रविवार, 8 जुलाई 2018

कलम से


जाने कौन हाथ उठाता है
दुआ में
के जब भी देह
सांस लेती है
दुआ भर जाती है...
हवाओं में
न सूखे पत्ते है
न मिट्टी
लुभान की दुनिया
सिमटी है
कानों में पड़ते हर शब्द
जैसे नात बन गए है
सरकार की दुनिया लगती है
मुझमें मेरा मैं न रहकर
ये मौन में महक रहती है
जाने कौन हाथ उठाता है
दुआ में
के जब भी देह
सांस लेती है
दुआ भर जाती है...
हवाओं में
न सूखे पत्ते है
न मिट्टी
लुभान की दुनिया
सिमटी है
कानों में पड़ते हर शब्द
जैसे नात बन गए है
सरकार की दुनिया लगती है
मुझमें मेरा मैं न रहकर
ये मौन में महक रहती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मैं कौन हूं

मेरेबरे में🌟 मैं कौन हूँ – , Acharya Rajesh की एक सीधी बात 🌟 मैं फिर से सबको एक बात साफ़ कर दूँ –मेरा मकसद किसी का पैसा  लूटने नहीं  मैं क...