मंगलवार, 2 जून 2020

ग्रहण को लेकर मन में हैं शंकाएं, पढ़ें वैज्ञानिक एवं ज्योतिषीय विश्लेषण Surya Grahan 2020


मित्रों ग्रहण पर मैं पहले भी पोस्ट कर चुका हूं लेकिन एक astrologer होने के नाते मित्र दोस्त आस पड़ोस के लोग और रिश्तेदार यह सभी बार-बार सूर्यग्रहण को लेकर पूछ रहे हैं तो आज फिर से एक पोस्ट कर रहा हूं जिसमें सब कुछ बहुत ही डिटेल में बताया जाएगा। मित्रों इस साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून रविवार काे हाेगा।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 21 जून को सदी का सबसे बड़ा कंकणाकृति सूर्य ग्रहणओर सदी का सबसे बड़ा ग्रहण होने के कारण इस पर शोध भी होगा। जबकि इसके प्रभाव के चलते दिन में अंधेरा छा जाएगा। साथ ही दिन में तारे भी दिखाई देंगे।इसका असर बहुत अच्‍छा नहीं मिलने जा रहा है। पहले से ही नाजुक दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था में और गिरावट आने के संकेत हैं। मृत्युदर और बढ़ोतरी हो सकती है। तूफान और भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदाएं भी आ सकती हैं।
यह सूर्य ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र और मिथुन राशि में होगा। जिनका जन्म नक्षत्र मृगशिरा और जन्म राशि या जन्म लग्न मिथुन है। उनके लिए यह विशेष अरिष्ट फल प्रदान करने वाला होगा। मिथुन लग्न मृगशिरा नक्षत्र और मिथुन राशि वालों को अपनी कुंडली जरूर किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य को दिखानी चाहिए ‌।ग्रहण सुबह 9:16 बजे शुरू हाेगा। वलयाकार स्थिति सुबह 10.16 बजे शुरू हाेगी। यह दाेपहर 2.02 बजे तक रहेगी। इसके बाद आंशिक स्थितिदाेपहर 3.04 बजे खत्म होगी।
आषाढ़ महीने में 5 शनिवार होने से महंगाई बढ़ सकती है जबकि 5 रविवार का होना शोक संताप को बढ़ाने वाला और कष्टकारी योग है। इसके चलते रोग संक्रमण बढ़ सकता है। लोगों में डर बढ़ेगा। देश में कई जगहों पर जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। इसके अलावा आषाढ़ शुक्लपक्ष की पंचमी को मघा नक्षत्र और शुक्रवार होने से समुद्री तूफान की अशंका भी बन रही है।
आषाढ़ महीने में तिथि वार और पनक्षत्रों की विशेष स्थिति बन रही है। इस महीने में कई महत्वपूर्ण घटनाएं होने के योग बन रहे हैं। सूर्यग्रहण के अलावा 6 ग्रहों के वक्री होने से प्राकृतिक आपदाएं आने की आशंका है। इस दौरान ज्यादा बारिश, समुद्री चक्रवात, भूकंप, तूफान और महामारी से जन-धन की हानि का खतरा बन रहा है। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में चक्रवात के साथ भयंकर बारिश हो सकती है21 जून आषाढ़ मास की अमावस्या ये ग्रहण भारत के अलावा नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूऐई, एथोपिया तथा कोंगों में दिखाई देगा।
एक के बाद एक ग्रह अपनी चाल बदलकर बक्री हो रहे हैं वर्तमान में राहु मिथुन राशि में वक्री है, वहीं शनि व गुरु मकर राशि में वक्री हैं। इसके अलावा शुक्र वृषभ राशि में वक्री हो चल रहा है। इन चारों वक्री ग्रहों के साथ 18 जून से बुध अपनी ही राशि मिथुन राशि में वक्री होकर अशुभ फल बढ़ाएगा। ग्रहों की ये स्थिति देश-विदेश में आपदाएं और जन-धन हानि का संकेत दे रही हैं।
21june को सुर्य कर्क रेखा के ठीक ऊपर आ जाएगा। जिससे ये साल का सबसे बड़ा दिन भी होगा। ये सदी का दूसरा ऐसासूर्यग्रहण है, जो 21 जून को हो रहा है। इससे पहले 2001 में 21 जून को सूर्य ग्रहण हुआ था।हर सुर्य ग्रहण 18साल 11महीने 7दिन 47मिनट के वाद अपने को दोहराता है
21 जून, यानी रविवार को होने वाले सूर्य ग्रहण पर ग्रहों की ऐसी स्थिति बन रही है, बनेगा. ये ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण होगा. इस ग्रहण से तीन ग्रह प्रभावित हो रहे हैं. राहु ग्रहण लगा रहा है, बुध सूर्य के साथ बैठा हुआ है और मंगल सूर्य को देख रहा है. इस दौरान अग्नि मजबूत होगीऐसी स्थिती 500 सालों में नहीं बनी। मित्रों कोई भी घटना अगर घटती है गोचर के अंदर तो अगर उसकी हम जन्म कुंडली बनाई जाए तो. उससे काफी कुछ स्पष्ट हो जाता है। जैसे कि 10:16 पर स्पर्श होगा तो उस समय कि अगर कुंडली निकाली जाए तो सिंह लग्न की कुंडली बनती है। और लगन के ग्यारहवें भाव में मिथुन राशि के अंदर मृगशिरा नक्षत्र के अंदर यह ग्रहण योग हो रहा है।यह ग्रहण राहुग्रस्त है। मिथुन राशि में राहु सूर्य-चंद्रमा को पीड़ित कर रहा है। मंगल जल तत्व की राशि मीन में है और मिथुन राशि के ग्रहों पर दृष्टि डाल रहा है। इस दिन बुध, गुरु, शुक्र और शनि वक्री रहेंगे। राहु और केतु हमेशा वक्री ही रहते है। इन 6 ग्रहों की स्थिति के कारण ये सूर्य ग्रहण और भी खास हो गया सिह लग्न में मिथुन राशि में यह योग बनता है और यह South-eastदिशा जोन में है।ज्योतिष ग्रंथ बृहत्संहिताके अनुसार इस ग्रहण पर मंगल की दृष्टि पड़ने से देश में आगजनी, विवाद और तनाव की स्थितियां बन सकती हैं। आषाढ़ महीने में ये ग्रहण होने से मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, कश्मीर और दिल्ली ओर यमुना नदी के किनारे बसे शहरों पर भी वहीं अफगानिस्तान और चीन के लिए भी ग्रहण अशुभ रहेगा।12 में से 8 राशियों के लिए अशुभहै यहां पर मैं आपको बता दूं कि यह आप अपनी कुंडली में भी देखें तब ही ऐसा शुभ अशुभ फल का निर्णय लेवें[क्या करें और क्या नहीं
ग्रहण के समय घर से बाहर नहीं निकलें। ग्रहण से पहले स्नान करें। तीर्थों पर न जा सकें तो घर में ही पानी में गंगाजल मिलाकर नहाएं। ग्रहण के दौरान भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें। श्रद्धा के अनुसार दान करना चाहिए। कि मुहूर्त चिंतामणिग्रंथ के अनुसार सूर्य ग्रहण के दौरान सोना, यात्रा करना, पत्ते का छेदना, तिनका तोड़ना, लकड़ी काटना, फूल तोड़ना, बाल और नाखून काटना, कपड़े धोना और सिलना, दांत साफ करना, भोजन करना, शारीरिक संबंध बनाना, घुड़सवारी, हाथी की सवारी करना और गाय-भैंस का दूध निकालना। इन सब बातों की मनाही है।: इसे नग्न आंखों से देखने का प्रयास न करें. कई बार लोग इस सलाह को मजाक में उड़ा देते हैं, लेकिन यह आपकी आंखों के लिए बेहद ज़रूरी है. नग्न आंखों से ग्रहण देखने पर आंखों को नुकसान पहुंच सकता है गर्भवती महिला को आंखों से ग्रहण को नहीं देखना चाहिए. – ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, काटना या छीलने जैसे कार्य नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से बच्चों के अंगों को क्षति पहुंच सकती है देखा जाए तो यह ग्रहणमृगशिरा नक्षत्र और मिथुन राशि में घटित होगा. मिथुन राशि के साथ-साथ कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए भी परेशानी वाला रह सकता है. इन राशि वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है.यह ग्रहण दोष नछतरो पर होगा मृगशिराके बाद आर्द्रा नक्षत्र में होगादो अपशकुन के साथ घटित होंगे. पहला यह है कि ग्रहण अयन परिवर्तन के दिन घटित हो रहा है, जब सूर्य का दक्षिणायन प्रारंभ होने जा रहा है अर्थात सूर्य देव सायं कर्क राशि में प्रवेश करते ही ग्रहण योग बनाएंगे. यह घटना एक चेतावनी देने वाली है. दूसरा अपशकुन धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ है. जब सूर्य देव आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो पृथ्वी रजस्वला होती है और कामाख्या शक्तिपीठ, गुवाहाटी में तीन दिवसीय अम्बुवासी उत्सव प्रारम्भ होता है. मृगशिरा तथा आर्द्रा नक्षत्र एवं मिथुन राशि में पढ़ने वाले सूर्य ग्रहण को चूड़ामणि सूर्य ग्रहण कहते हैं। इस ग्रहण का सभी राशियों के लिए प्रभाव कैसा रहेगा अगली पोस्ट में

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मैं कौन हूं

मेरेबरे में🌟 मैं कौन हूँ – , Acharya Rajesh की एक सीधी बात 🌟 मैं फिर से सबको एक बात साफ़ कर दूँ –मेरा मकसद किसी का पैसा  लूटने नहीं  मैं क...