रविवार, 31 मार्च 2024

लाल का किताब के अनुसार मंगल शनि

मंगल शनि मिल गया तो - राहू उच्च हो जाता है - 
            यह व्यक्ति डाक्टर, नेता, आर्मी अफसर, इंजीनियर, हथियार व औजार की मदद से काम करने वाला होगा, 
       कुण्डली में शनि अच्छा बैठा है  - जैसे 2,3,7,8,9,10,11,12 मे  है तो इस  व्यक्ति के बेटा  होगा - चाहे  बेटा देरी से होगा । 
      देश की सुरक्षा के लिए काम कर सकता है - सिक्युरिटी का काम कर सकता है , 
मंगल शनि: शनि रात, मंगल लाली मतलब छुपते हुए सूर्य की लाली पाता है, शान बुढ़ापे बढ़ती जो, बुढ़ापे में शान बढ़ेगी जिसकी कुण्डली में मंगल शनि एक साथ होगा, बुढ़ापा अच्छा बीतेगा, बचपन से जवानी तक हालत खराब होगीं , 
            अपने बेटे, भाईयों के सहारे ही बुढ़ापे में हालत अच्छी होगी लेकिन परेशानी जरूर होगी। बीमारी जब भी लगेगी बड़ी बीमारी ही लगेगी। ध्नन -दौलत भी उझड़ जायेगा। 
             मगर उम्र लम्बी होगी। मंगल शनि किसी भी तरह से मिल रहा हो या मंगल शनि एक साथ हो ऐसे व्यक्ति लाटरी चलाने वाले होते हैं, कोई ना कोई पैसे की स्कीम चलाने वालो होते हैं, वित्तीय काम करने वाले होते हैं। नुकसान भी होगा तो बहुत बड़ा होगा। 
              जिसका भी मंगल शनि किसी भी तरह से मिल रहा हो या एक साथ आ जाये तो ऐसे कुण्डली वाले को शेयर बाजार में पैसा ना लगाये। 
उपाय: साबुत बादाम और नारियल जल प्रवाह करें। बढ़ के पेड़ के उपर मीठा दूध् चढ़ाने। 
           मन्दी हालत के वक्त: जब माली हालत खराब चल रही हो उस समय उपाय के रूप में-घोड़ी ने जब बच्चा दिया हो उसके पहले दूध् को काँच के बर्तन में भरकर रखें, ध्न दौलत में वृद्धि  होगी।

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

आओ ज्योतिष विद्या सीखे

मैने अपनी पिछली पोस्ट
 मे तिथियों की जानकारी दी थी यह संख्या मे कुल तीस होती है और मास का आरम्भ सदा पड़ेवा या प्रतिपदा से होता है और उसके बाद दूज तीज चौथ तथा पंचमी होती है इनको ज्योतिष की भाषा मे नन्दा,,जया,,भद्रा,,रिक्ता और पूर्णा कहते है यह पांच पांच के साइकल मे पुनरावृत्ति होती है और पन्द्रहवीं तिथि या तो अमावश्या कहलाती है या पूर्णमाशी। इसमें अमावस्या से पहले की पांच तिथि और बाद की पांच तिथि कम बली होती है इसलिए आमतौर पर इनको महूर्त मे ग्रहण नहीं करते है,,यह साधारण नियम है सदा ऐक जैसा लागू नहीं होता है।यह जानकारी अधूरी है शेष अगले भाग मे।आप थोड़ा सा ध्यान देंगे तो काम चलाऊ पंचांग देखना सीख जाऐगे।सबका धन्यवाद।

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

आओ ज्योतिष विद्या सीखे1

आज फिर अपनी पंचांग की जानकारी वाली पोस्ट पर आगे ,,मै इसको सरल शब्दो मे समझाने का प्रयास करूंगा और कुछ इसके माध्यम से ज्योतिष सीखना आरम्भ करने वालो को जानकारी देने का प्रयास रहेगा।मैने नक्षत्र के बारे मे और तिथि की जानकारी दी थी जिस खाने मे नक्षत्र लिखा है वह ऊपर से नीचे रहता है पर नक्षत्र के नाम से दाहिने हाथ की तरफ आपको दो खाने मिलेंगे ऐक मे घटी पल लिखा होगा और दूसरे मे घण्टा मिनट ,,यह उस नक्षत्र के समाप्त होने का समय रहता है।ऐक घटी 24 मिनट की होती है और ऐक घटी मे 60 पल होते है।आप घण्टा मिनट ग्रहण करें इससे आपको नक्षत्र के समाप्त होने का समय ज्ञात होगा इसी प्रकार तिथि के दाहिनी तरफ आपको घटी पल और घण्टा मिनट लिखा मिलेगा यह तिथि के समाप्त होने का समय होता है। दाहिनी तरफ ही आपको कुछ और जानकारी मिलेगी यदि उस दिन भद्रा है तो दाहिने तरफ उसके आरम्भ होने का समय लिखा रहता है और भद्रा के समाप्त होने का भी समय लिखा रहता है।
आज इतनी जानकारी इसको किसी पंचांग को लेकर चेक करना सीखे शेष अगली बार,,सबका धन्यवाद।

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

आओ ज्योतिष विद्या सीखें

आज ज्योतिष पर बहुत छोटी सी पोस्ट,, ज्योतिष पढ़ना पढ़ाना और ज्योतिष सीख कर फलित करना दोनो मे ज़मीन आसमान का अन्तर रहता है ज्योतिष मे आपको जैसे जीने मे ऐक ऐक सीढ़ी चढ़ना सिखाया जाता है वैसे ऐकल ग्रह का फल पढ़ाते है और जब आप इस विषय को सीख लेते है तो अपनी उस जानकारी के आधार पर कुण्डली का फलित करते है यह अन्तर बहुत बड़ा हो जाता है।
फलित मे आपको 12 राशियो,,9 ग्रह और 12 भाव तथा 27 नक्षत्र के आधार पर सारे प्रश्नो के उत्तर देने होते है,,केवल ऐक ग्रह के आधार पर सीमित फलित तो कर सकते है फर सम्पूर्ण नहीं और इतनी मेहनत करने फर भी कभी उत्तर शत-प्रतिशत नही मिलता बल्कि ऐक की जगह दो या तीन उत्तर निकलते है उसमें से किसका चयन करें जो घटे इसमें इष्ट कृपा सहायक होती हैऔर आपका सात्विक आचरण यह इस ब्रह्म विद्या और अन्य विषय मे सबसे प्रमुख अन्तर‌है।
शनि मंगल को आम तौर पर पापी ग्रह माना गया है और सूर्य को क्रूर ग्रह कभी यह सोचा इसका क्या कारण है इसका कारण शनि और मंगल दोनो को 12 राशियों मे केवल 39 39 रेखा मिलना है सर्वाष्टक सारणी मे।सूर्य को 48 मिलती है और चन्द्रमा को सूर्य से ऐक अधिक 49 मिलती है और शुक्र,, गुरू तथा बुध को 50 से अधिक मिलती है।
आप इस अन्तर को समझे आपको टुकड़े-टुकड़े मे पढ़ाया गया है पर फलित आपको सम्पूर्ण करना है।आशा करता हूं यह छोटा सा अन्तर आपको सही लगा होगा।सबका धन्यवाद।

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2023

श्राद्धपक्ष या पितृपक्ष

श्राद्धपक्ष या पितृपक्ष: इस तरह पाएं पूर्वजों का आशीर्वा हिंदू धर्म को मानने वाले श्राद्धपक्ष में पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए तर्पण व उपाय करते हैं।संसारमें हमारे संबंध दो प्रकार के होते हैं १-स्थूल शरीरसे २-भावनात्मक शरीरसे । आजीवन हम, हमारे स्वजनों की इच्छापूर्ति व सेवा प्रत्यक्ष कर सकते हैं किन्तु मरणोपरान्त यह संभव नहीं है यथा भावनात्मक संबंध से उनकी इच्छाओंकी आपूर्ति करते हैं । यहांसे श्राद्धका प्रारम्भ होता हैं

 ।प्रकीर्तितम् भाव से कुछ समर्पित किया जाता हैं तो भावात्मक शरीर उसे अवश्य प्राप्त करता हैं । टैलीपथी यहीं तो हैं – हमारे विचारों का भावात्मक शरीर द्वारा आदान-प्रदान । वाचाहीन प्राणी भी इससे ही अपना व्यवहार करते हैं । श्रद्धया दीयते यत्‌ तत्‌ श्राद्धम्‌ पितरों की तृप्ति के लिए जो सनातन विधि से जो कर्म किया जाता है उसे श्राद्ध कहते हैं । ऎसा नहीं है कि सूक्ष्म शरीर की ये अवधारणा सिर्फ भारतीय है बल्कि "Egyptian Book of the Dead " में भी सूक्ष्म शरीर के बारे में विचार प्रकट किए गए हैं । आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के डा. सेसिल ने भी प्रयोगों के आधार पर एक निष्कर्ष निकाला था कि स्थूल शरीर के समानान्तर किसी एक सूक्ष्म शरीर की सत्ता है,जो कि सभी प्रकार के सांसारिक बंधनों के बावजूद कभी कभी शरीर को छोडकर दूर चली जाती है,हालांकि एक सुनहले रंग के सूक्ष्म तंतु(तार) के माध्यम से ये हर हाल में हमारे इस स्थूल शरीर की नाभी से जुडी रहती है। जब कभी यह सुनहला तंतु (तार) किसी कारणवश टूट जाता है तो उस सूक्ष्म सत्ता का स्थूल शरीर से फिर कोई संबंध नहीं रह जाता और यही किसी व्यक्ति की आकस्मिक मृ्त्यु का कारण बनता है। कुरानमें भी - फिर पुनर्जन्म के समय तुम उपर उठोगे पाक कुरआन 23-16 । अद्वैत वेदांत अनुसार कि "ब्रह्म सदैव विकासशील रहता है" । आधुनिक युग में इस स्थापना की सर्वप्रथम पुष्टि हुई आईंस्टीन के इस कथन द्वारा कि "यूनिवर्स निरन्तर प्रगति पर है"। वर्तमान समय में जीवन भागदौड़ से भरा है। इसलिए कई लोगों के लिए यह संभव नहीं हो पाता कि वे पितरों के लिए तर्पण आदि कर पाएं। ऐसे में हमारे शास्त्रों में कुछ छोटे.छोटे उपाय बताए गए हैं। ये उपाय ऐसे हैं जो किसी भी व्यक्ति की कुण्डली में शनि, राहु सूर्य और गुरु ग्रहों की युति और उनके साथ अन्य ग्रहों के बुरे प्रभावों से बने पितृदोष को भी दूर करते हैं। ये उपाय सुखी सफल और वैभवशाली जीवन की राह आसान बनाने वाले माने गए हैं। जानिए ये खास उपाय : श्राद्ध पक्ष में गरीब बच्चों को सफेद मिठाई का दान करें। -देवता और पितरों की पूजा स्थान पर जल से भरा कलश रखकर सुबह तुलसी या हरे पेड़ों में चढ़ाएं। -भोजन से पहले तेल लगी दो रोटी गाय को खिलाएं। -चिडिय़ा या दूसरे पक्षियों के खाने.पीने के लिए अन्न के दानें और पानी रखें। -पिता, गुरु व उम्र में बड़े लोगों का अपमान न करें। उनकी खुशी के लिए हरसंभव कोशिश करें। -सफेद कपड़ों व सफेद रूमाल का दान करने से भी पितृ दोष दूर होता है। -अनाज और फलों का दान करने से भी पितृ देवता खुश होते हैं। -हनुमानजी के मंदिर में नियमित रूप से घी का दीपक जलाएं। -शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। उसके बाद 5 लीटर दूध गरीब बच्चों में बांटे। यह उपाय पूरे 16 दिन करें। जिन लोगों को भी पितृ दोष है उन्हें इस उपाय को करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे। -हर शनिवार को पीपल या वट की जड़ों में दूध चढाएं। -रोज तैयार भोजन में से तीन भाग गाय, कुत्ते और कौए के लिए निकालें और उन्हें खिलाएं। -किसी तीर्थ पर जाएं तो पितरों के लिए तीन बार अंजलि में जल से तर्पण करना न भूलें। -रोज माता-पिता और गुरु के चरण छूकर आशीर्वाद लेने से पितरों की प्रसन्नता मिलती है। -जिस भी व्यक्ति की पुण्यतिथि है उसकी पसंद का पकवान बनाकर गरीबों को दान करें। अपने माता पिता की सेवा करे । पृथ्वी से ब्रह्माण्ड – नक्षत्र – ग्रह जिसे भी हम जानते हैं, हम अपना बनाते हैं, तो जो हमारे हैं उनको हम मरणोपरान्त कैसे भूल सकते हैं – कैसे उनसे नाता तोड सकते हैं । सूर्य-चंद्र-नक्षत्रों से हमे संबंध है, यथा हम सूर्योपासना या ग्रहशांति करते हैं वैसे हि पितरोसे भी हम श्राद्धद्वारा हमारा सम्बंध कायम करतै हैं ।
श्राद्ध के विषयमें यह पर्याप्त नहीं हैं, यद्यपि अवकाश एवं मेरे ज्ञानकी मर्यादाके कारण यहां विराम करते हैं.. आप विद्वज्जन के चरणों में समर्पित जय  माता दी

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

16 दिसंबर से खरमास आंरभ, अगले 30 दिनों तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य ---------------------

16 दिसंबर से खरमास आंरभ, अगले 30 दिनों तक नहीं होंगे मांगलिक कार्य  ---------------------

्हिंदू धर्म में मांगलिक कार्यों के लिए समय तय है, ताकि जीवन में कोई संकट न आए और शुभ कार्य का रास्ता बनता रहे। इसलिए चाहे शुक्र अस्त हों, या देवशयन का समय हो या खरमास, इस समय कोई नया मांगलिक कार्य नहीं किया जाता। अभी कुछ दिन पहले ही देवउठनी एकादशी बीती है और शुक्र उदय हुए हैं. अब 16 दिसंबर से खरमास लग रहा है। इस महीने के बीतने तक फिर मांगलिक कार्य शादी विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि बंद हो जाएंगे।

क्या है खरमासः खरमास का अर्थ है खराब महीना। मान्यता है कि जब भी सूर्य देव, गुरु बृहस्पति की राशि धनु या मीन में भ्रमण करते हैं ऐसी स्थिति बनती है। इस महीने में सूर्य की किरणें कमजोर हो जाती हैं यानी उनका तेज क्षीण हो जाता है। इसलिए इसे अच्छा नहीं माना जाता।इस जगत की आत्मा का केंद्र सूर्य है। बृहस्पति की किरणें अध्यात्म नीति व अनुशासन की ओरे प्रेरित करती हैं। लेकिन एक दूसरे की राशि में आने से समर्पण व लगाव की अपेक्षा त्याग, छोड़ने जैसी भूमिका अधिक देती है। उद्देश्य व निर्धारित लक्ष्य में असफलताएं देती हैं। जब विवाह, गृहप्रवेश, यज्ञ आदि करना है तो उसका आकर्षण कैसे बन पाएगा? क्योंकि बृहस्पति और सूर्य दोनों ऐसे ग्रह हैं जिनमें व्यापक समानता हैं। 

सूर्य की तरह यह भी हाइड्रोजन और हीलियम की उपस्थिति से बना हुआ है। सूर्य की तरह इसका केंद्र भी द्रव्य 4 भेद है, जिसमें अधिकतर हाइड्रोज-' ही * जबकि दूसरे ग्रहों का केंद्र ठोस है। इसका भार सौर मंडल के सभी ग्रहों के सम्मिलित भार से भी अधिक है। यदि यह थोड़ा और बड़ा होता तो दूसरा सूर्य बन गया होता। 

पृथ्वी से 15 करोड़ किलोमीटर दूर सूर्य त 64 करोड़ किलोमीटर दूर बृहस्पति वर्ष में एक बार ऐसे जमाव में आते हैंकि सौर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के माध्यम से बृहस्पति के कण काफी मात्रा में पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंचते हैं, जो एक दूसरे की राशि में आकर अपनी किरणों को आंदोलित करते हैं। 

इस कारण धनु व मीन राशि के सूर्य को खरमास/मलमास की संज्ञा देकर व सिंह राशि के बृहस्पति में सिंहस्थ दोष दर्शाकर भारतीय भूमंडल के विशेष क्षेत्र गंगा और गोदावरी के मध्य (धरती के कंठ प्रदेश से हृदय व नाभि को छूते हुए) गुह्म तक उन्र भारत के उत्तरांचल, उत्तरप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, राज्यों में मंगल कर्म व यज्ञ करने का निषेध किया गया है, जबकि पूर्वी व दक्षिण प्रदेशों में इस तरह का दोष नहीं माना गया है। 

८ वनवासी अंचल में क्षीण चन्द्रमा अर्थात वृश्चिक राशि के चन्द्रमा (नीच राशि के चन्द्रमा के चन्द्रमा (नीच राशि के चन्द्रमा) की अवधि भर ही टालने में अधिक विश्वास रखते हैं, क्योंकि चंद्रमा मन का अधिपति होता है तथा पृथ्वी से बहुत निकट भी है, लेकिन धनु संक्रांति खर मास यानी मलमास में वनवासी अंचलों में विवाह आयोजनों की भरमार देखी जा सकती है, किंतु सामाजिक स्तर पर उनका अनुसंधान किया जाए तो इस समय में किए जाने वाले विवाह में एक दूसरे के प्रति संवेदना व समर्पण की अपेक्षा यौन विकृति व अपराध का स्तर अधिक दिखाई देता है। 
ज्योतिष के अनुसार सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने के बाद मकर राशि में प्रवेश करने से पहले तक की अवधि खरमास कही जाती है। इस साल खरमास 16 दिसंबर से लग रहा है और 14 जनवरी तक रहेगा। इस अवधि में धनु राशि के स्वामी बृहस्पति भी प्रभावहीन रहते हैं। इस दौरान गुरु के स्वभाव में भी उग्रता रहती है।
ये  16 दिसंबर से 14 जनवरी की अवधि में जप, तप ही करना चाहिए। खरमास में उगते सूर्य को अर्घ्य देना शुभ होता है। इस अवधि में पीपल और तुलसी को जल चढ़ाना चाहिए। साथ ही गोसेवा करनी चाहिए, जिससे भगवान विष्णु प्रसन्न होंगें और मंगल करेंगे।
इस समय सूर्य धनु राशि में करेंगे प्रवेशः 16 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 14 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 57 मिनट तक धनु राशि में रहेंगे।

लाल का किताब के अनुसार मंगल शनि

मंगल शनि मिल गया तो - राहू उच्च हो जाता है -              यह व्यक्ति डाक्टर, नेता, आर्मी अफसर, इंजीनियर, हथियार व औजार की मदद से काम करने वा...