गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

कब खत्म होगा (Lockdown)लॉक डाउन कितने दिन तक चलेगा लॉक डाउन lockdown?

कब खत्म होगा (Lockdown)लॉक डाउन कितने दिन तक चलेगा लॉक डाउन lockdown?

कोरोना वायरस के लगातार सामने आते मामलों के बीच देशभर को लॉकडाउन (21 Days Lockdown) कर दिया गया हैयह लॉकडाउन आपके भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से किसी भी कीमत पर घर के बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का संकल्प जो हमने लिया था उसकी सिद्धी के लिए भारत के लोगों ने योगदान दिया। बहुत से मित्रों ने जानकारों ने पूछा है। lockdown कब तक चलेगा मित्रों 24तारीख रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह घोषणा की उस समय की कर कुंडली देखी जाए तो तुला लग्न बनता है और शनि और मंगल तुला लग्न मकर राशि में चौथे घर में विराजमान है।
 मंगलदेब ने (23तारीख को इस राशि में प्रवेश कर शनि देव के साथ युति की मकर राशि शनि की अपनी राशि है। मंगल देव यहां उच्च के है एक मंगल देव ही ऐसा ग्रह है जो दुश्मन की राशि में जाकर उच्च का हो जाता है  चोथा घर जनता का है ।और मंगल देब सेनापति (4मई )तक मंगल मकर में ही रहेंगे मंगल पुलिस का कारक है सेना का कारक है यानि इस corona virus को रोकने के लिए पुरी सख्ती रखीं जाएंगी और सरकार पुलिस ओर सेना का प्रयोग पुरी तरह से करेंगी 4मई, के बाद ही lockdown कम होने के आसार नजर आते हैं तब तक मित्रों अपने आप को हिफाजत से रखें बचा कर रखें  घर में रहे  आचार्य राजेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शरीर, ब्रह्मांड और कुण्डलिनी: तारों की धूल से बने इंसान की 'मौन' तक की महायात्रा

शरीर, ब्रह्मांड और कुण्डलिनी: तारों की धूल से बने इंसान की 'मौन' तक की महायात्रा : क्या आप केवल हाड़-मांस का एक पुतला हैं, या ब्रह्म...