https://youtu.be/rQW_ZCuNsrE Panna stone बुध का रत्न है| ज्योतिष में बुध एक सौम्य ग्रह माने जाते है जो बुद्धि के कारक हैं| नवग्रहों में बुध युवराज हैं जो सदा कौमार्य evergreen ग्रह हैं| सूर्य के
सर्वाधिक निकट होने के कारण ये एक अधीर और जल्दी बदलने वाला ग्रह है|andएक Astrologer और Gemologist की हैसियत से सबसे ज्यादा आम प्रश्न मुझसे पूछा जाता है की मैं कौन सा https://youtu.be/rQW_ZCuNsrE
रत्न धारण करूँ या कौन सा रत्न मुझे suit करेगा| ऐसा जातक जिसकी जन्मकुंडली में बुद्ध देवता शुभ किन्तु कमजोर होकर पड़े हों, पन्ना धारण कर सकता है। हालाँकि बुद्ध की अपनी को
ई धातु नहीं होती है इसलिए पन्ना रत्न को चांदी धातु में पहना जाता है। ऐसा करने का मुख्या कारण है की चन्द्रमा को माँ व् बुद्ध को माँ के गर्भ में पड़ा पुत्र मानते हैं, जहाँ बच्चा सबसे अधिक सुरक्षित होता है। कुछ
ज्योतिषी (Astrologer) ऐसा भी मानते हैं की यदि बुद्ध, वृहस्पति अथवा सूर्य या मंगल के नक्षत्र में हो और सूर्य मंगल या वृहस्पति शुभ फलकारक हों तो सोने में भी धारण किया जा सकता है। मुख्यतः पन्ना पांच रंगों में पा
या जाता है, तोते के पंख का रंग, पानी का रंग, सरेस के फूल का रंग, मोर के पंख जैसा और हल्का संदुल फूल जैसा रंग। इसका मूल्य व् गुणवत्ता रंग, रूप, चमक, वजन, पारदर्शिता के आधार पर निर्धारित की जाती है।यहां पर इस
बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि विभिन्न जातकों के लिए पन्ने के भिन्न भिन्न रंग उपयुक्त हो सकते हैं जैसे किसी को हल्के हरे रंग का पन्ना अच्छे फल देता है जबकि किसी अन्य को गहरे हरे रंग का पन्ना अच्छे फल देता है। इसलिए पन्ने के रंग का चुनाव केवल अपने ज्योतिषी के परामर्श अनुसार ही करना चाहिए तथा अपनी इच्छा से ही किसी भी रंग का पन्ना धारण नहीं कर लेना चाहिये क्योंकि ऐसा करने से ऐसा पन्ना लाभ की अपेक्षा हानि भी दे सकता है। रंग के साथ साथ अपने ज्योतिषी द्वारा सुझाये गये पन्ने के भार पर भी विशेष ध्यान दें तथा इस रत्न का उतना ही भार धारण करें जितना आपके ज्योतिषी के द्वारा बताया गया हो क्योंकि अपनी इच्छा से पन्ने का भार बदलने से कई बार यह रत्न आपको उचित लाभ नहीं दे पाता जबकि कई बार ऐसी स्थिति में आपका पन्ना आपको हानि भी पहुंचा सकता है।उदाहरण के लिए अपने ज्योतिषी द्वारा बताये गये पन्ने के भार से बहुत कम भार का पन्ना धारण करने से ऐसा पन्ना आपको बहुत कम लाभ दे सकता है अथवा किसी भी प्रकार का लाभ देने में अक्षम हो सकता है जबकि अपने ज्योतिषी द्वारा बताये गये पन्ने के धारण करने योग्य भार से बहुत अधिक भार का पन्ना धारण करने से यह रत्न आपको हानि भी पहुंचा सकता है जिसका कारण यह है कि बहुत अधिक भार का पन्ना आपके शरीर तथा आभामंडल में बुध की इतनी उर्जा
स्थानांतरित कर देता है जिसे झेलने तथा उपयोग करने में आपका शरीर और
आभामंडल दोनों ही सक्षम नहीं होते जिसके कारण ऐसी अतिरिक्त उर्जा अनियंत्रित होकर आपको हानि पहुंचा सकती है। इसलिए सदा अपने ज्योतिषी के द्वारा बताये गये भार के बराबर भार का पन्ना ही धारण करें क्योंकि एक अनुभवी ज्योतिषी तथा रत्न विशेषज्ञ को यह पता होता है कि आपकी कुंडली के अनुसार आपको पन्ना रत्न का कितना भार धारण करना चाहिये। अपने पन्ने के माध्यम से उत्तम फलों की किया जाता है तथा विशेष भिन्न-भिन्न लग्न कुंडलियों के उचित विश्लेशण के पश्चात् शुभ-अशुभ बुद्ध का निर्णय किया जाता है, बुद्ध की स्थिती का विश्लेषण किया जाता है जिसके बाद ही पन्ना धारण करने या न करने की सलाह दी जाती हे बुध बुद्धि, ज्ञान अक्लमंदी communication आदि का कारक है|
पीड़ित बुध कुंडली को किस तरह प्रतिकूल रूप से प्रभाव देने वाला अगर बुध बुद्धि का कारक है तो पन्ना तो हरेक को suit करना चाहिये ! मगर ऐसा नहीं है|
बुध ग्रह एक neutral, भावुक, हर्षित एवं सदाबहार ग्रह है| ये हमारे श्वास प्रश्वास सम्बन्धी system, nervous system, वाणी आदि का भी कारक है|
संस्कृत में intellect को बुद्धि से जाना जाता है और बुध बुद्धि शब्द से ही उत्पन्न है| बुध वैसे तो शुभ ग्रह माना जाता है पर यदि ये कुंडली में अशुभ या क्रूर ग्रहों के साथ युति करे तो ये भी अशुभ तथा malefic हो जाता है|जन्म कुंडली में शक्तिहीन बुध को सशक्त करने के लिए पन्ना रत्न (Emerald gemstone) धारण किया जाता है|ज्योतिष के अनुसार बुध का प्रत्येक कुंडली में विशेष महत्व है तथा किसी कुंडली में बुध का बल, स्वभाव और स्थिति कुंडली से मिलने वाले शुभ या अशुभ परिणामों पर बहुत प्रभाव डाल सकती है। बुध के बल के बारे में चर्चा करें तो विभिन्न कुंडली में बुध का बल भिन्न भिन्न होता है जैसे किसी कुंडली में बुध बलवान होते हैं तो किसी में निर्बल जबकि किसी अन्य कुंडली में बुध का बल सामान्य हो सकता है। किसी कुंडली में बुध के बल को निर्धारित करने के लिय बहुत से तथ्यों का पूर्ण निरीक्षण आवश्यक है हालांकि कुछ ज्योतिषी यह मानते हैं कि कुंडली में बुध की किसी राशि विशेष में स्थिति ही बुध के कुंडली में बल को निर्धारित करती है जबकि वास्तविकता में किसी भी ग्रह का किसी कुंडली में बल निर्धारित करने के लिए अनेक प्रकार के तथ्यों का अध्ययन करना आवश्यक है।कक विभिन्न कारणों के चलते यदि बुध किसी कुंडली में निर्बल रह जाते हैं तो ऐसी स्थिति में बुध उस कुंडली तथा जातक के लिए अपनी सामान्य और विशिष्ट विशेषताओं के साथ जुड़े फल देने में पूर्णतया सक्षम नहीं रह पाते जिसके कारण जातक को अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में कुंडली में निर्बल बुध को ज्योतिष के कुछ उपायों के माध्यम से अतिरिक्त उर्जा प्रदान की जाती है जिससे बुध कुंडली में बलवान हो जायें तथा जातक को लाभ प्राप्त हो सकें। बुध को किसी कुंडली में अतिरिक्त उर्जा प्रदान करने के उपायों में से उत्तम उपाय है बुध का रत्न पन्ना धारण करना जिसे धारण करने के पश्चात धारक को बुध के बलवान होने के कारण लाभ प्राप्त होने आरंभ हो जाते हैं। पन्ना रत्न बुध की उर्जा तरंगों को अपनी उपरी सतह से आकर्षित करके अपनी निचली सतह से धारक के शरीर में स्थानांतरित कर देता है जिसके चलते जातक के आभामंडल में बुध का प्रभाव पहले की तुलना में बलवान हो जाता है तथा इस प्रकार बुध अपना कार्य अधिक बलवान रूप से करना आरंभ कर देते हैं। यहां पर यह बात ध्यान देने योग्य है कि बुध का रत्न पन्ना किसी कुंडली में बुध को केवल अतिरिक्त बल प्रदान कर सकता है तथा पन्ना किसी कुंडली में बुध के शुभ या अशुभ स्वभाव पर कोई प्रभाव नहीं डालता। इस प्रकार यदि किसी कुंडली में बुध शुभ हैं कारक है तो पन्ना धारण करने से ऐसे शुभ बुध को अतिरिक्त बल प्राप्त हो जायेगा जिसके कारण जातक को बुध से प्राप्त होने वाले लाभ अधिक हो जायेंगें जबकि यही बुध यदि किसी जातक की कुंडली में अशुभ है तो बुध का रत्न धारण करने से ऐसे अशुभ बुध को और अधिक बल प्राप्त हो जायेगा जिसके चलते ऐसा अशुभ तथा अकारक बुध जातक को और भी अधिक हानि पहुंचा सकता है। इस लिए बुध का रत्न पन्ना केवल उन जातकों को पहनना चाहिये जिनकी कुंडली में बुध शुभ रूप से कार्य कर रहे हैं तथा ऐसे जातकों को बुध का रत्न कदापि नहीं धारण करना चाहिये जिनकी कुंडली में बुध अशुभ रूप से कार्य कर रहें हैं। अशुभ या पीड़ित बुध जातक को स्मृति हानि (memory loss), हकलाना, दिमागी अस्थिरता तथा अनिद्रा रोग आदि देता है| इस तरह का बुध मानसिक शक्ति को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है|शारीरिक विकारों में अशुभ या पीड़ित बुध दीर्घकालीन पेचिश (chronic dysentery), अतिसार (diarrhoea), पेट के व्रण, ह्रदय रोग, भय, विक्षिप्त या पागलपन तक दे सकता हैख़ास तौर से जो लोग व्यापार में हैं, उनके लिए तो बुध का शुभ और अनुकूल होना अवश्यम्भावी है| और अगर बुध की कुंडली में ऐसी स्थिति नहीं है तो अच्छी quality का पन्ना (Emerald gemstone) धारण कर इसे सशक्त किया जा सकता है| पन्ना रत्न (Emerald gemstone) धारण बुद्धि और दिमागी ताकत को बढ़ा कर
दिमागी अस्थिरता दूर करने में सक्षम होता है|पन्ना रत्न धारण अच्छी
communication skills, अच्छा स्वास्थ्य तथा व्यापार के लिए अति उत्तम
होता है| बाकी सब रत्नों की तरह से पन्ना भी कुंडली के अति सूक्ष्म
निरीक्षण तथा विश्लेषण के बाद ही धारण किया जाना चाहिएमैं स्वयं एक रत्न विशेषज्ञ
(Gemologist) एवं ज्योतिषी हूँ, इसलिये कोई भी रत्न निर्धारण से पूर्व बड़ी ही बारीकी और गहन विश्लेषण के बाद ही रत्नों को निर्धारित करता हूँ|उच्च कोटि का पन्ना जाम्बिया तथा स्कॉट्लैंड की खानों से निकला जाता है !जहां ये कई अशुद्धियों के साथ होते हैं। खानों से निकाल कर सबसे पहले उनकी अशुद्धियां दूर की जाती है। इसके बाद इन्हें विभिन्न आकार में तराश कर बाजार में भेजा जाता है। वर्तमान में कोलम्बिया की खानों में सबसे अच्छा panna पाया जाता है। इसके बाद रूस और ब्राजील में मिलने वाले पन्ने सबसे बेहतर माने जाते हैं। मिश्र, नार्वे, भारत, इटली, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका और आस्ट्रिया में भी पन्ने की खाने हैं।
भारत में यह मुख्यत: दक्षिण महानदी, हिमालय, सोमनदी व गिरनार में पाया जाता है। इसका रंग हलके तोतिये से लेकर गाड़े हरे रंग तक हो सकता है ! असली पन्ने में काले रंग के हलके रेशे होते हपन्ना ग्रेनाइट, पेग्मेटाइट व चूने के पत्थरों के मिश्रण से बनता है। इसका रासायनिक फार्मुला Be3Al2(SiO3)6 होता है। इसकी कठोरता 7.75 होती है और आपेक्षिक घनत्व 2.69 से 2.80 तक होता है। यह प्रकाश के परावर्तन की भी क्षमता रखता है इसकी परावर्तन क्षमता 1.57 से 1.58 के बीच होती है। ये एक पारदर्शक रत्न हैैयदि कुंडली में बुध ग्रह शुभ प्रभाव में हो तो पन्ना अवश्य धारण करनारे रंग के इस चमकीले रत्न का गुणगान सदियों से होता आ रहा है। इसे मरकत मणि, हरितमणि, एमराल्ड, पांचू आदि नामों से भी जाना जाता है। गरुड़ पुराण में इसके गुणों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई है।
पन्ना धारण करने से दिमाग की कार्य क्षमता तीव्र हो जाती है और जातक पढ़ाई , लिखाई, व्यापार जैसे कार्यो में सफलता प्राप्त करता है! विधार्थियों को अपनी कुंडली का निरिक्षण किसी अच्छे ज्योतिषी से करवाकर पन्ना अवश्य धारण करना चाहिए क्योकि हमारे शैक्षिक जीवन में बुध ग्रह की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है ! अच्छी शिक्षा बुध की कार्यकुशलता पर निर्भर है! यदि आप एक व्यापारी है और अपने व्यापार में उन्नति चाहते है तो आप पन्ना धारण कर सकते है! हिसाब किताब के कामो से जुड़े जातको को भी पन्ना अवश्य धारण करना चाहिए क्योकि एक अच्छे गणितज्ञ की योग्यता बुध के बल पर निर्भर करती है! अभिनय और फ़िल्मी क्षेत्र से जुड़े जातको को भी पन्ना धारण करना चाहिए क्योकि बुध ग्रह इन क्षेत्रो से जुड़े जातको के जीवन में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है!जिन लोगों का हाजमा खराब रहता हो, उन्हें पन्ना अवश्य धारण करना चाहिए।
गर्भवती महिलाओं को पन्ना धारण करने से अधिक लाभ मिलता है।
जो लोग दमा रोग से पीड़ित है, उन्हें पन्ना रत्न पहनने से लाभ होता है
पन्ना पहनने से पौरूष शक्ति में वृद्धि होती है एंव स्वास्थ्य उत्तम होता है।पुराने समय में मिस्र, ऑस्ट्रिया और अफगानिस्तान में पन्ना रत्न के लिए खनन का कार्य होता था। एक बार जब स्पेनिश लोग दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में पहुंचे तो वो सुंदर एवं बड़े आकार के पन्ना रत्न को देखकर हैरान हुए हैं, क्योंकि उन्होंने पहले इस तरह का रत्न नहीं देखा था। उन्होंने इस खूबसूरत रत्न के स्रोत का पता लगाने के लिए बहुत वर्ष व्यतीत किए। अंत स्पेनिश नागरिकों ने पन्ना के स्रोत का पता लगा लिया, आज हम उसको कोलंबिया के रूप में जानते हैं, जिसको सोमोंडोको के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ होता है कि हरे रत्नों का भगवान। पन्ना बहुत नाजुक रत्न है, इसलिए इसको मजबूती देने के लिए कुछ अन्य सामग्री को इसमें मिलाया जाता था। हालांकि, इसके बावजूद भी इस रत्न को आकार देना आसान कार्य नहीं है। इसकी कटिंग करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है।रत्न धारण करने के पहले कुंडली दिखाना जरूरी है। मित्रों किसी अच्छे विद्वान रतन एक्सपर्ट ज्योतिषी को कुंडली दिखाकर ही कोई रत्न पहने नोट-पन्ना रत्न किसी क्वालीफाईड ज्योतिषीय की देख-रेख में ही पहनना चाहिए न कि किसी झोला छाप ज्योतिषी या पण्डित की सलाह पर। क्योंकि रत्न एक विज्ञान है आचार्य राजेश 07597718725-09414481324
आचार्य राजेश (ज्योतिष,वास्तु , रत्न , तंत्र, और यन्त्र विशेषज्ञ ) जन्म कुंडली के द्वारा , विद्या, कारोबार, विवाह, संतान सुख, विदेश-यात्रा, लाभ-हानि, गृह-क्लेश , गुप्त- शत्रु , कर्ज से मुक्ति, सामाजिक, आर्थिक, राजनितिक ,पारिवारिक विषयों पर वैदिक व लाल किताबकिताब के उपाय ओर और महाकाली के आशीर्वाद से प्राप्त करें07597718725-०9414481324 नोट रत्नों का हमारा wholesale का कारोबार है असली और लैव टैस्ट रत्न भी मंगवा सकते है
शनिवार, 24 फ़रवरी 2018
पन्ना रत्न Emerald Gemstone
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
महाविद्या तारा और गुरु-मंगल: मोक्ष का महाद्वार,,,,,,,,,,,............,. गई
महाविद्या तारा और गुरु-मंगल: मोक्ष का महाद्वार,,,,,,,,,,,............,. गुरु और मंगल की युति को केवल ज्योतिषीय योग मानना एक भूल होगी। दार्श...
-
https://youtu.be/hb9Ouf_rST4 मित्रों आज बात करेंगे बुध और शनि की युति जब एक ही भाव में एक साथ हो या किसी भी तरह की युति बन रही है, तो कल क्य...
-
लक्ष्मी योग शुभ ग्रह बुध और शुक्र की युति से बनने वाला योग है।बुध बुद्धि-विवेक, हास्य का कारक है तो शुक्र सौंदर्य, भोग विलास कारक है।अब ये द...
-
जब किसी के जीवन में अचानक परेशानियां आने लगे, कोई काम होते-होते रूक जाए। लगातार कोई न कोई संकट, बीमारी बनी रहे तो समझना चाहिए कि उसकी कुंडली...
-
दशम भाव ज्योतिष भाव कुडंली का सबसे सक्रिय भाव है| इसे कर्म भाव से जाना जाता है क्यूंकि ये भाव हमारे समस्त कर्मों का भाव है| जीवन में हम सब क...
-
https://youtu.be/I6Yabw27fJ0 मंगल और राहूजब राहु और मंगल एक ही भाव में युति बनाते हैं, तो वह मंगल राहु अंगारक योग कहलाता है। मंगल ऊर्जा का स...
-
मालव्य योग को यदि लक्ष्मी योगों का शिरोमणी कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं। मालव्य योग की प्रशंसा सभी ज्योतिष ग्रन्थों में की गई है। यह योग शुक्...
-
https://youtu.be/9VwaX00qRcw ये सच है कि हर रत्न इस धरती पर मौजूद हर व्यक्ति को शोभा नहीं देता है. इसे पहनने के लिए ज्योतिष की सलाह आवश्यक ह...
-
-
आचार्य राजेश ईस बार मलमास 15 दिसंबर से आरंभ हो रहा है जो 14 जनवरी 2018तक रहेगा। मलमास के चलते दिसंबर के महीने में अब केवल 5 दिन और विवाह मुह...
-
मित्रों आज वात करते हैं फिरोजा रतन की ग्रहों के प्रभाव को वल देने के लिए या फिर उन्हें मजबूती प्रदान करने के लिए ज्योतिष विज्ञान द्वारा विभि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें