मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

आओ ज्योतिष विद्या सीखे

मैने अपनी पिछली पोस्ट
 मे तिथियों की जानकारी दी थी यह संख्या मे कुल तीस होती है और मास का आरम्भ सदा पड़ेवा या प्रतिपदा से होता है और उसके बाद दूज तीज चौथ तथा पंचमी होती है इनको ज्योतिष की भाषा मे नन्दा,,जया,,भद्रा,,रिक्ता और पूर्णा कहते है यह पांच पांच के साइकल मे पुनरावृत्ति होती है और पन्द्रहवीं तिथि या तो अमावश्या कहलाती है या पूर्णमाशी। इसमें अमावस्या से पहले की पांच तिथि और बाद की पांच तिथि कम बली होती है इसलिए आमतौर पर इनको महूर्त मे ग्रहण नहीं करते है,,यह साधारण नियम है सदा ऐक जैसा लागू नहीं होता है।यह जानकारी अधूरी है शेष अगले भाग मे।आप थोड़ा सा ध्यान देंगे तो काम चलाऊ पंचांग देखना सीख जाऐगे।सबका धन्यवाद।

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

आओ ज्योतिष विद्या सीखे1

आज फिर अपनी पंचांग की जानकारी वाली पोस्ट पर आगे ,,मै इसको सरल शब्दो मे समझाने का प्रयास करूंगा और कुछ इसके माध्यम से ज्योतिष सीखना आरम्भ करने वालो को जानकारी देने का प्रयास रहेगा।मैने नक्षत्र के बारे मे और तिथि की जानकारी दी थी जिस खाने मे नक्षत्र लिखा है वह ऊपर से नीचे रहता है पर नक्षत्र के नाम से दाहिने हाथ की तरफ आपको दो खाने मिलेंगे ऐक मे घटी पल लिखा होगा और दूसरे मे घण्टा मिनट ,,यह उस नक्षत्र के समाप्त होने का समय रहता है।ऐक घटी 24 मिनट की होती है और ऐक घटी मे 60 पल होते है।आप घण्टा मिनट ग्रहण करें इससे आपको नक्षत्र के समाप्त होने का समय ज्ञात होगा इसी प्रकार तिथि के दाहिनी तरफ आपको घटी पल और घण्टा मिनट लिखा मिलेगा यह तिथि के समाप्त होने का समय होता है। दाहिनी तरफ ही आपको कुछ और जानकारी मिलेगी यदि उस दिन भद्रा है तो दाहिने तरफ उसके आरम्भ होने का समय लिखा रहता है और भद्रा के समाप्त होने का भी समय लिखा रहता है।
आज इतनी जानकारी इसको किसी पंचांग को लेकर चेक करना सीखे शेष अगली बार,,सबका धन्यवाद।

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

आओ ज्योतिष विद्या सीखें

आज ज्योतिष पर बहुत छोटी सी पोस्ट,, ज्योतिष पढ़ना पढ़ाना और ज्योतिष सीख कर फलित करना दोनो मे ज़मीन आसमान का अन्तर रहता है ज्योतिष मे आपको जैसे जीने मे ऐक ऐक सीढ़ी चढ़ना सिखाया जाता है वैसे ऐकल ग्रह का फल पढ़ाते है और जब आप इस विषय को सीख लेते है तो अपनी उस जानकारी के आधार पर कुण्डली का फलित करते है यह अन्तर बहुत बड़ा हो जाता है।
फलित मे आपको 12 राशियो,,9 ग्रह और 12 भाव तथा 27 नक्षत्र के आधार पर सारे प्रश्नो के उत्तर देने होते है,,केवल ऐक ग्रह के आधार पर सीमित फलित तो कर सकते है फर सम्पूर्ण नहीं और इतनी मेहनत करने फर भी कभी उत्तर शत-प्रतिशत नही मिलता बल्कि ऐक की जगह दो या तीन उत्तर निकलते है उसमें से किसका चयन करें जो घटे इसमें इष्ट कृपा सहायक होती हैऔर आपका सात्विक आचरण यह इस ब्रह्म विद्या और अन्य विषय मे सबसे प्रमुख अन्तर‌है।
शनि मंगल को आम तौर पर पापी ग्रह माना गया है और सूर्य को क्रूर ग्रह कभी यह सोचा इसका क्या कारण है इसका कारण शनि और मंगल दोनो को 12 राशियों मे केवल 39 39 रेखा मिलना है सर्वाष्टक सारणी मे।सूर्य को 48 मिलती है और चन्द्रमा को सूर्य से ऐक अधिक 49 मिलती है और शुक्र,, गुरू तथा बुध को 50 से अधिक मिलती है।
आप इस अन्तर को समझे आपको टुकड़े-टुकड़े मे पढ़ाया गया है पर फलित आपको सम्पूर्ण करना है।आशा करता हूं यह छोटा सा अन्तर आपको सही लगा होगा।सबका धन्यवाद।

लाल का किताब के अनुसार मंगल शनि

मंगल शनि मिल गया तो - राहू उच्च हो जाता है -              यह व्यक्ति डाक्टर, नेता, आर्मी अफसर, इंजीनियर, हथियार व औजार की मदद से काम करने वा...