शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018

करीना कपूर की जन्मकुंडली

करीना कपूर का जन्म सन् 21 सितंबर 1980 चंद्र की महादशा के अंतरगत हुआ है इस दशा में चंद्रमा खराब कोने के कारण उनकी माँ को स्वास्थ ख़राब व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा करीना कपूर 

की जन्म कुंडली के अनुसार उनकी माता को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा और अपनी पढ़ाई - लिखाई की भी परेसाहनीयो का सामना करना पड़ा। करीना कपूर को स्वम की जिन्दगी में खर्चों की अधिकता व घूमने फिरने का शौक रहा तथा उनके खर्चे भी अधिक रहे। यह थोड़ा इसलिए रहा क्योकि इनकी जन्म कुनल्दी में शुक्र - राहु के मेल 8 वे घर में इनको मौज मस्ती व शौक प्रदान किये। यह थोड़ा कभी कभी इंसान जीवन में गलत संगती भी पैदा करता है।बुध ग्रह ने दी आकर्षण शक्ति....करीना की कुंडली में सूर्य जिस भाव में बैठा है। उसके फल से करीना आर्थिक रूप से सुखी है। परंतु ग्रह के अनुसार स्वयं की दुर्बलता के कारण करीना को क्रोध आता है। गुरु ने भी करीना का भाग्योदय किया। लेकिन गुरु शारीरिक कष्ट दे सकता है कुंडली में शुक्र की स्थिति करीना को विलासी बनाती है साथ ही पारिवारिक सुख देती है। शुक्र घमंडी भी बनता है। शनि करीना को तीव्र बुद्धि ओर मृदु स्वभाव वाला बनाता है। राहु-केतु मध्यम फल देते हैं।करीना का जन्म चन्द्र की महादशा में हुआ है गुरु की महादशा चल रही हैकुंडली में चन्द्र की स्थिति ने करीना को शारीरिक सुन्दरता प्रदान की। मंगल ने फिल्मी दुनिया में उच्च स्थान प्राप्त कराया। कुंडली में बुध स्व-राशि पर विराजमान होने से भी करीना आर्थिक, भौतिक रूप से सुखी है एवं बुध के प्रभाव से करीना दर्शकों को आकर्षित करने का गुण रखती है।इनकी जन्म कुंडली में बैठे 10 वे घर में सूर्य, शनि व बुध के मेल में इनको काम काज व अपने पिता के सुखो में खराबी का सामना करवाया साथ ही स्वभाव में गुस्सा व चिड़चिड़ापन की स्थिति भी पैदा कराई। करीना कपूर के जिंदगी में मान सम्मान व पिता के सुखों में बढ़ोतरी तब हुई जब गुरु की महादशा उनके जीवन में लगी तथा संस्कारों में रहकर व अपने घर - परिवार से जुड़कर इन्होंने अपने कैरियर काम किया व सफल अभिनेत्री का मुकाम भी पाया साथ ही साथ बुध की उत्तरदशा में एक विवाह सम्पन हुआ परंतु आज की दशा के अनुसार इनकी शारारिक समस्याओं से ग्रस्त होना पड़ सकता है।  (जुलाई 2017 के बाद इनकेसितारे सही चल रहे है जीवन में प्रसिद्धि, यश और मान सम्मान प्राप्त   2019 में  माता तथा खुद को मानसिक व धन सम्बंधित परेशानियों का सामना करवा सकता है।फिलहाल करीना पर गुरु की महादशा चल रही है। करीना पर गुरु की महादशा 18-9-2026 तक रहेगी। वहीं राहु ग्रह के कारण करीना को पैरों में दर्द का सामना भी करना पड़ सकता है।करीना कपूर को माणिक, पुखराज व हीरे का संयुक्त लॉकेट धारण करना चाहिए। यह उनके लिए शुभ साबित हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मैं कौन हूं

मेरेबरे में🌟 मैं कौन हूँ – , Acharya Rajesh की एक सीधी बात 🌟 मैं फिर से सबको एक बात साफ़ कर दूँ –मेरा मकसद किसी का पैसा  लूटने नहीं  मैं क...