इस क्षेत्र में सफलता के लिए बुद्घि, चातुर्य, कला-कौशल के साथ कठोर परिश्रम जरूरी है। इसके लिए लग्न, चतुर्थ व पंचम भाव बली होना महžवपूर्ण है। सिंह राशि का शुक्र अभिनय कौशल देता है।तुला राशि का स्वग्रही शुक्र मंच कलाकार या जनता के सम्मुख अपनी कला का प्रदर्शन कर धन एवं यश योग प्रदान करता है। मीन राशि का शुक्र व्यक्ति की कलात्मक प्रतिभा को पुष्ट करता है। किसी व्यक्ति की भौतिक समृद्धि एवं सुखों का भविष्य ज्ञान प्राप्त करन हो तो उसके लिए उस व्यक्ति की जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति एवं शक्ति (बल) का अध्ययन करना अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। अगर जन्म कुंडली में शुक्र की स्थिति सशक्त एवं प्रभावशाली हो तो जातक को सब प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। इसके विपरीत यदि शुक्र निर्बल अथवा दुष्प्रभावित (अपकारी ग्रहों द्वारा पीड़ित) हो तो भौतिक अभावों का सामना करना पड़ता है। इस ग्रह को जीवन में प्राप्त होने वाले आनंद का प्रतीक माना गया है। प्रेम और सौंदर्य से आनंद की अनुभूति होती है और श्रेष्ठ आनंद की प्राप्ति स्त्री से होती है। अत: इसे स्त्रियों का प्रतिनिधि भी माना गया है और दाम्पत्य जीवन के लिए ज्योतिषी इस महत्वपूर्ण स्थिति का विशेष अध्ययन करते हैं। अगर शक्तिशाली शुक्र स्वराशि, उच्च राशि का मूल त्रिकोन) केंद्र में स्थित हो और किसी भी अशुभ ग्रह से युक्त अथवा दृष्ट न हो तो जन्म कुंडली के समस्त दुष्प्रभावों अनिष्ट) को दूर करने की सामर्थ्य रखता है। किसी कुंडली में जब शुक्र लग्न्र द्वितीय, चतुर्थ, पंचम, नवम, दशम और एकादश भाव में स्थित हो तो धन, सम्पत्ति और सुखों के लिए अत्यंत शुभ फलदायक है। सशक्त शुक्र अष्टम भाव में भी अच्छा फल प्रदान करता है। शुक्र अकेला अथवा शुभ ग्रहों के साथ शुभ योग बनाता है। चतुर्थ स्थान में शुक्र बलवान होता है। इसमें अन्य ग्रह अशुभ भी हों तो भी जीवन साधारणत: सुख कर होता है। स्त्री राशियों में शुक्र को बलवान माना गया है। यह पुरुषों के लिए ठीक है किंतु स्त्री की कुंडली में स्त्री राशि में यह अशुभ फल देता है ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव से व्यक्ति समाज पशु पक्षी और प्रकृति तक प्रभावित होते हैं। ग्रहों का असर जिस तरह प्रकृति पर दिखाई देता है ठीक उसी तरह मनुष्यों पर सामान्यतः यह असर देखा जा सकता है। आपकी कुंडली में ग्रह स्थिति बेहतर होने से बेहतरफल प्राप्त होते हैं। वहीं ग्रह स्थिति अशुभ होने की दशा में अशुभफल भी प्राप्त होते हैं। बलवान ग्रह स्थिति स्वस्थ सुंदर आकर्षण की स्थितियों का जन्मदाता बनती है तो निर्बल ग्रह स्थिति शोक संताप विपत्ति की प्रतीक बनती है। लोगों के मध्य में आकर्षित होने की कला के मुख्य कारक शुक्र जी है। कहा जाता है कि शुक्र जिसके जन्मांश लग्नेश केंद्र में त्रिकोणगत हों वह आकर्षक प्रेम सौंदर्य का प्रतीक बन जाता है। यह शुक्र जी क्या है और बनाने व बिगाडने में माहिर शुक्र जी का पृथ्वी लोक में कहां तक प्रभाव है बृहद पराशर होरा शास्त्र में कहा गया कि शुक्र बलवान होने पर सुंदर शरीर, सुंदर मुख, अतिसुंदर नेत्रों वाला, पढने लिखने का शौकीन कफ वायु शुक्र का वैभवशाली स्वरूपः- यह ग्रह सुंदरता का प्रतीक, मध्यम शरीर, सुंदर विशाल नेत्रों वाला, जल तत्व प्रधान, दक्षिण पूर्व दिशा का स्वामी, श्वेत वर्ण, युवा किशोर अवस्था का प्रतीक है। चर प्रकृति, रजोगुणी, स्वाथी, विलासी भोगी, मधुरता वाले स्वभाव के साथ चालबाज, तेजस्वी स्वरूप, श्याम वर्ण केश और स्त्रीकारक ग्रह है। शुक्र ग्रह सप्तम भाव अर्थात दाम्पत्य सुख का कारक ग्रह माना गया है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शुक्र दैत्यों के गुरु हैं। ये सभी विद्याओं व कलाओं तथा संजीवनी विद्या के भी ज्ञाता हैं। यह ग्रह आकाश में सूर्योदय से ठीक पहले पूर्व दिशा में तथा सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में देखा जाता है। यह कामेच्छा का प्रतीक है तथा धातु रोगों में वीर्य का पोषक होकर स्त्री व पुरुष दोनों के जनानांगों पर प्रभावी रहता है।।शुक्र ग्रह से स्त्री, आभूषण, वाहन, व्यापार तथा सुख का विचार किया जाता है। शुक्र ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो कफ, बात, पित्त विकार, उदर रोग, वीर्य रोग, धातु क्षय, मूत्र रोग, नेत्र रोग, आदि हो सकते हैं वेदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह बुध, शनि व राहु से मैत्री संबंध रखता है। सूर्य व चंद्रमा से इसका शत्रुवत संबंध है। मंगल, केतु व गुरु से सम संबंध है। यह मीन राशि में 27 अंश पर परमोच्च तथा कन्या राशि में 27 अंश पर परम नीच का होता है। तुला राशि में 1 अंश से 15 अंश तक अपनी मूल त्रिकोण राशि तथा तुला में 16 अंश से 30 अंश तक स्वराशि में स्थित होता है। इसका तुला राशि से सर्वोत्तम संबंध, वृष तथा मीन राशि से उत्तम संबंध, मिथुन, कर्क व धनु राशि से मध्यम संबंध, मेष, मकर, कुंभ से सामान्य व कन्या तथा वृश्चिक राशि से प्रतिकूल संबंध है। भरणी, पूर्वा फाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ नक्षत्र पर इसका आधिपत्य है। यह अपने स्थान से सप्तम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालता है। शुक्र जातक को ललित कलाओं, पर्यटन और चिकित्सा विज्ञान से जोड़ता है। जब किसी जातक की कुंडली में शुक्र सर्वाधिक प्रभावकारी ग्रह के रूप में होता है तो शिक्षा के क्षेत्र में पदाधिकारी, कवि, लेखक, अभिनेता, गीतकार, संगीतकार, वाद्ययंत्रों का निर्माता, शृंगार का व्यवसायी बनाता है। जब यही शुक्र जन्म पत्रिका में सप्तम या 12 वें भाव में वृष राशि में स्थित रहता है तो यह प्रेम में आक्रामक बनाता है। ये दोनों भाव विलासिता के हैं।जब यही शुक्र लग्न में है और शुभ प्रभाव से युक्त है तो व्यक्ति को बहुत सुंदर व आकर्षक बनाता है। शुक्र ग्रह पत्नी का कारक ग्रह है। और जब यही शुक्र ग्रह सप्तम भाव में रहकर पाप प्रभाव में हो और सप्तमेश की स्थिति भी उत्तम न हो तो पत्नी को रुग्ण या आयु की हानि करता है। तीसरे भाव पर यदि शुक्र है और स्वगृही या मित्रगृही हो तो व्यक्ति को दीर्घायु बनाता है। यह भाव भाई का स्थान होने से और शुक्र स्त्रीकारक ग्रह होने से बहनों की संख्या में वृद्धि करता है। जब किसी कुंडली में शुक्र द्वितीय यानी धन व परिवार भाव में उत्तम स्थिति में बैठा है तो व्यापार से तथा स्त्री पक्ष अर्थात ससुराल से आर्थिक सहयोग मिलता है। यदि उत्तम स्थिति में नहीं होता है तो व्यापार में लाभ नहीं मिल पाताइस भौतिक संसार में हर चीज शुक्र से जनित है। हर प्रकार के भौतिक सुख देने वाला शुक्र ग्रह ही है अतः शुक्र ग्रह का कुंडली में बलिष्ट होना बहुत आवश्यक है। ग्रहों में शुक्र को विवाह व वाहन का कारक ग्रह कहा गया है (इसलिये वाहन दुर्घटना से बचने के लिये भी इसको शुभ करना चाहिए ऐसे उपाय किये जा सकते है। शुक्र ग्रह के उपाय करने से वैवाहिक सुख की प्राप्ति की संभावनाएं बनती है। वाहन से जुडे मामलों में भी यह उपाय लाभकारी रहते है।आगे शुक्र के वारे ओर वात करेगै पोस्ट काफी लम्वी हो गई है ।

सोमवार, 20 अगस्त 2018

राहु का खेल

मित्रो कल मैने राहू पर पोस्ट की थी थोडा ओर वात करते है ज्योतष में राहु को मायावी ग्रह के नाम से भी जाना जाता है 

तथा मुख्य रूप से राहु मायावी विद्याओं तथा मायावी शक्तियों के ही कारक माने जाते हैं। इसके अतिरिक्त राहु को बिना सोचे समझे मन में आ जाने वाले विचार, बिना सोचे समझे अचानक मुंह से निकल जाने वाली बात, क्षणों में ही भारी लाभ अथवा हानि देने वाले क्षेत्रों जैसे जुआ, लाटरी, घुड़दौड़ पर पैसा लगाना, इंटरनैट तथा इसके माध्यम से होने वाले व्यवसायों तथा ऐसे ही कई अन्य व्यवसायों तथा क्षेत्रों का कारक माना जाता है।यह अकेला ही ऐसा ग्रह है जो सबसे कम समय में किसी व्यक्ति को करोड़पति, अरबपति या फिर कंगाल भी बना सकता है तथा इसी लिए इस ग्रह को मायावी ग्रह के नाम से जाना जाता है। अगर आज के युग की बात करें तो इंटरनैट पर कुछ वर्ष पहले साधारण सी दिखने वाली कुछ वैबसाइटें चलाने वाले लोगों को पता भी नहीं था की कुछ ही समय में उन वैबसाइटों के चलते वे करोड़पति अथवा अरबपति बन जाएंगे। किसी लाटरी के माध्यम से अथवा टैलीविज़न पर होने वाले किसी गेम शो के माध्यम से रातों रात कुछ लोगों को धनवान बना देने का काम भी इसी ग्रह का है।इंटरनैट से जुड़े हुए व्यवसाय तथा इन्हें करने वाले लोग, साफ्टवेयर क्षेत्र तथा इससे जुड़े लोग, तम्बाकू का व्यापार तथा सेवन, राजनयिक, राजनेता, राजदूत, विमान चालक, विदेशों में जाकर बसने वाले लोग, अजनबी, चोर, कैदी, नशे का व्यापार करने वाले लोग, सफाई कर्मचारी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, ठग, धोखेबाज व्यक्ति, पंछी तथा विशेष रूप से कौवा, ससुराल पक्ष के लोग तथा विशेष रूप से ससुर तथा साला, बिजली का काम करने वाले लोग, कूड़ा-कचरा उठाने वाले किसी जातक की कुण्‍डली में राहू की दशा या अंतरदशा चल रही हो तो उसे क्‍या समस्‍या आएगी। अपनी कुण्‍डली विश्‍लेषण के दौरान जातक का यह सबसे कॉमन सवाल होता है और किसी भी ज्‍योतिषी के लिए इस सवाल का जवाब देना सबसे मुश्किल काम होता है

राहू क्‍या समस्‍या पैदा करता है, यह जानने से पूर्व यह जानने का प्रयास करते हैं कि राहू खुद क्‍या है। समुद्र मंथन की मिथकीय कथा के साथ राहू और केतू का संबंध जुड़ा हुआ है। देवताओं और राक्षसों की लड़ाई का दौर चल ही रहा था कि यह तय किया गया कि शक्ति को बढ़ाने के लिए समुद्र का मंथन किया जाए। अब समुद्र का मंथन करने के लिए कुछ आवश्‍यक साधनों की जरूरत थी, मसलन एक पर्वत जो कि मंथन करे, सुमेरू पर्वत को यह जिम्‍मेदारी दी गई, शेषनाग रस्‍सी के रूप में मंथन कार्य से जुड़े, सुमेरू पर्वत जिस आधार पर खड़ा था, वह आधार कूर्म देव यानी कछुए का था और मंथन शुरू हो गया यह कथा तो आप सभ जानते ही है दरअसल यह कथा हमारे भीतर की है यह साघको समझ मे नही आ सकती है क्योंकि कुंडली जागरण के लिए भी यह कथा मायने रखती है क्या ध्यान में जो डूबते हैं भीतर अलख लगाते हैं उनको भी जह समझ   में आती है कुंडली साप  के कृति की तरह हमारे शरीर में है मेरु पर्वत से यात्रा शुभ होती है नीचे से ऊपर की ओर राहु को जैसे सर्प कह दिया जाता है और कुंडली भी सर्प की तरह कुडंल मारे हमारे भीतर वेठी  हुई है और राहु अघेरे का भी  प्रतीक है यानि भीतर के अंधेरे में डूबना होगा। और मंथन भीतर जाकर मंथन करना होगा खैर यह बातें थोड़ी लंबी हो जाएंगी।पोस्ट तो फिर कभी यह मैं आपसे यह बातें शेयर करूंगा मिथकीय घटना के इतर देखा जाए तो राहू और केतू वास्‍तव में सूर्य और चंद्रमा के संपात कोणों पर बनने वाले दो बिंदू हैं। पृथ्‍वी पर खड़ा जातक अगर आकाश की ओर देखता है तो सूर्य और चंद्रमा दोनों ही पृथ्‍वी का चक्‍कर लगाते हुए नजर आत हैं। वास्‍तव में ऐसा नहीं है, लेकिन एक ऑब्‍जर्वर के तौर पर यह घटना ऐसी ही होती है। ऐसे में दोनों ग्रहों (यहां सूर्य तारा है और चंद्रमा उपग्रह इसके बावजूद हम ज्‍योतिषीय कोण से इन्‍हें ग्रह से ही संबोधित करेंगे) की पृथ्‍वी के प्रेक्षक के लिए एक निर्धारित गति है। चूंकि पृथ्‍वी उत्‍तरी और दक्षिणी ध्रुवों पर केन्द्रित हो पश्चिम से पूर्व की ओर घूर्णन करती है, सो उत्‍तर की ओर बनने वाले संपात कोण को राहू (नॉर्थ नोड) और दक्षिण की ओर बनने वाले संपात कोण को केतू (साउथ नोड) कहा गया।कहानी के अनुसार राहू केवल सिर वाला भाग है। राहू गुप्‍त रहता है, राहू गूढ़ है, छिपा हुआ है, अपना भेष बदल सकता है, जो ढ़का हुआ वह सबकुछ राहू के अधीन है। भले ही पॉलीथिन से ढकी मिठाई हो या उल्‍टे घड़े के भीतर का स्‍पेस, कचौरी के भीतर का खाली स्‍थान हो या अंडरग्राउण्‍ड ये सभी राहू के कारकत्‍व में आते हैं। राहू की दशा अथवा अंतरदशा में जातक की मति ही भ्रष्‍ट होती है। चूं‍कि राहू का स्‍वभाव गूढ़ है, सो यह समस्‍याएं भी गूढ़ देता है।

जातक परेशानी में होता है, लेकिन यह परेशानी अधिकांशत: मानसिक फितूर के रूप में होती है। उसका कोई जमीनी आधार नहीं होता है। राहू के दौर में बीमारियां होती हैं, अधिकांशत: पेट और सिर से संबंधित, इन बीमारियों का कारण भी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाता है।कहानी के अनुसार राहू केवल सिर वाला भाग है। राहू गुप्‍त रहता है,  राहू के दौर में बीमारियां होती हैं, अधिकांशत: पेट और सिर से संबंधित, इन बीमारियों का कारण भी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाता राहू से पीडि़त व्‍यक्ति जब चिकित्‍सक के पास जाता है तो चिकित्‍सक प्रथम दृष्‍टया य निर्णय नहीं कर पाते हैं कि वास्‍तव में रोग क्‍या है, ऐसे में जांचें कराई जाती है, और आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि ऐसी मरीज जांच रिपोर्ट में बिल्‍कुल दुरुस्‍त पाए जाते हैं। बार बार चिकित्‍सक के चक्‍कर लगा रहे राहू के मरीज को आखिर चिकित्‍सक मानसिक शांति की दवाएं दे देते है राहू बिगड़ने पर जातक को मुख्‍य रूप से वात रोग विकार घेरते हैं, इसका परिणाम यह होता है कि गैस, एसिडिटी, जोड़ों में दर्द और वात रोग से संबंधित अन्‍य समस्‍याएं खड़ी हो जाती हैं।किसी भी जातक की कुण्‍डली में राहू की महादशा 18 साल की आती है। विश्‍लेषण के स्‍तर पर देखा जाए तो राहू की दशा के मुख्‍य रूप से तीन भाग होते हैं। ये लगभग छह छह साल के तीन भाग हैं। राहू की महादशा में अंतरदशाएं इस क्रम में आती हैं राहू-गुरू-शनि-बुध-केतू-शुक्र-सूर्य- चंद्र और आखिर में मंगल। किसी भी महादशा की पहली अंतरदशा में उस महादशा का प्रभाव ठीक प्रकार नहीं आता है। इसे छिद्र दशा कहते हैं। राहू की महादशा के साथ भी ऐसा ही होता है। राहू की महादशा में राहू का अंतर जातक पर कोई खास दुष्‍प्रभाव नहीं डालता है। अगर कुण्‍डली में राहू कुछ अनुकूल स्थिति में बैठा हो तो प्रभाव और भी कम दिखाई देता है। राहू की महादशा में राहू का अंतर अधिकांशत: मंगल के प्रभाव में ही बीत जाता है।राहू में राहू के अंतर के बाद गुरु, शनि, बुध आदि अंतरदशाएं आती हैं। किसी जातक की कुण्‍डली में गुरु बहुत अधिक खराब स्थिति में न हो तो राहू में गुरू का अंतर भी ठीक ठाक बीत जाता है, शनि की अंतरदशा भी कुण्‍डली में शनि की स्थिति पर निर्भर करती है, लेकिन अधिकांशत: शनि और बुध की अंतरदशाएं जातक को कुछ धन दे जाती हैं। इसके बाद राहू की महादशा में केतू का अंतर आता है, यह खराब ही होता है, मैंने आज तक किसी जातक की कुण्‍डली में राहू की महादशा में केतू का अंतर फलदायी नहीं देखा है। राहू में शुक्र कार्य का विस्‍तार करता है और कुछ क्षणिक सफलताएं देता है। इसके बाद का दौर सबसे खराब होता है। राहू में सूर्य, राहू में चंद्रमा और राहू में मंगल की अंतरदशाएं 90 प्रतिशत जातकों की कुण्‍डली में खराब ही होती हैंराहू के आखिरी छह साल सबसे खराब होते हैं, इस दौर में जब जातक ज्‍योतिषी के पास आता है तब तक उसकी नींद प्रभावित हो चुकी होती है, यहां नींद प्रभावित का अर्थ केवल नींद उड़ना नहीं है, नींद लेने का चक्र प्रभावित होता है और नींद की क्‍वालिटी में गिरावट आती है। मंगल की दशा में जहां जातक बेसुध होकर सोता है, वहीं राहू में जातक की नींद हल्‍की हो जाती है, सोने के बावजूद उसे लगता है कि आस पास के वातावरण के प्रति वह सजग है, रात को देरी से सोता है और सुबह उठने पर हैंगओवर जैसी स्थिति रहती है। तुरंत सक्रिय नहीं हो पाता है।राहू की तीनों प्रमुख समस्‍याएं यानी वात रोग, दिमागी फितूर और प्रभावित हुई नींद जातक के निर्णयों को प्रभावित करने लगते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि जातक के प्रमुख निर्णय गलत होने लगते हैं। एक गलती को सुधारने की कोशिश में जातक दूसरी और तीसरी गलतियां करता चला जाता है और काफी गहरे तक फंस जाता हैएकमात्र राहू की ही समस्‍याए ऐसी है जो दीर्धकाल तक चलती है। राहू के समाधान के लिए कोई एकल ठोस उपाय कारगर नहीं होता है। ऐसे में जातक को न केवल ज्‍योतिषी की मदद लेनी चाहिए, बल्कि लगातार संपर्क में रहकर उपचारों को क्रम को पूरे अनुशासन के साथ फॉलो करना चाहिए। मेरा निजी अनुभव यह है कि राहू के उपचार शुरू करने के बाद कई जातक जैसे ही थोड़ा आराम की मुद्रा में आते हैं, वे उपचारों में ढील करनी शुरू कर देते हैं, इसका नतीजा यह होता है कि जातक फिर से फिसलकर पहले पायदान पर पहुंच जाता है।अपने सालों के अनुभव में मुझे राहू की समस्‍या वाले जातक ही अधिक मिले हैं। सालों तक हजारो जातकों के राहू के उपचार करते करते मैंने एक पैटर्न बनाया है, जो राहू के बदलते स्‍वभाव और प्रभावों को नियंत्रित कर सकने मे कामयाब साबित हुआ है। ऐसे में प्रभावी उपचार जातक को राहू की पीड़ा से बहुत हद तक बाहर ले के जा सकते है इसके बावजूद भी मैंने हमेशा यही कहा है कि राहू की समस्‍या का 80 प्रतिशत समाधान गारंटी से होता है, राहू की समस्‍या का पूरी तरह समाधान नहीं किया जा सकता, चाहें आप एक हजार ज्‍योतिषियों की सलाह ही क्‍यों न ले लें वाकी कुन्डली मे देख कर  कौन सा लग्न है राहु कोन से भाव मे है कितने अ.श का है किसके नछत्तंर मे किसकी राशी मेहै या उप नछत्तर या किसके साथ युती है ओर दृश्टया यह सव वाते गोर करके ही फल देखे Acharya rajesh kumar 07597718725

09414481324 Paid services

जन्म कुंडली में दसवें घर (दशम भाव)

दशम भाव ज्योतिष भाव कुडंली का सबसे सक्रिय भाव है| इसे कर्म भाव से जाना जाता है क्यूंकि ये भाव हमारे समस्त कर्मों का भाव है| जीवन में हम सब कर्म करते रहते हैं और अपनी आजीविका कमाना भी एक कर्म है| इसीलिये किसी भी तरह का व्यवसाय कर्म से सम्बंधित है| 

दशम भाव directly कर्म को control करता है|कर्म को दशम भाव में क्यों रखा गया है? पहली बात दशम भाव को कुंडली का Zenith – सर्वोच्च शिखर भाव माना जाता है और चूंकि कर्म करते रहना जीवन है, अकर्मण्य होना मृत्यु, तो ऐसे महत्वपूर्ण subject को सर्वोच्च शिखर भाव में ही रखा जाना चाहिये| दूसरी बात दशम भाव पंचम भाव से छठा भाव है – हमारे पूर्व कर्मों के सबसे अनजाने तथ्य दशम भाव में है क्यूंकि पंचम भाव पूर्व पुण्य भाव है और हमारे इस जन्म के कर्म हमारे पूर्व पुण्य कर्मों से directly related हैं| शास्त्र कहते हैं की लग्न कमजोर हो, पंचम भाव पीड़ित हो, और नवम भाव भी बलहीन हो यानी तीनों महत्वपूर्ण शुभ त्रिकोण भाव पीड़ित हों और सिर्फ दशम भाव ही strong हो, तो भी वो जातक लम्बी, सफल और उन्नत जीवन जीने में सक्षम हो जाता है|स भाव केद्वाराअधिकार,ऐश्वर्य-भोग, यश-प्राप्ति, नेतृत्व, प्रभुता, मान-प्रतिष्ठा, राज्य, नौकरी, व्यवसाय कीर्ति, व्यापार,शरीर के अंगों मेंघुटना,विदेशयात्रा,आत्मविश्वासव्यक्ति के कार्यक्षेत्रकाविश्लेषण,अधिकारी,अधिकार व अधिकारों प्रयोग।सम भाव का स्वामी और एकादस भाव का स्वामी सिर्फ शनि को माना गया है और कारक दसम भाव का कर्म को माना गया है दसम भाव ही कर्म करने की प्रेरणा देता है इसके और कारक जैसे सूर्य, बुध भी माने जाते हैं पर मुख्यता शनि को को इसका अधिकार मिलता है, वहीँ ग्यारह भाव का स्वामी भी शनि ही बनता है जिसका कारक गुरु को बनाया गया इससे यही निष्कर्ष निकलता है की शनि रुपी करम जो के धीमी गति से चलता रहता है वही एकादस के रूप में धीमी गति से गुरु के रूप में कैश फ्लो भी निरंतर देता रहता है यानी करम करोगे तभी फल के हकदार बन पायोगे यही शनि का सन्देश है और शनि का एक और भी सन्देश है की निष्काम भाव से किये हुए करम का असली फल गुरु के रूप में मिलता है , शनि सिर्फ और सिर्फ करम वो भी असली करम यानी वह करम जिससे किसी को हानि न पहुंचे उसका फल ज़रूर अच्छा देता है और गलत करम हालांकि हम कहीं ना कहीं करम करने को मजबूर भी होते हैं परन्तु विवेक और बुधि का इस्तेमाल तो खुद ही करना पड़ता है उस रूप में भी शनि का न्याय चक्र हमें नहीं छोड़ता उसकी चाहे जितनी पूजा कर लो, व्रत रख लो मंत्र पढ़ लो इससे शनि कभी प्रभावित नहीं होते , शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए हमें सही कर्म करने पढेंगे तभी शनिदेव हमारी पुकार सुनेगें नहीं तो ये कुछ ऐसा हुआ के कबूतर ने बिल्ली को देखा और आँखें बंद कर ली उससे तो बिल्ली उसे ज़रूर खाएगी सो कर्म की असली परिभाषा को समझते हुए ही कर्म करेंगे तो ज़रूर अच्छा फल मिलेगा !दशम भाव को 'किस्मत की बुनियाद का मैदान' कहा है। किस्मत की बुनियाद कर्म है। कर्म की नीव पर ही भाग का भवन खड़ा होता है। अतः किस्मत की बुनियाद का मैदान हुआ कर्म का छेत्र।"ग्रहमंडल 9 से ही टेवे ,घर दसवें जब बैठा हो,6 पाँचवे चाहे दोस्त उसके ,दुगुनी जहर का होता है"उस समय निश्चित रूप से नही कहा जा सकता है कि ग्रह अच्छे फल देगा या अनिष्ट करेगा। इतना निश्चित है की वह जो भी फल देगा, दुगने वेग का देगा। शकी ग्रह कैसा फल देगा? इस बात का अनुमान ही लगाया जा सकता है। चन्द्रमा शुभ स्तिथि में हो तो अच्छा फल दुगना हो सकता है।दूसरा भाव भी चंगा हुआ तो शक का ग्रह दुगना शुभ फल दे सकता है। आठवां भाव पीड़ित हुआ तो शक का ग्रह दोगुना बुरा फल दे सकता है। दशम में दो शत्रु ग्रह हुआ तो दोनों लड़ते रहेंगे। उस स्तिथि में भी फल का अनुमान चन्द्रमा की स्तिथि से लगाया जा सकता है।चतुर्थस्थ ग्रह दसवें भाव को देखता है। दसवाँ भाव खाली हुआ तो वे अशुभ फल देते है। दूसरा घर खाली हुआ तो दसवाँ ग्रह सो जाता है ।"घर दूजे के खाली होते, दसवाँ फ़ौरन सोता है"राहु, केतु, बुध इस भाव में हमेशा शक के ग्रह होते है। उनका फल शनि की स्तिथि पर निर्भर करता है। शनि चंगा हुआ तो इनका फल दुगुना चंगा और शनि मंदा हुआ तो इनका फल दुगुना मंदा होताहै अंधे और शक के ग्रहों के अनिष्ट फल के निवारण के लिए माता -पिता से मिलकर चलना चाहिए। दस अंधे व्यक्तियों को मुफ्त में भोजन -सामग्री बाँटनी चाहिए।लाल किताब केअनुसार :मैदाने किस्मत’’ग्रह 10वे का घर 10 शक्की, दुगनी ताकत का हेाता हो;आंख बना है घर दो जिसकी, ख्वाब 12 से लेता हो’’कुण्डली के खाना नम्बर 10 को लाल किताब में किस्मत की बुनियाद का मैदान कहा गया है। अगर खाना नम्बर 10 रद्दी ग्रहोें से रद्दी हो रहा हो तो टेवा अन्धे ग्रहों का होगा। चाहे (ख्वाह) तमाम ग्रह उच्च घरों के हों पर अन्धे की तरह अपना फल देंगे। यह सहन (मकान के बीच या सामने का मैदान या आँगन) है नम्बर 4 का और इसका मुन्सिफ (न्यायकर्ता/इंसाफ करने वाला/दिवानी न्यायलय का एक उच्च पदाधिकारी) होगा चन्द्र।इस घर बमुजिब वर्षफल आया हुआ ग्रह धोखे का ग्रह होगा जो अच्छा बुरा दोनों ही तरफ हो सकता है।  नम्बर 8 मन्दा हो तो दुगना मन्दा और नम्बर 2 नेक हो तो दुगना उम्दा होगा। अगर दोनों तरफ बराबर तो अच्छा असर पहले और बुरा असर बाद में होगा। अगर नम्बर 8 व 2 दोनों ही खाली हों तो नम्बर 3, 5, 11 के ग्रह मददगार होंगे।  अगर वह भी खाली हों तो फैसला सनीचर की हालत पर होगा। जब नम्बर 10 में आपस में (बाहम) लड़ने वाले कोई भी ग्रह बैठे हों तो वह टेवा अन्धे ग्रहों का होगा। यानि वह ग्रह हूबहू ऐसे ही ढंग पर असर देंगे, जिस तरह दुनिया में अन्धा प्राणी चलता फिरता है। ऐसी हालत में फैसला चन्द्र की हालत पर होगा। यानि अगर चन्द्र उम्दा तो असर उम्दा वर्ना मन्दा फल लेंगे। अपने माता पिता से मिलते रहना मदद देगा। 10 अन्धे मर्दों को इकट्ठा ही मुफ्त खुराक तकसीम करना खाना नम्बर 10 के ग्रहों की ज़हर धो सकेगा।  अगर खाना नम्बर 10 खाली ही हो तो खाना नम्बर 4 के ग्रहों का कोई नेक फल न हो सकेगा। चाहे (ख्वाह) उस घर में रिज़क के चश्मे को उभारने केे लिए ग्रह लाख दर्जा ही उम्दा क्यों न हो । राहु केतु बुध तीनों ही इस घर में हमेशा शक्की होंगे। जो शनीचर की हालत पर चला करते हैं। यानि अगर सनीचर उम्दा तो दो गुणा उम्दा और अगर शनीचर मन्दा तो दो गुणा मन्दा असर देंगे।

नवम भावं ninth houseनवम भाव

मित्रों आज नवम भाव के बारे में चर्चा करेंगे के यह भाव धरम का और भाग्य का माना जाता हैनवम भाव किस्मत का है | यहाँ बैठे ग्रह आपके भाग्य को बहुत हद तक प्रभावित करते हैं | 

यदि यहाँ कोई भी ग्रह न हो तो भी यहाँ स्थित राशी के स्वामी को देखा जाता है | नवम भाव भाग्य का और दशम भाव कर्म का है | जब इन दोनों स्थानों के ग्रह आपस में किसी भी प्रकार का सम्बन्ध रखते हैं तब राजयोग की उत्पत्ति होती है | राजयोग में साधारण स्थिति में व्यक्ति सरकारी नौकरी प्राप्त करता है | नवम और दशम भाव का आपस में जितना गहरा सम्बन्ध होगा उतना ही अधिक बड़ा राज व्यक्ति भोगेगा | मंत्री, राजनेता, अध्यक्ष आदि राजनीतिक व्यक्तियों की कुंडली में यह योग होना स्वाभाविक ही है |जन्मकुंडली का नौवां घर सर्वाधिक शुभ घरों में गिना जाता है | इस घर का अपना विशेष महत्व है | मैंने जीवन में इस घर का प्रभाव स्वयं अनुभव करके देखा है | अक्सर हम राजयोग के बारे में बात करते हैं | हर व्यक्ति की कुंडली में राजयोग और दरिद्र योग मिल जायेंगे | हर योग की कुछ समय अवधि रहती है | दो तीन साल से लेकर पांच छह साल तक ही ये योग प्रभावशाली रहते हैं | जिस राजयोग के विषय में मैं सोच रहा हूँ अलग है नवम भाव से बनने वाला योग पूरे जीवन में प्रभाव कारी रहता है |

कुछ लोगों को आगे बढ़ने के अवसर ही नहीं मिल पाते और कुछ लोग अवसर मिलते ही बहुत दूर निकल जाते हैं | बदकिस्मती जो जीवन बदल दे इसी घर की देन होती है | खुशकिस्मती जो अगली पीढ़ियों के लिए भी रास्ता साफ़ कर दे नवम भाव का प्रबल होना दर्शाती है |

मनपसंद जीवनसाथी पाने की आस में पूरा जीवन गुजर जाता है उसके साथ जिसे कभी पसंद किया ही नहीं |  जिन्दगी के साथ समझौता कर लेना या यह मान लेना कि यही नसीब था इन घटनाओं के लिए नवम भाव ही उत्तरदायी है 

आस लगाकर बैठे हजारों हजार लोग भाग्य के पीछे भागते रहते हैं और यह भी सच है कि इस दौड़ में हम सब हैं | प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हर कोई भाग्य की और देख रहा है | किस्मत का यह ताना बाना अपने आप में विचित्र है | भाग्य को समझ पाना आसान नहीं परन्तु जन्मकुंडली के द्वारा एक कोशिश की जा सकती है इसे लाल किताब में किस्मत की कहानी कहते हैं. इस घर का स्वामी और कारक दोनों ही बृहस्पति हैं. लाल किताब में इस स्थान को गुरू की गद्दी कहा गया है. नौंवा घर कर्मों का विशाल सागर कहा गया हैदेव गुरु वृहस्पति जो के समस्त सुखों का कारक है और हमें यही सन्देश देता है के हमें मानवता का धर्म अपनाते हुए ही करमरत रहना चाहिए क्यों की चाहे इस संसार में आदमी ने कितने धरम बनाये हैं वो अपनी व्यक्तिगत सोच और परम्परा के अनुसार बनाये जाते हैं पर कल्पुरुख लग्न के रूप में ईश्वर ने सिर्फ एक ही धरम बनाया जो की सिर्फ मानवता ही है वैसे भी धरम का मतलब होता है धारण करना यानी आप किसी विचार को धारण करते हैं और उसके बनाये नियम में चलते हैं ये सब कुछ तभी बनाये गए क्यों की यह संसार विविद्ध संस्कृतियों के मेल जोल से बनता है और हम एक दुसरे का आदर करते हुए सबसे कुछ न कुछ सीखते रहते हैं पर इस चीज़ को न भूलते हुए के इश्वर को सिर्फ और सिर्फ मानवता का ही धरम अच्छा लगता है तभी जब काल्पुरुख कुंडली की ब्रह्मा ने कल्पना की होगी तो शुक्र रुपी भौतिकता का ख्याल ना आते हुए आध्यात्मिक देव गुरु वृहस्पति को ही इस पदवी का हक़दार बनाया गया क्यों की तमाम धरम ग्रंथों व गीता का भी अंत का सन्देश सिर्फ मोक्ष को ही माना गया जिसका सन्देश योगेश्वर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को दिया था और इस पर निरर्थक वादविवाद से कोई फायदा नहीं क्यों की मोक्ष का कांसेप्ट बहुत गहरा है जो हर किसी के बस की बात नहीं !. नवम घर और दूसरे घर के मध्य एक गहरा संबंध होता है. जब नौंवा घर सोया हुआ हो तो दूसरे घर के माध्यम से उसे जगाया जा सकता है. पर इस स्थित के लिए तिसरे घर और पांचवें घर को खाली होना चाहिए.

सोया हुआ ग्रह जब नौवें घर में आता है तो वह जाग उठता है और अपने भाग्य से संबंधित फलों को देने की कोशिश करता है. ऎसी स्थिति में सूर्य और चंद्रमा सदैव शुभ फल देने वाले बनते हैं. राहु केतु भी बुरा प्रभाव नहीं देते इस घर के बुरे प्रभावों से बचने के लिए नौवें घर के ग्रहों की वस्तुओं को माथे से लगाना चाहिए.

जड़ बुनियाद ग्रह 9 होता किस्मत का आगाज भी है

घर दूजे पर बरिश करता समुद्र भरा ब्रह्माण भी है

नवम में स्थित ग्रह को भाग्योदय करने वाला ग्रह माना जाता है. इसे ही ब्रह्माण का समुद्र भी कहते हैं इसलिए जब यहां से घटाएं उठती हैं तो दूसरे घर अर्थात धन स्थान में वर्षा करती है उसे ही सुख समृद्धि देने की कोशिश करती हैं.

घर तीजे का असर हो पहले बाद मिला घर पांच का हो

कुंडली मकान मरकज गिनते हाकिम गिना सभी ग्रह का हो

अगर लाल किताब कुण्डली में तीसरा घर और पांचवां घर खाली हो तो

रविवार, 19 अगस्त 2018

आठवां भाव 8) अष्टम भाव

आठवां भाव बीमारी और मृत्यु का भाव माना गया है। लाल किताब में इसे मुकाम फानी ,मौत अदल और न्याय का घर कहा गया है।

आठवें भाव का स्वामी मंगल है। कारक शनि और मंगल दोनों है। इसीलिए इसे शनि और मंगल की साजी गद्दी कहा गया है। अष्टम भाव में कर्म और फल का न्याय चन्द्रमा करता है। उसके न्याय में माफ़ी या दया के लिए नही है।जन्मकुंडली में फलादेश करते हुए कुंडली का आठवा भाव और शनि दोनों ही बड़े महत्वपूर्ण माने जाते हैं। कुंडली में अष्टम भाव को आयु का स्थान माना जाता है (कुछ विद्वान इसे मत्यु का स्थान समझते हैं, जो कि गलत हैआठवां भाव मौत का घर माना जाता है,मौत भी आठ प्रकार की मानी जाती है,पहली मौत अपमान के रूप से मानी जाती है,दूसरी मौत शरीर के नाश से मानी जाती है,तीसरी मौत निसन्तान रहने या केवल पुत्री के रहने पर मानी जाती है,चौथी मौत घर बार छोड कर गुमनाम जिन्दगी जीने की मानी जाती है,पांचवीं मौत आत्मा के विरुद्ध काम करने की मानी जाती है,छठी मौत सामयिक रूप से घर बार टत्यागने के कारण मानी जाती है,सातवीं मौत अपने कार्यों से अपने को बरबाद करने से मानी जाती है,और आठवीं मौत जीवन पर्यन्त शमशानी सेवा से मानी जाती ,मौत को ऐसे ही देखें  मरना तो हमें एक दिन होगा ही वा‌स्तव में मृत्यु का स्थान 7वां है।) आठवें भाव जैसा प्रभाव शनि ग्रह का भी है, इसी लिए शनि को इस स्थान का कारक कहा गया है। आठवां स्थान और शनि दोनों ही अचानक आने वाली मुसीबत, प्राकृतिक आपदा, अग्नि, जल, वायु या किसी भी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना, कारागार, यानी जेल, बड़े संकट, शरीर कष्ट की सूचना देते हैं। आठवें स्थान को दुःख भाव या पाप भाव के रूप में देखा जाता हैकुंडली का 8 भाव हमको यह बता देता है इस इंसान की आयु ईश्वर ने कितनी निर्धारित कर रखी है और यह इंसान इस पृथ्वी पर कितने साल जीवित रहेगा इसके लिए 8 भाव और उसके कारक शनि को देखा जाता है कुंडली का 8 भाव आपके नाभि से नीचे के स्थान को भी बताता है वो कितने हष्ट पुष्ट है कुंडली का 8 भाव इंसान को एक अदभुत सोच और परिलोकिक ज्ञान भी देता है इंट्यूशन पावर भी यही से मिलती है इंसान किसी भी चीज़ को बहुत गहराई से सोचकर उस चीज़ पर मंथन करता है कुंडली का 2 भाव का स्वामी या पंचम भाव का स्वामी अगर 8 भाव में हो इंसान किसी न किसी चीज़ पर रिसर्च कर लेता है 8 भाव का स्वामी अगर 8 में हो या पंचमेश का सम्बन्ध 8 भाव से 8 भाव के स्वामी और कारक शनि से हो जाय ऐसा इंसान एक दिन बहुत बड़ा तपस्वी या ऐसी बीमारियों को भी ठीक करने वाला बन जाता है जिसका इलाज बड़े से बड़े डॉक्टर के पास नहीं होता किसी भी चीज़ को बहुत गहराई से समझने के लिए 8 भाव का मझबूत होना भी बहुत जरुरी होता है जब यह भाव कुंडली में बहुत मझबूत होता है इंसान पारिवारिक बंधन और सब रिश्तों से हटकर कुछ अलग करता है वो इस दुनिया के लिए एक मिसाल बनकर भी दिखा सकता है यह भाव समुंद्री यात्राओं का भी भाव होता है और कई बड़ी बड़ी समुंद्री यात्रा का विचार भी इस भाव से किया जाता है 8 भाव से इंसान को गड़ा धन भी प्राप्त होता है वो ज्ञान के रूप में भी हो सकता है अलौकिक शक्तियों के रूप में भी हो सकता है और कुछ इंसान जीवन में ऐसा कर जाय जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की है उस तरह का भी हो सकता है जिसका 8 भाव बहुत ज्यादा मजबूत हो और उस पर उस भाव के स्वामी की दशा हो ऐसा इंसान जो बोलेगा वो सच हो जायेगा 8 भाव से रहस्मयी ताक़त निकलकर वाणी स्थान को देखती है जो की उसके मुह से निकली बात को सच कर देती है कुंडली में इस भाव से बड़ी बड़ी तपस्या की जा सकती है कोई बड़ा रिसर्च किया जा सकता है और जीवन में मॉनव समाज की कोई बड़ा अविष्कार करके भी दिया जा सकता है यह भाव अगर बहुत ही ज्यादा मजबूत हो तो इंसान एक अच्छा ज्योतिषी एक अच्छा साइंटिस्टएक अच्छा तांत्रिक या फिर इस दुनिया से भी जो बाहर एक दुनिया है उसको समझ सकता है ऐसा इंसानमें ईश्वर की दी हुई शक्तियां होती है पर उसको योग और साध्ना से जगाना पड़ता है अगर यह भाव खराब होगा आपकी आयु कम हो जाएगी आपको गुप्त रोग बवासीर के रोग और काफी गुप्त रोगों से झुंझना पड़ जाएगा आपके घर चोरी डकैती पड़ जायगी परिवार और समाज से आपका बहिष्कार हो जायेगा आप किसी एक चीज़ के पीछे पागल हो जाओगे और कुछ समझ नहीं आयेगा आपको मानसिक परेशानी हो जायेगी काम कुछ बचेगा नहीं और ठोकरे खाओगेआपके बड़े बड़े नशे की लत लग जाएगी और जीवन एकांत में ही खत्म हो जायेगा अब भाव भवेश और कारक कैसे है तभी इस भाव के बारे में आप अच्छे से जान सकते है कुंडली का कोई भी भाव कभी खराब नहीं होते है बस उसकी कुछ सिडिफ्फक्ट होते है इसलिए कुंडली में सभी भावो में कुछ न कुछ छुपा है हमें समझने की जरुरत है


लाल का किताब के अनुसार मंगल शनि

मंगल शनि मिल गया तो - राहू उच्च हो जाता है -              यह व्यक्ति डाक्टर, नेता, आर्मी अफसर, इंजीनियर, हथियार व औजार की मदद से काम करने वा...